प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर बुलाई गई संयुक्त बैठक
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन के निमित स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई। बैठक में वरीय नोडल सह पंचायत राज पदाधिकारी मनीष रंजन, जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।
बीडीओ ने बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति बनवाई और अनुपस्थित कर्मियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।कार्यक्रम के संबंध में प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का दूसरा फेज 4 मई को समाप्त होना है,वहीं 5 मई से तृतीय फेज का जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है।वहीं प्रत्येक मतदान केंद्रों पर के वैसे मतदाता जो बिहार के अन्य जिलों अथवा अन्य राज्यो में काम के सिलसिले में अस्थाई रूप से रह रहे है।
उन सभी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के लिए आईसीडीएस को जिम्मेवारी सौंपी गई है।सभी मतदान केंद्रों से नंबर उपलब्ध हो जाने के बाद प्रखंड कंट्रोल रूम से सभी को मतदान हेतु आमंत्रित किया जाएगा।वहीं इस संबंध में बीडीओ ने बताया की इस प्रक्रिया से वीटीआर बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।बीडीओ ने सभी पंचायत नोडल को निर्देश देते हुए कहा की प्रत्येक दिन कार्यक्रम के उपरांत समीक्षा बैठक करते हुए निर्वाचन कोषांग अथवा बीपीआरओ को लिखित मतव्य उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।
मनरेगा योजना के तहत कार्य गुणवत्तापूर्ण नही फर्जीवाड़ा की आशंका
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों मनरेगा का कार्य अपने पूरे शबाब पर है,किंतु कई जगहों पर कार्य की गुणवत्ता संदेह के घेरे में है। अधिकारियों के पास इस संबंध में रोज कई शिकायते मिलती है,किंतु करवाई नही होने के कारण अभिकर्ता भी मजे मजे में होते है।मिट्टी कटाई एवं पिंड भराई के कार्यों में भी भारी फर्जीवाड़ा देखने को मिलता है।वहीं फेवर ब्लॉक के कार्यों में भी काफी लूट खसोट मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बनाए गए प्राकलन के अनुसार फेवर ब्लॉक लगाने के पहले जमीन को अच्छी तरह समतल कर बालू बिछाने के पश्चात ही फेवर ब्लॉक बिछाने है। उसके पश्चात बिछाए गाय फेवर ब्लॉक पर बालू डालना होता है। ताकि फेवर ब्लॉक पूरी तरह से कस जाए। फेवर ब्लॉक के दोनो किनारे को सिमेंटेड इंट्रलौकिंग का कार्य किया जाना होता है। लेकिन ऐसा नही किया जाता है।
जिसके कारण फेवर ब्लॉक लगाने के दो चार दिन बाद ही अधिकांश स्थानों पर लगाए गए फेवर ब्लॉक उखड़ने लगे है। सबसे आश्चर्य जनक बात है की ऐसे कार्यों को अभियंता द्वारा एंबी कैसे बुक कर दिया जाता है। एक पेटी कांट्रेक्टर ने बताया की क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं के स्थल पर गए बगैर अभियंता के द्वारा स्टिमिट भी बना दिया जाता है और एंबी भी बुक कर दिया जाता है।
अभियंता के खास आदमी स्टिमिट एवम एंबी बुक करने के लिय नापी कर लाया जाता है और कार्य पूर्ण हो जाता है।क्योंकि पेटी कांट्रेक्टर भी स्थानीय होते है इसलीय ग्रामीण भी चुप रहने में ही भलाई समझते है। लेकिन ऐसे कार्य यदि एक साल भी स्थल भी दिखते रहे तो काफी है।विभागीय घालमेल के कारण इन कार्यों में कटौती की जाती है जिससे कार्य होने के दौरान ही ऐसे सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती है।
नेहरू युवा केंद्र ने दर्जनों गांव में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
अरवल – नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रयlल्य भारत सरकार द्वारा कुर्था प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अहमदपुर हरना पंचायत के सालेपुर, लारी जमालपुर, जगदीशपुर,, बूथ संख्या 284 बूथ संख्या 280 बूथ संख्या , 251, निगम पंचायत के बूथ संख्या 269 एवं बूथ संख्या 270, आंगनबाड़ी केंद्र सालेपुर एवं मध्य विद्यालय लारी, सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी, मध्य विद्यालय कैथालोदीपुर, महादलित टोला सालेपुर, कुर्त्था,मुबारकपुर, में मतदाता कार्यक्रम चलाया गया, लेखपाल राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीतीश कुमार, विवेक कुमार, छोटन मांझी चितरंजन मांझी निधि कुमारी, हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान के कार्यकर्ता महिला मंडल के कार्यकर्ता कुर्था के सभी प्रखंड के क्लब के सचिव अध्यक्ष कोषाध्यक्ष, इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल किया।
मुर्गी फार्म से मोटरसाइकिल की चोरी
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना क्षेत्र के शहर तेलपा देवकुंड पथ पर आजाद नगर के निकट स्थित मुर्गी फार्म से चोरों ने रात्रि के समय मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। मोटरसाइकिल मुर्गी फार्म के मालिक बासाटाड गांव निवासी पंकज कुमार की है। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे मुर्गी फार्म काफी दिनों से खोल रखा हूं।
प्रतिदिन रात्रि के समय मुर्गी फार्म में गाड़ी लगाकर सो जाता था। रात्रि के समय घर से खाना खाकर आने के बाद गाड़ी लगाकर सो गया। सुबह 3 बजे जब निंद खुली तो देखा की गाड़ी गायब है। उन्होंने बताया कि गाड़ी हीरो कंपनी का सीबीजेड एस्ट्रीम है।उन्होंने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ शहरतेलपा थाना में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। संवाद प्रेशन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में ईवीएम का किया गया रैंडमाइजेशन
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। इसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के दोनों विधानसभाओं से संबंधित क्षेत्रों के ईवीएम सूची को रेंडमाईजेशन के पश्चात सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को संबंधित सूची उपलब्ध कराई गई।
रेंडमाईज ईवीएम को 02 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ डिस्पैच सेन्टर (खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल) में स्थानांतरित किया जायेगा। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी अरवल, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी कुर्था के साथ अन्य उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर
कलेर,अरवल-राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर नयी बाजार गांव के पास सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तत्पश्चात परिजनों के द्वारा बेहतर इलाज हेतु पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सोमवार की देर रात्रि को मेहंदिया थाना अंतर्गत नई बाजार स्थित गांव की है। इस घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान नेशनल हाईवे के बगल में नाच पार्टी का आयोजन किया गया था।
इस दौरान लगभग 12 बजे रात्रि को 20 वर्षीय युवक बंटी सौरव पिता तेतर साव नाच देखकर अपने घर सोने के लिए जा रहा था। तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही बेलगाम वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया जिस कारण घटनास्थल पर ही उक्त युवक बेहोश होकर गिर पड़ा।
इस मौके पर अन्य लोगों ने शोर गुल मचाया तो उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर जैसे तैसे प्राथमिक उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि संवाद प्रेषण तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। वही इस घटना को लेकर मेहंदिया पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में खोजबीन शुरू कर दिया है।
सामाजिक उत्थान के मार्ग प्रशस्त करता है श्रमिक
जहानाबाद -अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि श्रमिक मानव समाज का सर्वांगीण विकास का स्तंभ है । मजदूर ही समाज का विभिन्न अंग और समाज को परिपक्व बनाता तथा समाज को सफलता की ओर लेकर जाता है। शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने वाला इंसान मजदूर है । धूप में काम करने वाला इंसान या ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी मजदूर है।
विश्व में प्रत्येक वर्ष 01 मई को मनाया जाने वाला मजदूर दिवस मजदूरों के सम्मान का दिवस मजदूरों के लिए श्रम से समाज, देश या संस्था के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समाज, देश, संस्था और उद्योग के लिए मजदूरों द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए और औद्योगिक ढांचा खड़ा करता है। मजदूऱ दिवस का प्रारंभ 1 मई 1886 को अमेरिका में हुए घटनाक्रम ने श्रमिकों के अधिकारों को समर्थन देने और काम के समय को नियंत्रित करने की मांग की थी।
शिकागो की मार्केट में हड़ताल के दौरान बम विस्फोट हुआ था, जिसमें पुलिस ने श्रमिकों पर गोलियाँ चलाईं और कई श्रमिकों को मार दिया गया था । यह घटना श्रमिकों की आवाज को समर्थन मिलने के लिए महत्वपूर्ण थी। परिणामस्वरूप, अमेरिका , भारत और अन्य देशों में श्रमिकों के लिए 8 घंटे समय निर्धारित की गई है। अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस का महत्व केल्ट बसंत महोत्सव श्रमिक दिवस श्रमिकों के संघर्ष और उनके अधिकारों को समर्थन देने का प्रतीक है। चेन्नई में 01 मई 2023 पहले “मद्रास दिवस” भारतीय मज़दूर किसान पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने प्रारम्भ किया था।
मद्रास हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन हुआ और संकल्प पारित होने के कईं भारत में “कामगार दिवस” के रूप में मनाया और छुट्टी के रूप में घोषित किया था। “सभी के लिए सामाजिक न्याय और सम्मानजनक कार्य” का संकल्प लेना आवश्यक है। मजदूर दिवस पर स्वंर्णिम काला केंद्र की अध्यक्षा उषाकिरण श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमिक वर्ग समाज के चतुर्दिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। श्रमिकों को सम्मान देना विकसित समाज का रूप होता हसि।
43 डिग्री तापमान में भी अधिकारियों ने घर घर जाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को कुर्था प्रखंड स्थित अहमदपुर हरणा पंचायत अंतर्गत लारी,साहोपुर उतरावां गांव में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ इस तपती भीषण गर्मी में तीनों गांवों में घर घर मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने के लिए प्रेरित किया तथा लोगों को वोट के महत्व को बताया। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है।
जून माह को ज्येष्ठ का महीना भी कहा जाता है। इस माह में गर्मी अपने चरम पर रहती है। अभी से ही सुबह आठ बजे से ही सूर्य की तपिश लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दे रही है ऐसे में प्रशासन को मतदाताओं को घरों से निकालने के लिए खासी कमर कसनी होगी। मतदाता जागरूकता अभियान में बीएओ सूर्य प्रसाद,प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार सहित पंचायत रोजगार सेवक,आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता,स्वच्छता कर्म भी शामिल रहे।
नेवारी की पुंज में आग लगने से किसानों को दो लाख का हुआ नुकसान
कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित रामचरित्र सिंह महाविद्यालय के निकट मंगलवार को दोपहर खलिहान में रखे अलग अलग किसानों के 9 नेवारी की पुंज जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था निवासी किसान कमलेश कुमार, त्रिलोकी यादव, साधु यादव, मिथुन यादव, बखोरा यादव, जवाहिर यादव, सुधीर यादव, सुनील यादव, ओमप्रकाश यादव के खलिहान में करीब एक लाख नेवारी की आटी का पुंज बनाकर रखा गया था जिसमें दोपहर 12 बजे के करीब आग की लपटें उठने लगी इसके बाद स्थानीय ग्रामीण शोर मचा कर किसानों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने निजी मोटर पंप तथा अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग और तेजी से आसपास के पुंज में फैल गई।
इसके बाद अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई जिसके पश्चात कुर्था थाना में मौजूद अग्निशमन की छोटी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका उसके बाद आग की भयावहता को देखते हुए कंट्रोल को फोन कर बड़ी गाड़ी मंगाई गई लेकिन तभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था अंत मे नगर पंचायत के जेसीबी के माध्यम से पुंज को तीतर बितर कर उसपर बड़ी गाड़ी से पानी का बौछार लगाकर आग पर काबू पाया जा सका। तबतक किसानों को करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो चुका था। किसानों ने आशंका जताई है कि किसी ने या तो जानबूझकर आग दी है या सिगरेट पीकर फेंकने से आग लगी है। आग कैसे लगी इसका स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है।
नदी में अज्ञात शव मिलने से लोगों में हड़कंप
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र स्थित पुनपुन नदी मे मंगलवार को सुबह 9 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । जिसके बाद लोगों ने कुर्था पुलिस को सूचना दी । मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के सेवा बिघा गांव स्थित पुनपुन नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव को ग्रामीणों ने पानी मे तैरते देखा जिसके शरीर मे लाल कपड़ा से मिट्टी का घड़ा बांधा हुआ था जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कुर्था थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि शव के पास से कोई पहचान पत्र अभी तक नहीं मिल पाया है अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
फिलहाल शव की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है। शव तीन चार दिन पहले का बताया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की नदी में तैरता शव पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद लोगों के मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे कोई हत्या किया हुआ बता रहा था तो कोई बीमारी से मौत होने पर इस तरह शव को नदी में फेंके जाने की परंपरा कह रहा था तो कोई सांप काटने से मृत्य होने पर इस तरह नदी में प्रवाहित करने की बातें कह रहा था।
हालांकि शव होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। शव पानी में रहने के कारण फूल चुका था और दुर्गंध दे रहा था। इधर पुलिस शव मिलने के मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने वहां कुछ लोगों से शव के बारे में जानकारी भी ली लेकिन कोई भी कुछ नहीं बोल पा रहा था। पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर शव कैसे उक्त स्थान पर आया। हत्या, आत्महत्या या किसी और कारण से मौत हुई है। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों एवं थानों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि शव की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल शव को फ्रीजर बक्शा में रखा गया है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट