मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान
कुर्था,अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप अभियान के तहत शनिवार को कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक एवं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ शिप्रा वर्मा की नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के डकरा,कमरिया,हेलालपुर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी, एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया ।
मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने बताया कि प्रखंड के मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान शुरू किया गया है इसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अलावा अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है मतदाताओं को बताया जा रहा है कि मतदान क्यों जरूरी है इससे होने वाले लाभ की जानकारी भी दी जा रही है। वहीं सुरा गांव में राजस्व कर्मचारी राजाधिराज विष्णु द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित किया गया।
मतदाता पर्ची वितरण को लेकर बीडीओ ने कर्मियों के साथ कि बैठक
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने मनरेगा सभागार में कुर्था प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत स्तरीय कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों के साथ अलग अलग बैठक कर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करेंगे तथा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करें, अपने को पूर्ण रूप से निष्पक्ष रखें। जिससे कि कोई भी दल आरोप प्रत्यारोप न कर सकें।
वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओ को अपने पोषण क्षेत्र में मतदाता पर्ची बांटने में बीएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया गया,तथा बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नही बांटने पर अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने का भी निर्देश दिया ताकि मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी, स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय कर्मी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक
कुर्था,अरवल। शनिवार को कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में महागठबंधन के नेताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। इसमें जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनाई गई।
मौके पर राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव ने कहा कि अबकी बार का चुनाव भारत का संविधान और लोकतंत्र बचाने की एक बड़ी लड़ाई है। उसके लिए महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता को चुनाव तक हमेशा सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर अपने प्रत्याशी को लीड दिलाने की हर हाल में कोशिश करें। बैठक में महागठबंधन के प्रखंड स्तरीय सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट