नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने दी बधाई
अरवल -भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दी है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बीते 10 वर्ष अभूतपूर्व विकास एवं जनकल्याणकारी युग के रूप में जनता-जनार्दन के सामने आये हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार भारत के गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी शक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहेगी एवं संपूर्ण विश्व में भारत की धाक को और भी बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का ”नव उत्थान” हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है। विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है। 140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल निःसंदेह ”आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बिहार से शपथ लेने वाले मंत्रियों को भी शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया। साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई प्रेषित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास के विविध आयाम प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक प्रगति हासिल करेगा। बिहार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्राप्त प्रतिनिधित्व बिहार के विकास को नए आयाम प्रदान करेगा। देश के साथ साथ बिहार तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा।
आईआईटी एडवांस में असेंबली ऑफ़ गॉड के बच्चों ने लहराया परचम
अरवल- असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सकरी अरवल के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां नित्य प्रतिदिन नई-नई खुशखबरी लेकर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी एडवांस में असेंबली आफ गॉड स्कूल आफ एजुकेशन के तीन छात्रों ने सफलता प्राप्त की है सफल विद्यार्थियों मैं आदित्य कुमार जयप्रकाश और सुंदरम कुमार हैं सुंदरम का ऑल इंडिया रैंक 1925 आदित्य का रैंक 5206 और जयप्रकाश का 2509 है।
जिसको लेकर उनके माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय परिवार में खुशियों का माहौल कायम हो गया है विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार प्रबंधक अंजना कुमारी के द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय के छात्र-छात्रा नित्य नए आयाम गढ़ रहे हैं इसका मुख्य कारण है विद्यालय प्रबंधन छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर रही है विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक भी दिन-रात छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए चिंतन करते रहते हैं और कड़ी मेहनत के साथ बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो काफी सराहनीय है
जिले के पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 09 जून को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी एक, ऑर्म्स एक्ट के कांड में एक, चोरी के कांड में दो और मद्यनिषेध के कांड में तीन कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थाने से किया गया गिरफ्तार करपी थाना से तीन (मद्यनिषेध के मामलें में-03), मेहंदिया थाना से दो (चोरी के कांड में-02), अरवल थाना से एक (वारंटी-01), किंजर थाना से एक (ऑर्म्स एक्ट के कांड में-01)
कुर्था पुलिस ने अभ्युक्त को किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सैदपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे नंदू यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कुर्था थाना में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज था जिसमें सैदपुर गांव निवासी नंदू यादव नामजद अभियुक्त था और वह फरार चल रहा था।
कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पमाशा के तहत 83 गर्भवती महिलाओं की कि गई प्रसव पूर्व जांच
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. मोकर्रम अली ने प्रखंड क्षेत्र से पहुंची गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की, जिसके बाद उन्हें गर्भावस्था के दौरान विशेष रूप से देखभाल की सलाह दी गई। शिविर में 83 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया।
जांच के दौरान महिलाओं का एचआईवी, बीपी, हिमोग्लोबिन, वेट आदि का जांच किया गया एवं उचित इलाज के साथ साथ पौष्टिक अल्पाहार भी दिया गया। सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण व एएनसी जांच करने के बाद चिकित्सीय परामर्श के अनुसार आवश्यक दवा का वितरण किया गया। इस दौरान अस्पताल में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ साथ पोषण पर भी ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया।
इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि जच्चा व बच्चा को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। इसके तहत प्रत्येक महीने के 9 और 21 तारीख को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष रूप से कैंप का आयोजन किया जाता है। अगर 9 तथा 21 को रविवार या छुट्टी का दिन आता है तो अगले दिन 10 को जांच शिविर लगता है।
जिसके तहत अभिभावकों के समक्ष गर्भवती महिलाएं एवं धातृ माताओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी तरह की आवश्यक जांच कराई जाती है। इसके साथ महिलाओं को चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां भी निःशुल्क दी जाती हैं। इसी आलोक में सोमवार को शिविर में आए गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे एएनएम द्वारा आवश्यक जानकारी भी दिया गया है। वहीं सभी गर्भवती महिलाओं को खान-पान व रहन-सहन के तौर तरीके की जानकारी प्रदान किया गया है।
गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार के लिए विशेष रूप से सलाह दी गई है। इसके लिए उन्हें हरी सब्जियां, ताजे फल एवं नियमित तौर से आयरन की गोली खाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त पेयजल की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ नदीम अहमद,आई चिकित्सक डॉ रणधीर कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
कांग्रेस भरोसेमंद दल नहीं ,देश हित में मजबूत फैसला लेगी एनडीए सरकार- राहुल वत्स
कुर्था,अरवल। भारतीय जनता पार्टी अरवल के जिला मंत्री राहुल वत्स ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगला पांच साल देश के लिए शानदार होने जा रहा है। इस दौरान केन्द्र सरकार अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर देश हित में कई बड़े फैसले लेगीं जो देश को उच्चाई पर पहुँचाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी दल एकजुट हैं। कांग्रेस के चाल चलन से देश के प्रत्येक नागरिक वाफिक है। देश में काग्रेंस की छवि अविश्वसनीय राजनीतिक दल के रुप स्थापित हो चुकी है।
देश जानता है कि चन्द्रशेखर सिंह, एचडी देवगौड़ा, और इन्द्र कुमार गुजराल की सरकार से काग्रेंस ने बीच में ही समर्थन वापस लेकर सरकार गिरा दी थी। वही एनडीए गठबंधन की पूर्व में भी जितनी सरकार रही अपने सहयोगी दल को उचित मान सम्मान देने का काम किया चाहे वह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार हो या पिछले दो कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपने सहयोगी दलों को उचित मान सम्मान देने का काम एनडीए गठबंधन की सरकार ही कर सकती है।
देवेंद्र कुमार की मुख्य