मानक के अनुसार कार्य नहीं कराए जाने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
कलेर,अरवल -जल जीवन हरियाली के तहत बेलॉव गांव में लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश सिंह समाजसेवी एवं युवा राजद नेता मुलायम यादव का कहना है कि मेसर्स राधे कृष्णा कंट्रक्शन के द्वारा पईन के पक्की करण में अनियमितता बरती जा रही है।
प्राक्कलन के अनुसार इसकी गुणवत्ता को अनदेखी करते हुए मानक के अनुसार रॉ मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जबकि करोड़ों रुपया के लागत से आहार एवं पईन का जिम्नोद्धार हेतु लघु जल संसाधन विभाग ने टेंडर जारी किया था। उन लोगों ने आशंका जाहिर किया है कि यदि सही पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तो बेलावं गांव के वार्ड संख्या तीन के लोगों के अतिरिक्त पूरे गांव को फिर वही समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने सवाल खड़ा किया है कि 4 करोड़ 98 लाख रुपया की लागत से निर्माण होने वाले यह परियोजना घटिया समान का इस्तेमाल होता है तो इसका कोई मतलब मायने नहीं रहेगा।
इस विषय को लेकर ग्रामीणों ने अधीनस्थ अधिकारियों से जांच करने के लिए गुहार लगाया है। ज्ञात हो कि सोन तटीय स्थित यह गांव घनी आबादी में शुमार है जहां पर लगभग 10 एकड़ जमीन में प्राकृतिक आहार बना हुआ था जिस पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। इस दौरान ग्रामीण अपने स्तर से अतिक्रमित भूमि को उनके कब्जे से मुक्त कराकर लघु जल संसाधन विभाग को कार्य करने में सहूलियत प्रदान किया था।
जनता दरबार में सुनी गई लोगों की फरियाद
कलेर,अरवल – शनिवार को कलेर अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कलेर एवं मेहंदिया थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया।इस मौके पर जमीन से संबंधित शिकायत को लेकर स्थानीय लोगों ने अंचल अधिकारी से मिलते हुए जमीन पर हो रहे समस्याओं के बारे में आवेदन दिया।
इस संबंध में सीओ ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर कराया जाता है।जिस मामला का निपटारा आपसी सहमति से नहीं होता है उसे निपटारा हेतु आगे सक्षम पदाधिकारी के पास भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कलेर थाना में जनता दरबार लगाया गया जहां दो फरियादियों ने आवेदन दिया है उभय पक्ष को अगले शनिवार को उपस्थित रहने के संबंध में करवाई की गई है।
मेहंदिया थाना परिसर में आधा दर्जन फरियादियों ने अपनी फरियाद को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। एक-एक आवेदन को गहनता पूर्वक जांच करते हुए उन्होनें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।वलीदाद से आए एक फरियादी ने आरोप लगाया है कि मामला कोर्ट में टाइटल चल रहा है फिर भी प्रतिवादी काम कर रहा है। उन्होंने सीओ से गुहार लगाई है कि यथाशीघ्र काम को बंद कराया जाए। इस संबंध में सीओ ने जांच पड़ताल के बाद काम बंद करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया की न्याय संगत कार्य की जाएगी आप सभी भरोसा रखें जमीनी विवाद में कागजातों की जांच पड़ताल के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है अब मेरा कोशिश रहेगा कि प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता आपसी सहमति के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करना होगा।
विकसित भारत को लेकर लोगो ने अपना सुझाव पत्र पेटिका में डाला
अरवल -भारतीय जनता पार्टी ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र’ सुझाव अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुझाव पेटिका के साथ इसी क्रम में यह यात्रा अरवल कोर्ट पहुंचा। जहां क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रहित, समाज हित एवं विकसित भारत के कार्य योजनाओं हेतु अपने अपने सुझाव पत्र पेटिका मे डाला।
अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के माध्यम से आम लोगों से सुझाव एकत्रित किया जाएगा। इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जनजुड़ाव, जनसंवाद और जनता से सतत संपर्क पर विश्वास रखती है और इसलिए हमारा नारा है- ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’।
जनता से संवाद आगे बढ़ाने और जनता के सुझाव एकत्रित कर हर एक माध्यम को अपने इस अभियान में शामिल किया है, साथ ही लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत लाभार्थियो से मुलाकात की गई, लाभार्थियों ने बहुत ही उत्सुकता से कहा की हमलोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। लोगों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं नव मतदाताओ से मुलाकात कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देकर फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार,जिला महामंत्री रामाशीष दास व कुशवाहा चंदन,विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा,जिला प्रवक्ता नितीश पासवान,अरवल नगर अध्यक्ष चंदन खत्री अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।
जिले के पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर 14 आरोपितों को किया गिरफ्तार
अरवल : पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 15 मार्च को वीसीएमबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-पांच , चोरी के कांड में- चार, और मद्यनिषेध के कांड में-पांच कुल-चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थानों से किया गया गिरफ्तार
अखल थाना से आठ(चोरी के कांड में-04, मद्यनिषेध के कांड में-03, वारंटी-01)
मेहदिया थाना से दो (वारंटी-02)
किंजर थाना से – दो (वारंटी-02)
कलेर थाना- से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
कुर्था थाना- से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
*बरामद और जब्ती
> मद्यनिषेध के तहत 14.250 ली० विदेशी शराब एंव 36 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। जबकि चार हजार ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है। अवैध बालु लदा 02 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रक जब्त किया गया है।
स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदाता करें मतदान – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
करपी,अरवल: – सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शनिवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने भाग लिया।इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान की महता समझाई।उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की एक स्वास्थ्य और मजबूत लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। लोकतंत्र के इस महापर्व को अन्य पर्व त्योहारों के तरह मनानी चाहिए। मतदाताओं को मतदान तिथि को मतदान प्रथम के तर्ज पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।मतदाताओं को बिना लोभ,लालच के भयमुक्त होकर मतदान करना चाहिए।
इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी मध्य विद्यालय चमंडी में काफी संख्या में उपस्थित बच्चो के अभिभावकों एवं शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ बच्चो के द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन किया।अभिभावकों को संबोधित करते बीईओ ने कहा की आपके बच्चे आपको मतदान के लिए जागरूक कर रहे है,अब तो निश्चित रूप से शत प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए
निर्वाचन ब्यय अनुश्रवण उप कोषांग का किया गया स्थापना
अरवल – आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वच्छ, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, अरवल के अधीन उप कोषांग जिला शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर की स्थापना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, अरवल में की गई है। जिसका टॉल फ्री नम्बर 18003451618 है। इस टॉल फ्री नम्बर पर निर्वाचनों से संबंधित दुराचरणों के बारे में निर्वाचन अनुवीक्षण तंत्र को सूचना दी जा सकती है।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर की गई कार्रवाई
अरवल – डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विभिन्न थाना द्वारा अनुमंडल न्यायालय द्वारा अब तक विभिन्न थाना द्वारा 157 प्रस्ताव में धारा 107 के तहत 3179 तथा धारा 109 के तहत दो के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जबकि 1000 व्यक्ति से बॉन्ड पेपर भरवाया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक सीसीए के तहत सात प्रस्ताव पहुंचे हैं सभी के विरुद्ध अग्रेतरकार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू हो गई है 72 घंटा के अंदर नगर परिषद एवं दोनों विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दल के बैनर पोस्टर को हटा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश भागों में आज से बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है
अधिक उम्र वाले मतदाता को उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा – जिला पदाधिकारी
अरवल -भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है जिले में अंतिम चरण में चुनाव कराया जाएगा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं अरवल विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार जबकि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधांशु शेखर को अतिरिक्त सहायक निर्वाचित पदाधिकारी बनाया गया है दोनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 527816 मतदाता की संख्या है।
जिसमें अरवल विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 140137 महिला मतदाता की संख्या 129369 तथा तृतीय लिंग की संख्या एक है अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 69507 मतदाता तथा कुर्ता विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 134163 महिला मतदाता की संख्या 124144 एवं ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या दो है दोनों विधानसभा मिलाकर पुरुष मतदाता 274300 महिला मतदाता 253513 तथा ट्रांसजेंडर तीन मिलाकर कुल मतदाता 527816 है। इसमें पीडब्ल्यूडीएस मतदाता की संख्या 3827 है अरवल विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडीएस पुरुष मतदाता 1269 महिला मतदाता 572 कुर्था विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1309 महिला मतदाता 677 है अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 274 कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 284 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
दोनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 558 मतदान केंद्र बनाया गया है उक्त आशय की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में डीएम वर्षा सिंह ने दी उन्होंने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अरवल विधानसभा क्षेत्र में 131056 पुरुष मतदाता 121185 महिला मतदाता एवं ट्रांसजेंडर 10 मतदाता ने अपना मतदान किया था जो 50.77% है जबकि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 124823 पुरुष मतदाता 11580 महिला मतदाता तथा ट्रांसजेंडर 10 मतदाता ने अपना मतदान किया था जो 50.46% है इसी प्रकार विधानसभा चुनाव 2020 में अरवल विधानसभा क्षेत्र में 133 272 पुरुष मतदाता 133626 महिला मतदाता एवं ट्रांसजेंडर एक ने मतदान किया जो 55.67% है कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 129072 पुरुष मतदाता 118831 महिला मतदाता तथा तीन ट्रांसजेंडर मतदाता ने मतदान किया जो 55.03% है।
उन्होंने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अरवल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 126 प्राथमिक विद्यालय बकेया मैं 77.11% बूथ संख्या 246 उत्क्रमित मध्य विद्यालय आषाढी मैं 83.7% मतदान हुआ था जबकि कुर्ता विधानसभा क्षेत्र में मतदान संख्या 217 प्राथमिक विद्यालय बिशुनी बीघा में 84.86 प्रतिशत तथा मतदान केंद्र संख्या 217 प्राथमिक विद्यालय बिशुनी बीघा में 89 .95% मतदान हुआ था उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्र में अरवल विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालय इंजोर मैं 23.15% मतदान केंद्र संख्या 138 उच्च विद्यालय इंजोर में 28.8% कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 177 पंचायत भवन धमौल दांयाभाग 28.12% एवं मतदान केंद्र संख्या 21 + 2 भानु प्रकाश उच्च विद्यालय आईयारा में28 पॉइंट 42% मतदान हुआ था डीएम ने कहा कि जहां-जहां मत प्रतिशत कम हुआ है वहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता जो मतदान केंद्र में जाने में सक्षम नहीं है।
वैसे लोग को घर पर ही मतदान कराया जाएगा इसके लिए मतदान कर्मी टीम उनके घर पर जाएंगे तथा घर के बाहर लोकेट करते हुए मतदान की प्राइवेसी को गुप्त रखते हुए मतदान कराया जाएगा इसके साथ ही पीडब्लुडीएस मतदाता के लिए सभी बूथ पर रैपर की व्यवस्था की गई है इसके अलावा भेल शेयर का भी व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 13500 मतदाता को डिलीट किया गया है जबकि 18500 को जोड़ा गया है आगामी लोकसभा चुनाव 8474 नए युवा मतदाता है जिसमें 5052 पुरुष मतदाता 3421 महिला मतदाता एवं ट्रांसजेंडर एक हैं उन्होंने बताया कि सभी नए युवा मतदाताओं को पोस्टकार्ड देकर स्वागत किया जाएगा क्योंकि वह पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को जिनका उम्र 18 वर्ष पूरा हो रहा है ऐसे युवा भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तक आवेदन दे सकते हैं ताकि उनका नाम सप्लीमेंट्री मतदाता सूची में जोड़ा जा सके उन्होंने बताया कि 249 भवन में एक मतदान केंद्र है 118 में दो मतदान केंद्र 19 में तीन मतदान केंद्र तथा चार भवन में चार मतदान केंद्र हैं इसके अलावा पांच ऑग्ज़ीलियरी बूथ को चिन्हित किया गया है जिस पर 1500 से अधिक मतदाता हैं भवन की कमी नहीं है चिन्हित मतदान केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिस मतदान केंद्र के पास मत प्रतिशत कम रहा है।
आचार संहिता लगते ही हटाई जाने लगी बैनर पोस्टर
कुर्था,अरवल। शनिवार को आचार संहिता लगते ही कुर्था प्रखंड स्तरीय अधिकारी हरकत में आ गए। पूरे देश में लोकसभा चुनावी तारीखों की घोषणा और आचार सहिंता लगने के साथ ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को शाम में कुर्था प्रखंड परिसर समेत आस-पास में लगे राजनैतिक दलों को होर्डिंग, बैनर हटाए जाने लगे। जिलाधिकारी ने आचार संहिता लगते ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। चुनाव आयोग के आदेशों के बाद प्रखंड के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं।
नगर पंचायत कर्मी एवं प्रखंड कर्मीयों ने तमाम राजनीतिक दलों के कुर्था बाजार एवं नगर पंचायत में लगे हुए होर्डिंग, बैनर, पोस्टरों को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। प्रखंड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से एक दो दिन में शहर की दीवारों पर अंकित राजनीतिक संदेश व सरकारी योजनाओं के विज्ञापनों जो सरकारी भवनों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलों, बाउंड्रीवॉल में अंकित संदेशों की रंग से पुताई करवाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी के साथ बीडीओ ने की बैठक
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। साथ ही प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार कुर्था में बैठक कर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कोषांग के संबंधित कर्मी को उनके कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रखंड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक द्वारा कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग,स्वीप कोषांग, वाहन कोषांग, अचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग, कम्प्यूटराइजेशन,बेबकास्टिंग सुविधा, साईबर सिक्युरिटी, वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा,आईटी कोषांग,प्रखंड निर्वाचन कोषांग का गठन किया गया है।
इसके अलावे चुनाव कार्य के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांग के आठ नोडल पदाधिकारी एवं दो सहायक नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, सहायक एवं अनुसेवक को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि समय समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराना भी सुनिश्चित उनके द्वारा किया जाएगा। वहीं आदर्श आचार सहिंता के निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट