अरवल – जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेशानुसार आज एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम द्वारा समाहरणालय परिसर में आपदा से निपटने हेतु बचाव, राहत और पुनर्वास से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सर्वप्रथम एनडीआरएफ टीम द्वारा सीपीआर देने का तरीका, हृदय गति को पहचानने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही किसी भी दुर्घटना के कारण शरीर से रक्त के बहाव को रोकने के तरीके भी बताया गया। प्रशिक्षण के क्रम में आपदाओं के प्रकार, जोखिम मूल्यांकन, प्रारंभिक प्रतिक्रिया, और बचाव के बुनियादी सिद्धांत शामिल हैं।
उन्नत आपदा से संबंधित संरचनात्मक खोज और बचाव, चिकित्सा प्रथम प्रतिक्रिया, बाढ़ बचाव, गहरी गोताखोरी, भूस्खलन बचाव, और रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों से निपटना शामिल हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद करना और जान-माल की हानि को कम करना है। इसी क्रम में 17 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय, फखरपुर, अरवल एवं 18 अप्रैल को राजकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज, धमौल, कुर्था में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मौके पर प्रभारी आपदा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी. एस., जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट