माप-तौल विभाग की लाचारी व्यापारी कर रहे हैं मनमानी
अरवल -जिले के अधिकांश दुकानदार डिजिटल तराजू में छेड़छाड़ और घिसा हुआ लोहे के बटखारा तथा ईंट-पत्थर के बांट से कम तौल देने का खेल कर रहे हैं। खुलेआम की जा रही ठगी पर रोक लगाने के लिए माप-तौल विभाग द्वारा जांच नहीं की जाती है। जबकि ऐसा कृत्य माप-तौल अधिनियम में अपराध की श्रेणी में आता है। फिर भी जिले में डिजिटल व मेनुअल तराजू, कांटा एवं बटखारे की जांच नहीं होती है।
इस कारण दुकानदार खुलेआम मनमानी कर रहे हैं किराना दुकान से लेकर फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदार ठगी कर रहे हैं। कई दुकानदार तो एक किलो में ही 50 से लेकर 100 ग्राम तक कम तौल देते हैं।एक तरफ महगाई की मार और दूसरी तरफ कम तौल से ग्राहकों को दोहरा नुकसान होता है।
माप तोल विभाग के पास ना कर्मी ना संसाधन
इधर माप-तौल विभाग की बात करें तो जहानाबाद और अरवल दोनो जिले मिलाकर अधिकारी के नाम पर जिले में सिर्फ एक निरीक्षक और एक ऑपरेटर पदस्थापित हैं इनके सहायक का पद भी रिक्त है। वाहन भी नहीं है कि वह जाकर किसी मंडी की दुकानों की जांच कर सकें। शिविर लगाकर लाइसेंस नवीकरण का काम जरूर होता है। लेकिन, जितने दुकानदारों ने विभाग से लाइसेंस लिया है उससे कई गुना ज्यादार जिले में दुकानें हैं। यानी बिना लाइसेंस के भी सैकड़ों दुकानें चल रही हैं।इसके साथ ही निरीक्षक को पटना जिले के मसौढी अनुमंडल का भी प्रभार मिला हुआ है।
क्या कहते है ग्राहक
शहर की सब्जी मंडी में रौशन कुमार ने बताया कि शाम में 500 ग्राम टमाटर की खरीद की सब्जी मंडी के बाहर दूसरे दुकान पर उसका वजन कराया तो 58 ग्राम कम हो गया। यानी दुकानदार एक किलो पर 116 ग्राम वजन कम दे रहा था।वही दुकानदार राजकुमार ने बताया कि कुछ कारोबारी वजन में कम सामान देकर सभी विक्रेताओं को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के तराजू और बाट की जांच कर दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकतर दुकानदार पुराने और घिसे हुए बटखरे से वजन कर सामान बेच रहे हैं। कुछ लोग तो पत्थर का ही बटखरा बना लिए हैं।
दो साल ही बाट का करना है उपयोग
माप-तौल विभाग के नियम के अनुसार लोहे के बाट का दो साल ही उपयोग किया जा सकता है। अगर बटखरा घिसता है तो दो किलो के बाट में दो ग्राम रांगा भरकर वजन करने का नियम है। पत्थर के बटखरा का उपयोग तो बिल्कुल नहीं करना है।हर वर्ष लाइसेंस का नवीकरण कराना है। इस दौरान बाट और तराजू की भी जांच कराने का प्रावधान है। नियम का अनुपालन नहीं करनेवालों के खिलाफ माप-तौल विभाग कार्रवाई कर सकता है
यह है प्रावधान
माप-तौल विभाग से लोहे के बाट और काउंटर मशीन को दो साल में व इलेक्ट्रॉनिक मशीन को हर साल सत्यापन कराकर लाइसेंस नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। सत्यापन के दौरान माप-तौल विभाग बाट के पिछले हिस्से में सील लगाता है। यह सील सत्यापित करता है कि वजन सही है या नहीं। शहर के सब्जी, फल व मांस-मछली के विक्रेता बाट से सील हटा देते हैं। इस कारण पता नहीं चल पाता है कि बाट का माप सही है या नहीं। कुछ किराना दुकानों में भी ऐसा हो रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
बाजारों में समय-समय पर निरीक्षण कर मापतौल की जांच की जाती है। दुकानदारों को तराजू और बाट का लाइसेंस नवीनीकरण के लिए नोटिस भी किया जाता है।जल्द हीं दुकान का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
गठित नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्यों का करें निष्पादन- जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गठित कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गठित सभी कोषांगों के अबतक की कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।
जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांगों का गठन किया गया है।जिले में कुल 558 बुधों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों को कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।
निर्वाचन कार्य में प्रति नियुक्त सभी पदाधिकारी और कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अरवल- लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न करने के लिए जिला में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और कर्मियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 6 मार्च से 25 मार्च तक दिया जाएगा।
जिसमे निर्वाचन व्यय और अनुश्रवन कोषांग, डीएलएमटी, एलएमटी, सेक्टर पदाधिकारी और पोस्टल बैलेट कोषांग को समाहरणालय सभा कक्ष में तथा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, महिला कर्मी पीठासीन पदाधिकारी, क्विक रिस्पांस टीम, वीडियोग्राफर और माइक्रो प्रेक्षक का प्रशिक्षण उमेंराबाद उच्च विद्यालय में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव संबंधी सभी प्रकार के प्रशिक्षण कर्मियों को दिया जाएगा।
आवारा कुत्तों से लोगों की बढ़ी परेशानी
अरवल- जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्ते रोजाना आमजनों पर हमला कर रहे हैं लोग लहूलुहान होकर सदर अस्पताल में रैबिज वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही मरीजों को टेटनस का भी इंजेक्शन लगवाना पड़ता है। लेकिन कुत्तों से निपटने के लिए ना तो नगर परिषद और ना ही जिला पशुपालन विभाग के पास कोई व्यवस्था है ऐसे में कुत्तों के आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवारा कुत्ते बच्चे व अकेला व्यक्ति पर हमला ज्यादा करते हैं। रात के वक्त गलियों में चलना मुश्किल हो जाता है। वह कभी भौंकते हैं तो कभी खदेड़ते हैं। उनका आतंक इतना ज्यादा बढ़ा है कि लोगों को रास्ता बदलकर घर पहुंचना पड़ता है।
शहर के निवासी शैलेंद्र सिंह, गोबिंद शर्मा ने बताया कि शहर के बस स्टैंड में कभी भी कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है उनकी बड़ी फौज चिकेन-मटन मंडी के मुहाने पर खड़ी दिखती है। जब कोई मटन-चिकेन खरीदकर ले जाता है वह उसे झपटने की फिराक में पीछे पड़ जाते हैं। वह रास्ते को घेरे रहते हैं। चिकेन, मटन व मछली की दुकानों के आसपास दर्जनों अवारा कुत्ते मंडराते रहते हैं, जो आने-जाने वाले लोगों को तंग करते हैं। लोग कुत्ते के खतरनाक मंसूबे को जान नहीं पाते हैं और वह उस रास्ते से बढ़ने लगते हैं जिधर कुत्ते होते हैं इसी दौरान वह हमला कर देते हैं।
विश्व रेबीज डे पर पालतू कुत्तों को दिया जाता है टीका
जिला पशुपालन पदाधिकारी डा अरबिंद कुमार ने बताया कि जिले में आवारा कुत्ते को पकड़ने और उसको टीकाकरण करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन विश्व रेबीज डे पर पालतू कुत्ते को रजिस्ट्रेशन कराने पर टीकाकरण किया जाता है पूरे जिले में 100 पालतू कुत्तों को टीकाकरण करने के लिए इंजेक्शन विभाग भेजता है। पागल कुत्ते को पकड़ने और उसमें विष का प्रभाव कर काम करने के लिए किसी तरह के विभागीय व्यवस्था नहीं है
दिल्ली पब्लिक स्कूल के तीसरा वार्षिक खेल दिवस में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता
अरवल – जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन धूमधाम से उत्सव माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह कायम था अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए काफी उत्सुक थे इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर और उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार शामिल हुए जिन्हें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि एवं आगत अतिथियों को साल और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि रखते हैं यही कारण है कि अपने नाम के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करने में अपनी कामयाबी हासिल की है विद्यालय के बच्चे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का काम किया है आने वाला समय भी इन बच्चों का है इन्हें केवल उचित माध्यम और प्लेटफार्म की आवश्यकता है कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने वार्षिकोत्सव में समा बांध दिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर उपविकास आयुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभा उभरती है मानसिक रूप से बच्चे मजबूत होते हैं और शारीरिक रूप से भी मजबूती मिलती है शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में जरूरी है। बच्चों के द्वारा वाद्य यंत्रों की सुरीली मोहक प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि पूरा विद्यालय परिसर उमंग और हर्षोल्लास से भर गया।
कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण होने वाले विद्यालय के छात्र अमन कुमार सोनू कुमार अमृत कुमार आदित्य कुमार प्रिंस कुमार पियूष आनंद सुमित और छात्र प्राची कुमारी साधु निशा ट्विंकल लक्ष्मी प्रिया मुस्कान मोनिका समेत स्कूल के बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य और उप विकास आयुक्त के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।
आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगाए गए पदाधिकारी और कर्मी
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अरवल जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत लगभग 525612 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस योजना के तहत अरवल जिला में 02 मार्च से आयुष्मान कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया को विशेष अभियान के तहत प्रारंभ किया गया है।
एनएफएसए में सूचीबद्ध लाभुकों को आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी सेविका, जीविका द्वारा उत्प्रेरित कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक लाया जा रहा है। इस योजना को शत्-प्रतिशत धरातल पर उतारने हेतु जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा पंचायती राज विभाग के 55, स्वास्थ्य विभाग के 24 तथा 112 वी एल ईऑपरेटर के साथ-साथ डी आर सीसी के भी ऑपरेटर तैनात किये गये है।
योजना के पर्यवेक्षण हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रखंड आवंटित करते हुए जिम्मेवारी दी गई है। इस योजना के तहत अबतक 146731 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। इस योजना के सफल संचालन हेतु प्रतिदिन सुबह एवं शाम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रणनीति तैयार करते हुए अधिक से अधिक लाभुको को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निदेश दिये जा रहे हैं। ताकि जिले के सभी पात्र लाभुकों को ससमय आयुष्मान कार्ड निर्गत कर दिया जाय।
अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र निर्माण पूरा करने का निर्देश
अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा पिपरा बंगला, अरवल स्थित जिला समादेष्टा कार्यालय आवासीय भवन के अतिक्रमण क्षेत्र में निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु उपमहासमादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, मुख्यालय, पटना, पुलिस अधीक्षक, अरवल तथा जिला के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपमहासमादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना द्वारा उक्त निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया एवं शेष निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा अंचलाधिकारी, अरवल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को उक्त निर्माणाधीन भवन का शेष कार्य पूर्ण कराने हेतु अतिक्रमण क्षेत्र का भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया।
लोजपा रामविलास की बैठक आयोजित
अरवल -आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर 06 मार्च को करपी प्रखंड , सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड एवं कुर्था प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।
ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर 06 मार्च को करपी प्रखंड के ग्राम करपी में समय दोपहर 12 बजे में, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के ग्राम किशुनपुर में समय 2 बजे अपराहन में एवं कुर्था प्रखंड के ग्राम-कोदमड़ई में 3 बजे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड पदाधिकारियों, सभी पंचायत अध्यक्षों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जायेगी।
बैठक में जहानाबाद लोकसभा के चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रामाश्रय शर्मा, ज़िला संगठन प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष रानी कुमारी एवं कुर्था विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर पाठक मुख्य रूप से शामिल होंगे। जिसमे कार्यकर्ताओ को शामिल होने का आह्वान किया गया है।
विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षक गायब
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोंदील एवं उच्च विद्यालय दनियाला का मंगलवार को अपराह्न बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में काफी संख्या में शिक्षक निर्धारित समय से पूर्व गायब मिले। गायब मिले शिक्षको में अधिकांश शिक्षक बीपीएससी से बहाल शिक्षक शिक्षिका थी।
ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने उक्त विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां इस तरह की बड़ी खामियां निकलकर सामने आई है।बीडीओ ने बताया की कई दिनों से ग्रामीणों के द्वारा इस तरह की सूचनाएं मिल रही थी।एक दिन पहले मध्य विद्यालय पोंडिल में शिक्षको को हिदायत दी गई थी लेकिन इसका असर नहीं हुआ ।दूसरे ही दिन इस तरह की खामियां देखने को मिली।बीडीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों का प्रखंड में जिला के अधिकारियों के द्वारा अनुश्रवण एवं भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
आए दिन कोई न कोई अधिकारी भ्रमणशील है। फिर भी इस तरह शिक्षको का फरार होना गलत है।उन्होंने निरीक्षन के क्रम में मध्य विद्यालय पोंडिल में 8 एवं उच्च विद्यालय दनियाला में 6 शिक्षक शिक्षिकाओं को समय से पहले फरार होने पर एक दिन का वेतन स्थगित करने के लिए शिक्षा विभाग को सूचित किया है।बीडीओ ने बताया की मध्य विद्यालय पोंडिल में अपराह्न 3:30 में किए गए निरीक्षण में शिक्षिका संजना कुमारी, शिक्षक सुदामा सिंह, मोहम्मद मिसबाहुजज्मा,अमृता सिंह, सविता कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रेमशिला कुमारी ,कुमार वैदेही यादव शामिल है। उच्च विद्यालय दनियाला में अपराह्न 4:10 बजे निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में शिक्षक धनंजय कुमार, प्रिंस कुमार,शिल्पी कुमारी, रविंद्र कुमार, पिंटू लाल पंकज शामिल है। इस विद्यालय में समय पूर्व गायब सभी शिक्षक बीपीएससी से नियुक्त हैं। बीडीओ ने कहा कि सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए बीपीएससी से शिक्षको को नियुक्ति की। वही नियुक्त शिक्षक महीने दिन में ही अपने कर्तव्यों से विमुख होने लगे है।शिक्षको का यह रवैया शिक्षा विभाग के आशा आकांक्षा के विपरीत है,जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। बीडीओ ने कहा अब टीम बनाकर नियमित जांच की जाएगी।
ऋण वसूली अभियान के दौरान एक मुश्त राशि देकर समझौता का आह्वान
करपी,अरवल : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा पूरे जिले में मंगलवार को ऋण वसूली अभियान चलाया गया। अरवल के डीसीओ सुमंत कुमार ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में 9 मार्च तक चलाया जाएगा। 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जो भी बैंक से ऋण लिए हैं वे एक मूस्त राशि देकर अपना समझौता कर लें।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक करपी मुख्य प्रबंधक वसूली अरुण कुमार ने बताया कि इस अभियान में जो भी एक मुश्त समझौता करना चाहते हैं, उन्हें 65% तक छूट दिया जाएगा। अब तक बैंक के द्वारा इस प्रकार के छूट नहीं दी गई है। यह पहला मौका होगा कि एक मुश्त ऋण समझौता करने वाले लोगों को इतनी बड़ी छूट मिलेगी। जो लोग भी ऋण समझौता करना चाहते हैं वह अपने नजदीकी शाखा में जाकर समझौता कर ले। अन्यथा 9 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में भी समझौता कर सकते हैं। 9 मार्च के बाद किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा उनके खिलाफ बैंक कानूनी कार्रवाई करेगी।
बैंक के द्वारा कोई छूट भी नहीं दी जाएगी तथा पूरे पैसे की वसूली की जाएगी। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखों से बड़ी संख्या में लोग ऋण लिए हुए हैं और अब ऋण नहीं चुका पा रहे हैं। वैसे लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि अपना ऋण चुकता कर बैंक के द्वारा दी जा रहे सुविधा का लाभ उठाएं। शाखा प्रबंधक के द्वारा विभिन्न गांव में जा जाकर लोगों से अपना ऋण चूकता करने की अपील की गई।
प्रबंधन समिति के सहसंयोजक बनाए जाने पर लोगों ने दी बधाई
कलेर,अरवल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लोकसभा प्रबंधन समिति ने भाजपा नेता पूर्व प्रखंड प्रमुख कलेर ई0 संजय शर्मा को जहानाबाद लोकसभा चुनाव के प्रबंधन समिति के सहसंयोजक नियुक्त किया है।उनके इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया है। इस संदर्भ में उत्तर बिहार के क्षेत्रीय प्रभारी सह लोक सभा प्रबंधन समिति के संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि संजय कुमार सक्षम,ऊर्जावान और मेहनती हैं। निश्चित रूप से सहसंयोजक पर उनकी नियुक्ति से पार्टी को नई गति और ऊंचाई मिलेगी।वे पेशे से एक इंजीनियर हैं।
अपनी योग्यता और कड़ी मेहनत के बल पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।वह संगठनात्मक दायित्वों को कुशलता पूर्वक निभाने के लिए जाने जाते हैं। सार्वजनिक जीवन में उनकी सादगी भरी शैली ने अनेक कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया है। बधाई देने वालों में लोकसभा प्रबंधन समिति के सहसंयोजक राजेश वर्मा, जहानाबाद लोकसभा संयोजक धर्मेंद्र चौहान, अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, संजीत सिंह, बेनी माधव शर्मा, राजू शर्मा, भूषण शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
अरवल -उत्पाद विभाग के द्वारा जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब निर्माण भंडारण और बिक्री के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाया गया इसके तहत दो शराब भठ्ठी को ध्वस्त किया गया इसके साथ 4325 किलो जावा महुआ को विनिस्ट किया गया शराब बेचने के आरोप में रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया छापेमारी मेहंदिया, कलर, बेलाव, चंदा बाजार,सोहसा और मैनपुरा में किया गया।