पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने सुनील चंद्रवंशी के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना
करपी,अरवल: पूर्व सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने गोली से मारे गए भाकपा माले नेता सुनील चंद्रवंशी के स्वजनो से मिल सांत्वना दिया। उन्होंने कहा की हत्या किसी का भी हो हत्या ही होता है।किसी भी सूरत में हत्या जैसी घटना निंदनीय है। सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना का कोई स्थान नही है। सुशासन की सरकार में हत्यारा कोई भी हो वह पुलिस की गिरफ्त में आएगी ही। इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व सांसद ने कहा की यह एक गरीब परिवार से आते थे। नियमानुसार इनके स्वजनो को आर्थिक मुवावजा दिलवाया जायेगा। पूर्व सांसद के साथ जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,अमित चंद्रवंशी समेत अन्य नाता लोग शामिल थे।
उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी इस हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है हत्या किसी भी दल के व्यक्ति की हो। हत्या हत्या होती है।हत्या करने वाले व्यक्ति बक्शे नही जायेंगे । उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल लोगो की अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि इस दुखद घड़ी में मुझसे जितना संभव हो सकेगा उनके स्वजनो को मदद करूंगा।
ऋतुमति अभियान के तहत सेनेटरी पैड का किया गया वितरण
अरवल –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अरवल के छात्रा कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट फॉर सेवा के ऋतुमति अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर चाय में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया,साथ ही स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े जानकारी साझा की, महिला सशक्तिकरण के बारे में जिला संयोजक अमर कीर्ति ने बताया की जब तक हम अपने समाज के सभी महिला को पूरी तरह से सशक्त ना कर ले तब तक हमारे इस सुंदर भारत का विकाश होना बहुत मुस्किल है!
देश को पूरी तरह से विकसित बनाने तथा विकास के लक्ष्य को पाने के लिये महिला का पूरी तरह से सशक्त होना बहुत जरुरी है! साथ ही छात्रा कार्यकर्ता पूजा कुमारी ने महिला स्वास्थ्य से जुड़ी विस्तृत जानकारी दि, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव मिश्रा, प्रोजेक्ट परी किट कंपनी एसपी ट्रेडर्स के कर्मचारी , पूजा कुमारी, श्रुति कुमारी ,गीता कुमारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सुनील राम की हत्या की जिम्मेवारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने ली
करपी,अरवल : भाकपा माले नेता सुनील राम की हत्या की जिम्मेवारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने ली है। उत्तरी एरिया कोर कमेटी के द्वारा जारी पर्चा में कहा गया है कि सुनील राम पर करवाई अपराधिक, गुंडा तत्व के द्वारा नहीं की गई है। यह कारवाई माओवादी पार्टी संगठन के द्वारा किया गया है। सुनील राम उर्फ दिनकर पुलिस की मुखबिरी कर रहा था। इमामगंज लोदीपुर गांव में लालदेव महतो के खलिहान से सात हथियार पकड़वाकर पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया था।
सुनील राम ने पार्टी फंड का 32 लाख रुपये अपना निजी संपत्ति बनाने में खर्च किया है। पार्टी द्वारा जप्त जमीन को गदोपुर समेत कई गांव में पैसा लेकर बेचने का काम किया था और पार्टी का हथियार गुंडा, चोर, दलालों को देखकर संगठन को बर्बाद करने का काम किया। पार्टी ने इन्हें सरेंडर करने को कहा था, लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद पार्टी ने करवाई की और हत्या की गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट