वार्ता के बाद दुकानदारों ने दुकान खोलने का लिया निर्णय
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट बाजार के सब्जी विक्रेताओं ने दो दिन बाजार बंद रखने के बाद रविवार को दुकाने खोल दी।सब्जी विक्रेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा से वार्ता के उपरांत दुकान खोलने का निर्णय लिया।
जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा। जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तब तक सब्जी विक्रेताओं से चुंगी की वसूली नहीं की जाएगी। चुंगी वसूली के विरोध में दुकानदार दो दिनों से अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल चुंगी वसूली रोकी गई है। डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता के उपरांत इस संबंध में निर्णय लिए जाने के बाद आगे यथोचित कार्रवाई की जाएगी। बताते चले की कई वर्षोंसे बाजार की बंदोबस्ती नहीं हुई थी ।
महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता और नेता हर बूथ पर करेंगे बैठक – जितेंद्र यादव
अरवल : भाकपा माले जिला कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, राजद के महासचिव रामेश्वर चौधरी, घनश्याम वर्मा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव, अर्जुन यादव कांग्रेस उपाध्यक्ष निशार अख्तर और प्रोफेसर मदन यादव सी पी आई नेता कॉम दीना बाबू और जेएनयू के रहे छात्र नेता कॉम रत्नेश कुमार भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव,रामकुमार सिन्हा, गोपाल सिंह, अशोक यादव, खभैनी पंचायत के पूर्व मुखिया कॉम विजय पासवान, पंचायत समिति सदस्य कॉमरेड राजदेव चंद्रवंशी और भाकपा माले करपी प्रखंड सचिव कॉमरेड मिथलेश यादव सी पी एम नेता कॉम उमेश ठाकुर सहित महागठबंधन के दर्जनों नेता कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे।
बैठक में शामिल नेताओं ने कहा की जहानाबाद के हर बूथ से लिड दिलाने के लिए सभी नेता और कार्यकर्ता को पूरी ताकत झोंक देगा इसकी तैयारी को लेकर महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता को लग जाना है। सभी कार्यकर्ता नेता गांव में रहकर महागठबंधन उम्मीदवार का जीत सुनिश्चित करना होगा। भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भाजपा सरकार संविधान लोकतंत्र और आजादी खत्म करना चाह रही है। आज मोदी जी गारंटी देते हुए घूम रहे हैं और गारंटी मे रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ खेती पर बात नहीं करते हैं।
ओ केवल पांच किलो अनाज और झोला दिखाते हैं। लेकिन आज देश का दुर्भाग्य है की देश बिक रहा है मणिपुर जल रहा है देश की पहलवान बेटियां सड़क आंदोलन कर रही है लेकिन मोदी जी चुप हैं। संसद के अंदर हिट एंड रन जैसा काला कानून बनाया जा रहा है और तो और देश के विपक्षी नेताओं के घर ई डी और सी बी आई का छापा पड़ रहा है और जेल में डाला जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए सबसे घातक है। इस चुनाव में देश की जनता एनडीए गठबंधन को शिकस्त देने के लिए कमर कस लिया है और मुहतोड़ जवाब देगी।
जिले के विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन
करपी,अरवल :करपी एवं बंसी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन कर प्रथम से तीन स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया।प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम से लेकर पांचवी क्लास तक के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम का उद्घाटन बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने किया।
क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि महेंद्र प्रसाद देहाती के द्वारा मतदाता जागरूकता एवं बच्चों से संबंधित मगही भाषा में कविता प्रस्तुत की गई जिसे सुनकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई ।बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने विद्यालय परिसर से प्लास्टिक चुनकर विनष्ट किया तथा वृक्षारोपण भी किया गया। बंसी थाना अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।
पढ़ाई में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कृत करने से इन बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा जागेगी। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे मासूम होते हैं। भविष्य का निंव छोटे बच्चों में प्राथमिक विद्यालय से ही पड़ता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। जरूरत इस बात की होती है कि इन्हें मंच प्रदान किया जाए। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा कुमारी ने संबोधित करती हुए कहीं की ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने वाले इन बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।विद्यालय में परीक्षा के मूल्यांकन के बाद प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम वर्ग में सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की, हिमांशु कुमार द्वितीय तथा रोशनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। द्वितीय वर्ग में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। तृतीय वर्ग में अनुराधा कुमारी प्रथम धीरज कुमार द्वितीय तथा स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। चतुर्थ वर्ग में अर्चना कुमारी प्रथम ,मुन्ना कुमार द्वितीय तथा पंकज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंचम वर्ग में रोशन कुमार प्रथम, दिव्या भारती तथा आकांक्षा कुमारी ने द्वितीय तथा सलोनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। इसके अतिरिक्त दौड़ एवम संगीत प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया।दीक्षांत समारोह का संचालन पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्रा ने किया।
वही तेरा तकिया प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह का उद्घाटन जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों एवम अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। आप सभी किसी भी परिस्थिति को झेलते हुए बच्चो को जरूर पढ़ाए। केवल शिक्षित करना ही नही बल्कि शिक्षित कर एक योग्य नागरिक अपने बच्चो को बनाए। आप छात्र भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पढ़ाई करे।
सरकार के द्वारा आप लोगो के लिय पुस्तक, पोशाक के साथ भोजन भी दिया जा रहा है। आपका काम केवल पढ़ना एवम घरेलू काम में माता पिता का सहयोग करना है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र महापर्व में आप मतदान जरूर करे। आपका एक मत देश का भविष्य तय करता है। एक जून को इस क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। आप लोग अपना बहुमूल्य वोट जरूर दे। किसी के बहकावे में न आकर आप अपना मत का प्रयोग करे।
आरएसएस का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग संपन्न
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय मेहंदिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से चल रहा सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन अरवल जिला कार्यवाह राकेश कुमार की मौजूदगी में रविवार को हुआ। मौके पर राकेश कुमार ने कहा कि इन सात दिनों में सभी स्वयंसेवकों ने जो भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन स्मृतियों को संजोकर इसका सदुपयोग समाज के बीच करना है।
इससे समाज हित में कार्य करना ताकि सबसे अलग दिखे। संघ के स्वयंसेवक सदैव जागृत अवस्था में रहते हैं और यही संघ का ध्येय भी है इसलिए समझ में कुछ अलग करने के लिए एक संकल्प लेकर अपने-अपने घर जाना है। रविवार को आरएसएस के शिविर समापन पर जिला कार्यवाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के प्रति सदा सकारात्मक सोच रखता है। पूरी दुनिया के लोग हिंदुत्व की ओर आकृष्ट हो रहे हैं और हिंदू के मूल को स्वीकार कर रहे हैं। हिंदू का मतलब हीनता से दूर रहने वाला हिंदू समाज ही है जो अपने संस्कृति को हमेशा संजोकर रखना है।
संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने कहा था कि स्वयंसेवक एक बीज की तरह होते हैं जिस तरह से एक बीज को वृक्ष बनने के लिए स्व के अस्तित्व को समाप्त करना पड़ता है इस तरह स्वयंसेवक संपूर्ण समाज का चिंतन करता है और अपनी कर्मठता, अनुशासन व सकारात्मक सोच से एक नए समाज का निर्माण करता है। मौके पर जिला प्रचारक सौरभ कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है ताकि वह स्वयं की इच्छा से बिना किसी भेदभाव से एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके।
संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग का कार्यक्रम 6 अप्रैल की संध्या से शुरू हुआ था। इसमें प्रतिदिन प्रक्षिक्षण वर्ग में प्रार्थना के बाद शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, खेल, बौद्धिक के साथ-साथ स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व, कृतित्व, नेतृत्व, समझदारी, समर्पण व देशभक्ति की भावना की बात बताई गयी। प्रशिक्षण वर्ग में जिला सेवा प्रमुख अजय कुमार, इंजीनियर संजय कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, संजीव कुमार, कुंदन पाठक सहित दर्जनों प्रमुख लोगों ने स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। अंत में सह कार्यवाह राकेश जी ने सभी के प्रति आभार जताया एवं दीक्षांत के बाद वर्ग संपन्न किया गया।
दीक्षान्त समारोह से निखरेगी बच्चों की प्रतिभा – थानाध्यक्ष
करपी,अरवल – करपी एवं सोनभद्र बंसी सूर्यपुर प्रखंडों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम से लेकर पांचवी क्लास तक के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भी प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर प्राथमिक विद्यालय में इस मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने किया। क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि महेंद्र प्रसाद देहाती के द्वारा मतदाता जागरूकता एवं बच्चों से संबंधित मगही भाषा में कविता प्रस्तुत की गई जिसे सुनकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई।
बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने विद्यालय परिसर से प्लास्टिक चुनकर विनष्ट किया तथा वृक्षारोपण भी किया गया। बंसी थाना अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है ।पढ़ाई में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कृत करने से इन बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा जागेगी। इन्होंने कहा कि छोटे बच्चे मासूम होते हैं। भविष्य का निंव छोटे बच्चों में प्राथमिक विद्यालय से ही पड़ता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। जरूरत इस बात की होती है कि इन्हें मंच प्रदान किया जाए। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा कुमारी ने संबोधित करती हुए कहीं की ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने वाले इन बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।विद्यालय में परीक्षा के मूल्यांकन के बाद प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।प्रथम वर्ग में सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की, हिमांशु कुमार द्वितीय तथा रोशनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। द्वितीय वर्ग में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। तृतीय वर्ग में अनुराधा कुमारी प्रथम धीरज कुमार द्वितीय तथा स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। चतुर्थ वर्ग में अर्चना कुमारी प्रथम ,मुन्ना कुमार द्वितीय तथा पंकज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पंचम वर्ग में रोशन कुमार प्रथम, दिव्या भारती तथा आकांक्षा कुमारी ने द्वितीय तथा सलोनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में मुन्ना कुमार प्रथम धीरज कुमार द्वितीय तथा पंकज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में अर्चना कुमारी प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय तथा स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। संगीत में आकांक्षा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षाविद राजीव रंजन, विकास कुमार, प्रसिद्ध कवि महेंद्र प्रसाद देहाती समेत पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। आयोजित दीक्षांत समारोह का संचालन पत्रकार सह पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्रा ने किया। इस मौके पर शिक्षिका ममता सिन्हा, निर्मल चंद्र, चंदन कुमार समेत कई गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट