जिला खनन कार्यों का किया गया समीक्षा
अरवल -जिलापदधिकारी अरवल के मार्गदर्शन में जिला खनन कार्यालय, अरवल द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में राजस्व संग्रहण से संबंधित उपलब्धियां समाहर्त्ता अरवल के मार्गदर्शन में जिला खनन कार्यालय, अरवल द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्धारित वार्षिक राजस्व संग्रहरण लक्ष्य 6271.65 लाख के विरूद्ध 6856.36 लाख अर्थात लक्ष्य के विरुद्ध 109.32 प्रतिशत की वसूली की गई है। जिला खनन कार्यालय, अरवल द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में विभिन्न मदों यथा बालू, ईट, कार्य विभाग, दण्ड में से वसूली की गई। जिला खनन कार्यालय, अरवल द्वारा बंदोबस्त बालूघाटों का निर्धारित लक्ष्य 4887.56 लाख के विरूद्ध 5441.92 लाख की वसूली की गई।
जिलान्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में व्यवहृत लघु खनिज के वावत् मालिकाना फीस तथा रालॅल्टी मद से कटौतीकृत राशि में निर्धारित लक्ष्य 591.80 लाख के विरूद्ध 923.81 लाख की खनन शीर्ष में जमा किया गया है। जिला में सोन तथा पुनपुन नदी के अबंदोबस्त बालूघाटों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारियों, जिला खनन कार्यालय, अरवल तथा स्थानीय स्तर पर थाना द्वारा लगातार छामेमारी कर अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध 741 छापेमारी करते हुए 234 वाहनों को जप्त कर, संबंधित वाहनों स्वामी से 409.02 लाख की वसूली की गई है।
संघन छापेमारी से जिले में अवैध खनन एवं परिवहन में गिरावट दर्ज किया गया है।जिलान्तर्गत बंदोबस्तधारी तथा अन्य से नियमानुसार जिला खनिज फाउण्डेशन निधि मद में कटौती की गई राशि से जन कल्याणकारी योजना यथा कस्तुरवां गांधी बालिका विद्यालय से संबंधित विद्यालय में बेंच डेस्क, एक सरकारी स्कूल को मॉडल बनाना, एक आंगनवाड़ी केन्द्र को मॉडल बनाना, सदर अस्पताल में आर ओ सिस्टम लगाना तथा 80 चापकल स्थापित करने से संबंधित योजना स्वीकृत तथा कार्यान्वयन किया जा रहा है। उक्त योजना में लगभग 187.00 लाख रूपये व्यय करने हेतु समाहर्त्ता-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउण्डेशन, अरवल द्वारा स्वीकृत किया गया है।
कुर्था पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था थाना की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में छापेमारी अभियान चलाकर दो शराब विक्रेता एवं दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार चिरारी बिघा गांव एवं आजाद बिघा गांव में 28 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई थी जिसमें मंगलवार को एक युवक जमुना मांझी को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं आजादबीघा गांव निवासी कमलेश मांझी फरार हो गया था जिसे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दो व्यक्ति कुर्था बाजार निवासी राजेश चौधरी एवं कुर्था बाला पर निवासी धुरी मांझी के ऊपर न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बुधवार को सभी को जेल भेज दिया गया। छापेमारी अभियान में एएसआई पिन्टू कुमार,शंभु शाह एवं चंद्रदेव महतो के अलावे थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
फाइलेरिया किट का किया गया वितरण
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में 11 हाथी पाँव के मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। वहीं इस मौके पर मरीजों को रोग के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वीबीडी कंसल्टेंट मनोज कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रोगियों को पैर की सफाई की जानकारी दी गई।
उन्हें बताया गया कि पैर को किसी भी जख्म से बचाना बेहद जरूरी होता है। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस किट में एक छोटा टब, मग, साबुन, एंटी सैप्टिक क्रीम, पट्टी इत्यादि सामान हैं। इसके सहयोग से फाइलेरिया मरीज होने वाले जख्म को ठीक कर सकते, जिससे उन्हें राहत मिलती है। फाइलेरिया को हाथीपाव भी कहा जाता है। जो क्यूलेक्स मच्छरों के जरिए मानव शरीर में दाखिल होते हैं।
इसका संक्रमण अमूमन बचपन में होता और इससे लसिका प्रणाली या लिम्फेटिक सिस्टम को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि जिले के लोगों को फाइलेरिया (हाथी पांव) से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चला कर सर्वजन दवा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा खिलाई जाती है। साथ ही नाईट ब्लड सर्वे कार्यक्रम के दौरान रात में रक्त की जाँच कर फाइलेरिया के मरीजों की खोज की जाती है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट