थानाध्यक्ष व सीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं अंचलाधिकारी ऋतिका कृष्णा ने सोमवार को थानाक्षेत्र के कोदमरई एवं पैनाठी महादलित टोला में चौपाल आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया और मतदाताओं को 1 जून को वोट देने हेतु जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से निर्भीक होकर 1 जून को मतदान जरूर करने का आह्वान किया जिससे प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का इस बार एक नया कीर्तिमान बने।
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कमजोर वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं को समझाते हुए कहा कि एक जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय है। सबसे पहले हमें मतदान करना है और किसी प्रलोभन में पड़ने के बजाय स्वेच्छा से मतदान करना है। अगर कोई मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना दें। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लोग बेखौफ होकर मतदान करने पहुंचे। इस मौके पर एएसआई चंद्रदेव महतो,राजस्व कर्मचारी राजाधिराज विष्णु भी मौजूद थे।
बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव के तहत जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 1 जून को मतदान होना है। 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी किया जा रहा है। ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके और लोग बढ़ चढ़कर इस चुनाव के महापर्व में भाग ले सके।
शैक्षणिक परिभ्रमण पर बोधगया व रबर डैम गया गए प्लस टू उच्च विद्यालय के 90 छात्र
कुर्था,अरवल। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था के 90 विद्यार्थी सोमवार को अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ रबर डैम गया एवं बोधगया पर्यटन स्थल को देखने हेतु बस से शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना हुए। प्लस टू उच्च विद्यालय कैंपस से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष कुमार अरुण की मौजूदगी में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस संबंध में प्रधानाचार्य सुभाष कुमार अरुण ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पठन-पाठन के साथ-साथ पर्यटन स्थल की जानकारी भी आवश्यक है। इसी को लेकर विद्यार्थियों को भ्रमण पर ले जाया जा रहा है। बच्चों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था भी विद्यालय प्रशासन द्वारा की जायेगी। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार अरुण, शिक्षक संजन शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा सहित विद्यालय के ग्यारह शिक्षक एवं शिक्षिका भी बच्चों के साथ गए हैं।
महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव को विजयी बनाने को अपनी पूरी ताकत को झोंक दे भाकपा माले कार्यकर्ता : महानंद सिंह
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित श्यामबिहारी सिन्हा उत्सव पैलेस कुर्था में आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव को विजयी बनाने हेतु चुनाव की बेहतर तैयारी के लिए भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेशन में भाकपा माले के स्थानीय नेताओं समेत जिला स्तरीय नेताओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्था प्रखंड सचिव कॉमरेड अवधेश यादव ने की। कन्वेशन को संबोधित करते हुए अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नही है।
देश एक तानाशाही के संकट के दौर से गुजर रहा है। भाजपा और नरेंद्र मोदी संविधान को बदलने की पूरी तरह तैयारी कर चुके हैं उन्होंने कहा की संविधान में समानता, धर्मनिरपेक्ष, आरक्षण है जो आरएसएस को कबूल नही है। इसलिए संविधान को बदलना चाहते हैं। इस चुनाव में लोकतंत्र और संविधान के बचाने की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि प्रथम तीन चरण का वोटिंग का दर कम होना यह दर्शाता है कि लोगों की सरकार से नाराजगी है इसलिए भाजपा घबड़ाई हुई है और प्रधानमंत्री साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का बयान दे रहें हैं।
इसलिए लोकतंत्र- संविधान बचाने का जिम्मेदारी गठबंधन के एक एक कार्यकर्ता, जनता की है उन्होंने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव को विजयी बनाने को अपनी पूरी ताकत को झोंक देने का आहवान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि अपने गांव में रहने वाले कार्यकर्ता को अपना गांव के अलावे बगल के दो गांव में जाकर प्रचार-प्रसार करने का कार्यभार लेना चाहिए। छोटी-मोटी अंतर्विरोधों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ कर चुनाव को जीत तक पहुंचना है।
किसी भी लोकतंत्र पसन्द, प्रगतिशील, समाजवादी एवं कम्युनिस्ट विचारधारा वाले लोगों की जिम्मेदारी है कि फासीवादी भाजपा की मोदी सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए दो सप्ताह तक मेहनत करने की जरूरत है। इस मौके पर भाकपा माले जिला सचिव कॉ. जितेन्द्र यादव,कुर्था प्रखंड सचिव अवधेश यादव,जिलापरिषद सदस्य सह भाकपा माले नेता महेश यादव,जिला कमिटी सदस्य राजेश्वरी यादव,करपी व वंशी प्रखंड सचिव मिथलेश यादव,दीपक कुमार,महेंद्र गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष ने किया बैंको का निरीक्षण
कुर्था,अरवल। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सोमवार की दोपहर कुर्था थानाक्षेत्र स्थित बैंकों का औचक निरीक्षण कर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने स्टेट बैंक,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक,पंजाब नेशनल बैंक आदि में प्रवेश किया और लोगों की जांच-पड़ताल की।
इस दौरान बैंकों में बिना काम के घूम रहे लोगों से पूछताछ की एवं लोगों से बैंक में आने का कारण पूछा और चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं खाताधारकों को अंजान लोगों से सचेत रहने की सलाह दी। इसके बाद बैंक में नियुक्त गार्डों को हिदायत दिया कि बिना काम के घूम रहे ऐसे लोगों पर वह अपनी नजर रखें और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए।जांच के दौरान थानाध्यक्ष ने सुरक्षा गार्ड को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बीडीओ ने गांवों में डोर टू डोर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
कुर्था,अरवल। सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने अन्य अधिकारियों के साथ अहले सुबह ही प्रखंड क्षेत्र स्थित ढोन्ढ़रा, पैनाठी, गंगापुर, मुसाढ़ी सहित अन्य गांव पहुंचे। जहाँ डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर मतदान के लिए प्रेरित किया एवं मतदाता जागरूकता नारा ‘एक दो एक दो एक जून को वोट दो,कुर्था ने ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है,सब काम छोड़कर एक जून को वोट कर,पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे बीडीओ डॉ जियाउल हक को स्वयं लगाते देख कई ग्रामीण आकर्षित होकर साथ साथ पूरे गांव में घूमने लगे और पीछे पीछे वे भी नारे लगाने लगे।
इस मौके पर ग्रामीणों को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी अमर नाथ,सीडीपीओ शिप्रा वर्मा,बीएओ सूर्य प्रसाद,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी,विकास मित्र एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
सोना ब्यापारी से बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा लूटी बाईक
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र के ढोन्ढ़रा पुल के पास तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा सोना व्यापारी से पिस्टल का भय दिखाकर बाईक लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था निवासी मनोज स्वर्णकार मोतेपुर बाजार में सोने चांदी का दुकान खोले हुए हैं।
सोमवार को संध्या साढ़े छह बजे वे दुकान बंद कर कुर्था स्थित घर पर बाईक से आ रहे थे कि इसी बीच जैसे ही ढोन्ढ़रा मोड़ के पास पहुंचे की पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक दिया और पिस्टल सटाकर उनकी ग्लैमर बाईक एवं झोला जिसमें खाने पीने का सामान था वह लूट कर चलते बने।
इसके बाद पीड़ित ने कुर्था पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा जैसे ही सूचना दी गई वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी वगैरह की जांच में जुटी हुई है अनुसंधान कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रपोर्ट