हासेडीह बगीचे मे लगी भीषण आग, सैकड़ो पेड़ जलकर हुआ खाक
कलेर,अरवल -कलेर थाना क्षेत्र के हासेडीह गांव स्थित बगीचे में शनिवार की दोपहर असामाजिक तत्वो के लोगों द्वारा आग लगा दिया गया जिसमें सैकड़ों हरा पेड़ जलकर खाक हो गया है| इस संबंध में बताय जा रहा है कि बगीचे में आग लगने से हासेडीह गाँव निवासी किसान जितेंद्र कुमार सिंह का 90 पेड़, ईश्वर दयाल सिंह ,मिथिलेश सिंह, रामस्वरूप सिंह ,अजय सिंह ,सुरेश यादव को काफी नुकसान हुआ है | इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों अग्निशामक को दिया लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंची|
हालांकि तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतना तेज थी देखते ही देखते आग पूरे बाग़ीचा मे फैल गया।किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | आग किसने लगाया है इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है | इस संबंध में कलेर प्रखंड के समाजसेवी मुलायम यादव ने बताया कि बगीचा में आग लगने से किसानों को काफी क्षति पहुंचा है।उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बगीचे में आग लगने से नुकसान हुए पेड़ का आकलन कर उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए|
कंटेनर की चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
कलेर,अरवल -राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मेहंदीया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां मोड़ के पास कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। वही बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही मेहंदीया थाना के गश्ती बल के जवानों ने घायल युवक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया। वही कंटेनर को जप्तकर थाना लाई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजन पुर गांव के कईल यादव का पुत्र विकास कुमार बाजार से घर जाने के लिए जैसे ही मधुश्रवां मोड़ पर मुड़ा तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही कंटेनर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।घटना की सूचना जैसे ही गस्ती गाड़ी को मिला तत्काल वहां पहुंचकर घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचा दिया। जहां से बेहतर ईलाज हेतु घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि यह जगह एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है।अक्सर इस मोड़ पर सड़क दुर्घटना होती रही है। पूर्व में भी सड़क दुर्घटना में यहां लोगों को जान गवाना पड़ा है।
मोड़ होने के बावजूद भी यहां वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है जिसके कारण प्रायःलोग यहां दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से यहां वाहनों की रफ्तार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ताकि सडक दुर्घटना में कमी हो सके। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि मोड़ एवं बाजार में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जाएगा इन जगहों पर तेज रफ्तार मे वाहन चलानेवाले चालकों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी।
दुर्गंध निकलने के बाद ग्रामीणों को मौत की खबर लगी
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के माहपुर बारा गांव निवासी 55 वर्षीया उषा देवी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई।संभवतः इसकी मौत चार पांच दिन पूर्व हुई होगी जब घर से दुर्गंध निकलने लगी तो ग्रामीणों को इसकी मौत होने की खबर लगी । दुर्गंध इतनी ज्यादा थी गांव के लोग घर में प्रवेश करने से इंकार करने लगे। अंततः इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन को दी।
सूचना मिलते ही मुखिया शुक्रवार की रात गांव में पहुंच घर के अंदर प्रवेश किया तो वह खाट पर मरी पड़ी थी।मृतका निर्धन परिवार से थी जो गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रसोइया की काम करती थी। मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी एवम लू के कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित था। इनके पति की मौत पूर्व में ही हो गई थी।
मृतका की एक मात्र बेटी थी जो अपने परिवार संघ दिल्ली में रहती थी।जिसके कारण मृतका घर में अकेला ही रहा करती थी। रविवार तक मृतका को देखा गया था। संभवतः इसकी मौत रविवार को ही हो गई होगी। घर से काफी दुर्गंध निकलने के पश्चात पास पड़ोस के लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी। दुर्गंध इतनी ज्यादा थी की वहा ठहरना भी मुश्किल था।
मुखिया ने दूरभाष से इसकी सूचना दिल्ली में रह रही मृतका की बेटी को दी। मृतका की बेटी दामाद आने के पश्चात उसकी अंतिम संस्कार अरवल सोन नदी में किया गया। मुखिया के द्वारा स्वास्थ्य को केंद्र को सूचना देकर दावा मंगवा मृतक के घर एवम पास पड़ोस में दवा की छिड़काव करवाया गया ।मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से नियमानुसार आर्थिक सहयोग स्वजनो को देने की मांग की है।
कार्यस्थल पर पहुंचकर मनरेगा योजना का वीडीओ ने किया जांच
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खटागी पंचायत के दो दर्जन योजनाओं का बीडीओ सह मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा प्रत्येक कार्य स्थल पर पहुंचकर जांच की गई।पिछले एक महीने से आचार संहिता लागू एवम चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रहने के कारण बीडीओ के द्वारा निरीक्षण कार्य नही किया जा रहा था।
अब आचार संहिता खत्म होते ही बीडीओ ने 46 डिग्री तापमान का परवाह किए बगैर शनिवार को एक एक कर पूरे दिन दो दर्जन योजनाओं की जांच की।कई योजनाओं में त्रुटि पाईं गई जिसे बीडीओ ने निरीक्षण स्थल पर मौजूद कनीय अभियंता, मनरेगा तकनीकी सहायक, रोजगार सचिव को अविलंब त्रुटिरहित एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अपने मातहतो को कार्य योजनाओं में लापरवाही को लेकर फटकार भी लगाई।
बीडीओ ने कहा की किसी भी हाल में योजनाओं में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा की विकास योजनाएं आमजनता के सहूलियत के लिए किया जाता है,मेरे द्वारा विकास कार्यों को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता श्रीराम सिंह,पीटीए दीपक कुमार,रोजगार सचिव राजीव रंजन,ऑपरेटर प्रिंस कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट