अरवल – बिहार राज खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन अरवल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल आफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया विद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 14 के संजय राय और चाणक्य धीर, 100 मीटर के दौड़ में अंकित कुमार अंडर 17 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर के दौड़ में अंडर 17 के सनी कुमार तृतीय स्थान, गोला फेंक में अंडर 12 के आनंद कुमार तृतीय स्थान योग में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष कुमार अंडर 14 श्रीधर कुमार अंडर 17 वैष्णवी कुमारी अंडर 14, कुश्ती में दीपक कुमार अंडर 14 द्वितीय स्थान, प्राप्त किया है।
विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा कर विद्यालय के साथ-साथ अपने नाम को रोशन कर रहे हैं इन्होंने कहा कि सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्रा खिलाड़ियों को विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा ताकि आने वाले समय में खेल के महत्व को भी छात्र-छात्राओं के अंदर भावना जागृत हो सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट