जागरूकता प्रचार गाड़ी को किया गया रवाना
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूकता प्रचार गाड़ी को रवाना किया। उन्होंने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है।
इस कार्य के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना अति आवश्यक है। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन जाएगा वैसे लोगों को चिकित्सा के लिए सरकार के द्वारा 500000 रुपए तक की सहायता निशुल्क दी जाएगी। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।प्रचार रथ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में घूम कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने में पदाधिकारी और कर्मी को आप लोग भी करें सहयोग
करपी,अरवल- सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में प्रखंड क्षेत्र के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला से एडीएसएस भी उपस्थित हुए।
एडीएसएस ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की स्वास्थ्य विभाग,पंचायत सचिव पीडीएस, जीविका, आवास सहायक, ग्रामीण रोजगार सेवक, एवं अन्य कर्मियों के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में काफी तेजी और सुचिता के साथ आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। प्रखंड के बीडीओ, बीपीआरओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी दिन रात परिश्रम कर इस कार्य में अपना बेस्ट दे रहे हैं।अब आप लोग भी इस कार्य में अपना सहयोग दें।
इधर बीडीओ ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा की छूते हुए लोगों का सोमवार एवं मंगलवार को अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाए।विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो से अपने अभिभावकों को इसकी सूचना कराए और विद्यालय स्तर पर उपस्थित तकनीकी कर्मियों के माध्यम से कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराएं।बैठक में बीपीआरओ मनीष रंजन शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित, स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जेके स्किल जोन का किया गया उद्घाटन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में स्किल जोन का उद्घाटन किया गया। भारत सरकार के द्वारा स्टार्टअप इंडिया और एमएसएमई यूनिट के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद जेके स्किल जोन का उद्घाटन किया गया है।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक जय किशन कुमार ने बताया कि नर्सरी से लेकर स्नातक वर्ग तक के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ।इसके तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण और ग्रामीण पाठशाला जैसे अन्य प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्षेत्र में यह पहला संस्थान है जहां लोगों को रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, पप्पू कुमार ,केंद्र मैनेजर स्वप्निल स्वर्णकार, रत्नेश कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लोक अदालत में एक करोड़ पच्चास लाख का किया गया सेटलमेन्ट
अरवल – बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे कुल 536 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे 67 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।
वही बैंक ऋण से संबंधित 462 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे कुल एक करोड पचास लाख एकतालीस हजार आठ सौ तेईस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में नीनानबे लाख एकतालिस हजार तीन सौ ऊन्नीस रूपये की रिकभरी की गयी।बीएस एन एल केसात मुकदमे मे7355 रू की रिकभरी की गई। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए चार पीठ का गठन किया गया था।
प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विशाल कुमार पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं रामजन्म सिंह पैनल अधिवक्ता,द्वितीय पीठ मे सबजज प्रथम बिभूति भूषण पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल अधिवक्ता एवं तृतीय पीठ में मनोज कुमार अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी,पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं दीनानाथ रजक पैनल अधिवक्ता,चतुर्थ पीठ मे मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं विनोद कुमार पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये।इस अवसर पर न्यायालय कर्मी अभिमन्यू कुमार ,गौतम कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी मुकदमो को त्वरित निष्पादन मे सहयोग किए।
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल के संचालन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भी प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग, विहार, सरकार के नियंत्राधीन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल के द्वारा सैनिक भवन, प्रथम तल्ला, सैदपुर धावा, गोदानी सिंह कॉलेज रोड, अरवल में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का संचालन प्रारंभ किया गया है, जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा एक अच्छा सामाजिक पहल बताया गया।
इस मौके पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस संस्थान में 0-6 आयु वर्ग के अनाथ, परित्यक्त एवं विषम परिस्थितियों में पाये गये बच्चों का आवासन एव उचित देखभाल किया जायेगा एवं निर्धारित प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत उन्हें उनके अभिभावकों अथवा दत्तग्रहण विनियमन, 2022 में निहित प्रावधानों के आलोक में सुयोग्य दत्तकग्राही माता-पिता को गोद दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा नव नियोजित कर्मियों को ईमानदारी, निष्ठापूर्वक एवं निःस्वार्थ भाव से कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य कर्मियों को जिला पदाधिकारी द्वारा यह निदेश दिया गया कि दत्तकग्रहण प्रक्रिया की जानकारी आमजन को देने के निमित इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय एवं वैसे दंपत्ति जो कि बच्चा गोद लेने को इच्छुक हो का पंजीकरण निर्धारित पोर्टल पर करवाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य कर्मियों के साथ-साथ मिडिया कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
अरवल – सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में परिहार सेवा संस्थान की सचिव प्रेज्ञा भारती द्वारा जिला पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिला दिवस की शुभकामनाएँ भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिले की महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाईयों व शुभकामनाएँ दी गई। इस दौरान उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं को अपने आप को मजबूत बनाने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी को संबोधित करते हुए अपने सर्वांगीन विकास के लिए उत्साह वर्धन भी किया।
उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं को विकसित एवं स्वाबलंबित बनाने के लिए जिला पदाधिकारी सदैव तत्पर रहेंगी। महिलाएँ किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं होती है। अपने आप को कभी भी कमतर ना समझें। आजकल देश के प्रत्येक कार्यों एवं विभागों में महिलाएँ पुरूषों से आगे निकल रही हैं। इसलिए अपने आप पर भरोस रखते हुए प्रत्येक कार्यों में अपनी भागीदारी व विकास को सुनिश्चित करें। मौके पर वन स्टॉप सेन्टर, अल्पावास गृह अरवल के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
वेयरहाउस का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
अरवल – भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा निर्देश में प्रतिमाह इवीएम वीवीपैट का मासिक निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा इवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक आतरिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त दल के राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सभी के समक्ष इवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया एवं वेयर हाउस की सारी प्रक्रियाएँ पूर्ण की गई। वेयर हाउस का सीसीटीवी, सुरक्षा बल, फायर एक्सटिंग्यूशर आदि विभिन्न प्रकार के सुविधाओं को सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि संतुष्ट पाये गये।
उत्पाद विभाग ने चलाया छापे मारी अभियान भठियो को किया गया ध्वस्त
अरवल -उत्पाद विभाग द्वारा दिल्ली क्षेत्र की अनेक स्थानों पर अवैध शराब निर्माण भंडारण एवं बेचने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें सुनैना देवी मदन साह और मिथलेश मांझी को गिरफ्तार किया गया इन लोग के खिलाफ नई उत्पाद अधिनियम के तहत संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उत्पाद विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया है की हां 56 लीटर देसी जुलाई शराब जप्त किया गया है जबकि 11 लीटर अंग्रेजी शराब भी जब्त किया गया है और 4780 केजी जवा महुवा के साथ शराब बनाने वाले तीन भठी को ध्वस्त किया गया है इस दौरान कोनिका मोड़ नई बाजार मेहँड़िया और वलीदाद के अलावे नेवना मैं छापेमारी अभियान चलाई गई हालांकि जिले के सोन दियारा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण का कार्य रात के अंधेरे में किया जाता है होली के आगमन को लेकर शराब तस्कर जोर जोर से निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।
अतिथि शिक्षक के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों में निराशा की स्थिति
अरवल -अतिथि शिक्षक के वेतन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को चिंता बिल्कुल भी नहीं। अतिथि शिक्षक के वेतन के लिए विधानसभा में भी मांग उठने पर भी अतिथि शिक्षकों में निराशा की स्थिति बनी हुई है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है लेकिन अतिथि शिक्षक का भुगतान 9 माह से लंबित रखा गया है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक को 9 महीना से वेतन भुगतान नहीं होने से अतिथि शिक्षक में भुखमरी की स्थिति बनी हुई है।
अतिथि शिक्षक के वेतन भुगतान के लिए विधानसभा में भी महानंद सिंह के द्वारा प्रश्न उठाया गया लेकिन आज तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया गया है यह अतिथि शिक्षकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है 4 मार्च को पुनः अतिथि शिक्षक के द्वारा एक मांग पत्र सोपा गया जिसमें यह कहा गया वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है यथाशीघ्र वेतन भुगतान किया जाए अतिथि शिक्षकों का कहना है जिस तरह से 9 महीने का वेतन लंबित रखा गया है क्या अगर शिक्षा विभाग के किसी पदाधिकारी का वेतन लंबित रहता तो क्या हाथ पर हाथ रख कर बैठे होते यह अरवल जिला का दुर्भाग्य पूर्ण रवैया है।
अरवल जिले में आठ नवनियुक्त अतिथि शिक्षक सितंबर 2023 माह में योगदान किए थे लेकिन आज तक उन्हें वेतन से दर्शन नहीं है जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन का कहना है हमारी नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी उस समय प्लस टू विद्यालय में अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, और गणित के शिक्षक नहीं हुआ करते थे उस समय किसी लैब में ताला नहीं खुलता था उस समय से आज तक अतिथि शिक्षक सेवा देते आ रहे हैं और इंटरमीडिएट के वार्षिक मूल्यांकन में प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है लेकिन वर्तमान समय में लोक सेवा आयोग से ट्री- 1, ट्री -2 की नियुक्ति जैसे हो रही है और जिस विषय में अतिथि शिक्षक कार्य कर रहे हैं उसे विषय के शिक्षक आ गए तो उनकी सेवा समाप्त मानी जा रही है अतिथि शिक्षक का कहना है हमें युज एंड थ्रो के द्वारा प्रयोग किया जा रहा है।
जिले के अतिथि शिक्षक ईश्वर दयाल प्रसाद का कहना है हमने 2018 से आज तक सरकार का सेवा देते आया है जब हमारी उम्र सीमा समाप्त हो गई किसी भी सेवा में जाने लायक नहीं रहे तो हमें विभाग आज निकाल दिया अब हम इस पायदान पर खड़े हैं कि हमारा घर परिवार बाल बच्चों का परवरिश भी नहीं कर सकते हैं साथ-साथ जो हमने कार्य किया है वह भी हमें विभाग आज तक उसका पारिश्रमिक नहीं दे पाया मुझे विभाग से यह कहना है की क्या 9 महीने का बकाया राशि शुद्ध समेत विभाग हमें देगी अगर शुद्ध समेत नहीं देती है तो फिर हमारा वेतन देने में विभाग विलंब क्यों कर रही है।
अराजपत्रित कर्मचारीमहासंघ (गोपगुट )के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार का कहना है अतिथि शिक्षकों के साथ विभाग का यह सौतेला व्यवहार कतई उचित नहीं है जब प्लस टू विद्यालय में ताला नहीं खुलता था उस समय अतिथि शिक्षक पठन-पाठन का कार्य किया आज उन्हें हटाया जा रहा है इस पर मैं महासंघ की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारी से मांग करता हूं कि उन्हें जिस विद्यालय में पद खाली है उस विद्यालय में उन्हें सामंजन किया जाए । शिक्षक अनिल कुमार राय का कहना है अतिथि शिक्षक के लिए यह विभाग का उदासीन रवैया है जो की 9 महीने से आज तक वेतन उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।
पंकज कुमार सुमन ने पुनः बताया कि जब 275 दिन लगातार काम कर लेते हैं तो उन्हें स्थाई कर्मचारी माना जाता है लेकिन हम 2018 से आज तक सेवा देते आ रहे हैं फिर भी मुझे स्थाई कर्मचारियों का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ सरकार का जो आदेश होता है कॉपी मूल्यांकन, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, पंचायत चुनाव, कोरोना काल में ड्यूटी हम सभी अतिथि शिक्षक व खूबी निभाने का कार्य करते हैं लेकिन सरकार की यह दो रंगी नीति अतिथि शिक्षक के लिए यह कतई उचित नहीं है मैं अपनी ओर से अपनी संगठन की ओर से पुनः गुहार लगाता हूं सरकार शिक्षक का दर्जा दे समय पर वेतन भुगतान करना चाहिए।
आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अरवल जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत अब तक कुल 216902 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। इस योजना के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय , प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निदेशित किया गया है, ताकि जिले के सभी पात्र लाभुकों को ससमय आयुष्मान कार्ड निर्गत करते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राम लखन सिंह यादव की मनाई गई जयंती
अरवल- अखिल भारतवर्ष यादव महासभा जिला इकाई अरवल द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरे बिहार राम लखन सिंह यादव की जयंती यादव महासभा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।
यादव महासभा के प्रदेश महासचिव संजय सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि वे समाज के शोषित दलित वंचित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक समाजके विकास के लिए समर्पित थे देश में हरित क्रांति श्वेत क्रांति संचार क्रांति हुई है लेकिन बिहार में शिक्षा क्रांति का श्रेय राम लखन सिंह यादव को जाता है बिहार के सभी जिलों में स्कूल कॉलेज खोलकर समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किए थे।
राम लखन सिंह यादव द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद करेगा वे प्रखर ऊर्जावान राजनीतिज्ञ थे उन्होंने वंचित वर्गों की समानता एवं सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की थी राम लखन बाबू एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे ज्यो ज्यो समय बीतता जाएगा राम लखन बाबू की प्रासंगिकता बढ़ती जाएगी आज हमें राम लखन बाबू को आदर्श मानकर सुंदर शिक्षित विकसित समाज बनाने की आवश्यकता है। इस जयंती कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग शामिल हुए प्रोफेसर अवधेश प्रसाद सिंह कृष्ण यादव महेश सिंह रविंद्र कनौजिया सुभाष सिंह यादव राजेंद्र सिंह उदय कुमार प्रवीण यादव के अलावे अन्य लोग शामिल थे।