जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण
अरवल -भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा निर्देश में प्रतिमाह इवीएम ,वीवीपैट का मासिक निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा इवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया एवं वेयर हाउस की सारी प्रक्रियाएँ पूर्ण की गई। साथ ही इवीएम ,वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ डिस्पैच सेन्टर (खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल) में स्थानांतरित किया गया। वेयर हाउस के रख-रखाव से जुडी सुविधाओं जैसे सीसीटीवी, सुरक्षा बल, फायर एक्सटिंग्यूशर आदि का जायजा लिया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा को लेकर विस्तृत रूप से निदेशित किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी अरवल, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी कुर्था के साथ अन्य उपस्थित रहे।
मई दिवस संघर्ष के परंपरा को दिलाता है याद-अरुण कुमार
करपी,अरवल : माकपा एवं सीपीआई के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में माकपा के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर शहीद बेदी पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पार्टी के जिला सचिव डॉ एसएम सगीर के द्वारा इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मई दिवस के इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश ठाकुर ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि मई दिवस संघर्ष की परंपरा को याद दिलाता है। इसीलिए लाल झंडे को मजबूत किया जाए। कामरेड विजय प्रसाद सिंह तथा अन्य लोगों ने भी इस मौके पर अपनी बातें रखी। उधर प्रखंड क्षेत्र के नगवां टोला बसावन बीघा में सीपीआई के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन से किया गया। झंडोतोलन राम प्रवेश मांझी ने किया। महान नेता लेनिन के जीवन चरित्र पर आधारित गीत गाकर राम इकबाल सिंह ने मजदूरों में जोश भर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड सुरेंद्र राम ने किया। पार्टी के जिला सचिव अरुण कुमार ने कहा कि पूरे दुनिया में मजदूर दिवस मनाने की परंपरा रही है। देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना और सम्मानित करना इस दिवस की परंपरा है। इस मौके पर नगवां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, पार्टी के करपी अंचल सचिव गोपाल मिश्रा, सुरेश मांझी, शत्रुघ्न मांझी, राकेश राम, अनिल मांझी, शैलेश मांझी, राम तिलेश्वर मांझी समेत काफी संख्या में मजदूर इस मौके पर उपस्थित थे।
पक्षियों के विभिन्न प्रजातियां हो रही है विलुप्त पक्षियों को पानी पिलाकर बचाए उनकी जान
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा देवकुंड मुख्य पथ पर बाबा नाम केवल मोड स्थित आनंद मार्ग मास्टर यूनिट में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के कढ़ाई का वितरण किया गया ।जिला आनंद मार्ग प्रचारक संघ एवं प्रीवेंशन आफ क्रायलिटी टू एनिमल एंड प्लांट्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान देता पुण्यदेव सिंह ने किया ।दिल्ली से आए आचार्य अविनंद्रा नंद अवधूत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पक्षियों को पानी पिलाकर उनकी जान बचाए। यूनिट के द्वारा कई लोगों के बीच कड़ाही का वितरण किया तथा सभी लोगों से आग्रह किया कि पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है।
मानव जीवन के लिए जितना जरूरी पेड़ पौधा है उतना ही जरूरी पक्षियों का होना भी है ।वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है ।ऐसे में पर्यावरण असंतुलित हो गया है। जिसके परिणाम स्वरूप कई प्रकार की समस्याएं मानव जीवन के समक्ष उत्पन्न हो रहे हैं ।पर्यावरण के असंतुलन के कारण नदी पोखर में सालों भर पानी नहीं है। जिसके कारण पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
मनुष्य अपने लिए पीने की पानी की व्यवस्था किसी न किसी प्रकार कर लेते हैं। लेकिन पक्षी पानी नहीं मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। ऐसे में यदि मिट्टी की कड़ाही में पानी रखकर हम लोग सभी अपने मकान के छत पर या सार्वजनिक स्थल पर रखे तो पक्षी इस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं तथा पक्षियों की जान भी बच जाएगी। प्लास्टिक के बर्तन में पानी नहीं रखना चाहिए। क्योंकि पक्षी इस पानी को नहीं पीते हैं। मनुष्य को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा प्लास्टिक के बर्तन के बजाय मिट्टी के बर्तन में पानी रखकर उसे पीने के लिए इस्तेमाल करें ।मिट्टी के बर्तन में रखे पानी से पेट की कई बीमारियां ठीक होती है। इस मौके पर चंद्रेशानंद अवधूत, वेदप्रकाश ,राकेश कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी 5 वर्षीय बच्ची वैष्णवी कुमारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई ।यह अपने फुआ के घर जहानाबाद के कसवां गई हुई थी। फुफेरी बहन की जन्मदिन समारोह में गई थी। कस्वॉ गांव में सड़क पार करने के क्रम में अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मारी। जिसके फल स्वरुप गंभीर रूप से जख्मी हो गई ।उसकी चिकित्सा जहानाबाद सदर अस्पताल में की गई तथा निजी नर्सिंग होम में चिकित्सा चल रही थी।
इसी बीच अचानक मौत हो गई। बुधवार की सुबह शव गांव पहुंचा। पिता रामबाबू पासवान समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है ।आसपास के पड़ोसियों की आंखें भी नम थी तथा आंख से आंसू निकल रहे थे। बच्ची बहुत ही मिलनसार तथा तेज थी। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम है।
मानवीय मूल्यों का द्योतक है प्रेस स्वतंत्रता
जहानाबाद – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि लोकतंत्र का चौथे स्तंभ और समाज का प्रहरी मीडिया की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के लिए प्रति वर्ष 3 मई को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। मानवीय मूल्यों की स्वतंत्र ही प्रेस की स्वतंत्रता है। संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस दिवस या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया था ।
प्रेस की आजादी के महत्व से विश्व की सरकारों को याद करना है कि अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की रक्षा और सम्मान करना कर्तव्य है। लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। अफ्रीका में 1991 ई. को पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए पहल की थी। प्रेस की आजादी के सिद्धांत का 3 मई को डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक के नाम से जाना जाता है।
उसकी दूसरी जयंती के अवसर पर 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने प्रथम बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन 03 मई 1993 को किया है । विश्व में प्रथम बार शुक्रवार वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे 03 मई 2019 में ‘लोकतंत्र के लिए मीडिया: फर्जी खबरों और सूचनाों के दौर में पत्रकारिता एवं चुनाव’। 26वें विश्व प्रेस दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इथोपिया की राजधानी आदिस अबाब में होगा। यूनेस्को और इथोपिया सरकार कार्यक्रम में योगदान करेंगे। मीडिया को चुनावों के दौरान जिन चुनौतियों का सामना करना और चुनौतियों पर पर प्रकाश डाल कर शांति और समृद्धि को बहाल करने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा किया गया था।
भारत में भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी, कोलकाता का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग कार्यक्रमों का आयोजन कर लोकतांत्रिक देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के महत्व पर सेमिनारों और परिचर्चाओं का भी आयोजन किया है। मीडिया संगठन या पत्रकार अगर सरकार की मर्जी से नहीं चलने पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। मीडिया संगठनों को बंद करने तक के लिए मजबूर किया जाता है। पत्र को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाकर अभिव्यक्ति की आजादी के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर में प्रेस की आजादी का दिन मनाया जाता है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है। लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार से अवगत कराया जाता है। यूनेस्को की ओर से लेखकों , मीडिया को पुरस्कार दिए जाते हैं। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर स्वंर्णिम काला केंद्र की अध्यक्षा उषाकिरण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता सामाजिक न्याय की आँखे खोलना है।
जिला पदाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक
अरवल -जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर क्षेत्रों में चापाकल एवं नलकूप की समुचित व्यवस्था की समीक्षा हेतु कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल तथा कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, अरवल के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
मतदाता जागरूकता के लिए जिला पदाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल -लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दो मई को स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पेट्रोल पम्प, ए०टी०एम०, सी०एस०सी० सेन्टर पर पलैक्स संस्थापन कराने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिला स्तर पर सप्ताह में दो बार मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित की जाये। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि विभिन्न सावर्जनिक स्थलों पर सेल्फी प्वाईंट लगाते हुए मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
मंडेला गांव से अज्ञात शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
कलेर,अरवल- मेहंदिया थाना क्षेत्र के मड़ैला गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के किनारे बुधवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी लोगों ने इसकी सूचना मेहंदीया थाना पुलिस को दी।वही बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ आसपास जमा हो गई।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई। बरामद शव की सिनाखत नहीं हो पाई है पुलिस ने वहां कुछ लोगों से शव के बारे में जानकारी ली लेकिन इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं बताया। कयास लगाया जा रहा है कि लू लगने के कारण मौत हुई है। प्रखंड क्षेत्र में हीट वेव एवं लू का कहर जारी है जिसके चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक का दाढ़ी बढ़ा हुआ है। वही उजला धोती कुर्ता पहने हुए हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से संपर्क साधा जा रहा है।
दुर्घटना में मृतक पुलिस के जवान की पत्नी को पुलिस अधीक्षक में चेक प्रदान किया
अरवल – रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी दिग्विजय कुमार के परिजनों को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा 25 लख रुपए का चेक प्रदान किया गया पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के द्वारा मृतक सिपाही की पत्नी को 25 लाख रुपए मुआवजे की राशि का चेक उनके गांव जाकर इटवा जाकर प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक में बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है मालूम हो दिग्विजय कुमार की मौत रविवार को गोपालगंज पुलिस लाइन से बस में सवार होकर चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहे थे इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के सिंघौलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा मोड पर दुर्घटना हुई थी इस क्रम में पुलिस तीन बसों पर सवार थे। पीछे से आने वाले बहन के द्वारा खड़ी बसों में टक्कर मार दी जिसमें दिग्विजय कुमार की मौत हो गई थी