अरवल – टेंपो सवार रामप्रवेश सिंह के झोले से रुपए और गहने चुराने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को अरवल पुलिस में गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को तितरा गांव रामपुर चौरम थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश सिंह करीब 10:30 बजे बैंक ऑफ़ इंडिया से पच्चास निकाल कर एक झोला में रखकर अपने घर जा रहे थे जी टेंपो से घर जा रहे थे इस टेंपो में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जहानाबाद मोड़ के पास झोला काटकर पच्चास हजार रुपया एवं दो पासबुक निकाल लिया गया।
इस संबंध में अरवल थाना में 5 सितंबर को धारा 303-2 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई। अभी युक्त की गिरफ्तारी एवं बेहतर अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक अरवल राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल क्रीटीकमल के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए 6 घंटे के अंदर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अन्य कांडों में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि 24 जून को मिथिलेश कुमार ग्राम सकरी थाना जिला अरवल बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसा निकाल कर जा रहे थे तो उनका पीछा कर प्रसाद इंग्लिश उनके मकान के सामने से मोटरसाइकिल में रखा पैसा चोरी कर लिया था।
इस संदर्भ में अरवल थाना कांड संख्या 242-2 4 दर्ज किया गया था पूर्व के अन्य कांड जो अरवल थाना में दर्ज है उसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुड्डू तिवारी पिता स्वर्गीय गुलाब तिवारी ग्राम बभन गांव थाना किशनगढ़ जिला भोजपुर के रूप में पहचान की गई है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 38380 रुपया नगद के साथ साथ 90 ग्राम ज्वैलरी इसमें चार सोने की अंगूठी दो सोने की चेन एक ब्रेसलेट एक जोड़ा लाल रंग का पोला भी बरामद किया गया है इसके अलावा एक मोबाइल एक सफारी बैग के साथ-साथ घटना के समय उपयुक्त वस्त्र को भी बरामद किया गया है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा बताया गया कि तिवारी ग्रुप बिहार के कई जिलों में सक्रिय है इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जाएगा।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट