सभी मतदाताओं को ईवीएम मशीन से कराए अवगत – जिला पदाधिकारी
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दिनांक 28 अप्रैल को स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के उदेश्य से अस्पतालों, थानों एवं जनवितरण प्रणाली दुकान पर बैनर अधिष्ठापित कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी मतदाताओं को ई वी एम मशीन से अवगत कराया जाय, विशेष रूप से महिला एवं प्रथम बार मतदान करने वाले युवा।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक नोडल कर्मी नियुक्त करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बी०एल०ओ०, आशा कार्यकर्ता एवं आँगनबाड़ी सेविका को मतदान केन्द्र आवंटित करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को टीम बनाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र की समीक्षा करते हुए कार्य योजना बनाने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारी के कार्यो का किया गया समीक्षा
अरवल – वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के उपरांत सभी सेक्टर पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे प्रतिदिन मतदान केन्द्र का भ्रमण करेंगे, जिसके अंतर्गत वल्नरेबल पॉकेट में जाकर लोगों के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का कार्य करेंगे ताकि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, साथ ही प्रखण्ड स्तर पर बनाये गये माइक्रोप्लान के अंतर्गत घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।
यदि मतदान केन्द्र पर अभी भी मूलभूत भौतिक सुविधाओं की कमी है तो अपने-अपने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को तुरंत प्रतिवेदित करेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता पर्ची वितरण एवं वोटर गाइड की भी जाँच करेंगे। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल के साथ अन्य उपस्थित रहे।
राजीव रंजन ने अपने नाती नतिनी की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष से लगाई गुहार
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना हमुख्यालय निवासी राजीव रंजन ने शहर तेलपा थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने नाती एवं नतनी की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि अरवल के रसीदपुर गांव निवासी सचिन कुमार वर्मा के साथ बच्ची की शादी हुई थी। बेटी के निधन के बाद नाती शिवास वर्मा एवं स्वाति वर्मा को अपने पास रखकर पालन पोषण कर रहे थे। दामाद के खिलाफ अरवल व्यवहार न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है ।इसी बीच अचानक मेरे दामाद सचिन कुमार वर्मा और उनके चाचा नीतीश कुमार वर्मा चुपके से शहर तेलपा पहुंचे और 6:30 बजे से 7:30 बजे शाम के बीच में खेल रहे दोनों बच्चों को लेकर चुपके से चले गए।
उन्होंने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि दोनों बच्चों के चुपके-चुपके ले जाना मेरे मन में कई प्रकार की संदेश उत्पन्न करता है। दामाद ने कुछ माह पहले दूसरी शादी कर ली है। ऐसे में दोनों बच्चों की सुरक्षा को लेकर में चिंतित हूं। अगर दोनों बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो उसके पिता एवं उसके परिवार के लोग जिम्मेदार होंगे। इस मामले में सन्हा दर्ज कर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
बीडीओ डा राकेश गुप्ता ने अहले सुबह चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अरवल औरंगाबाद बोर्डर पर स्थित पहाड़पुरा एवं सुकन बिगहा गांव में सोमवार के अहले सुबह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता अभियान में आईसीडीएस, जीविका, स्वास्थ्य, मनरेगा के सदस्य सहित अन्य विभाग के कर्मी एवं बीएलओ शामिल हुए। बीडीओ ने बताया की वंशी प्रखंड का सुकन बिगहा एवं पहरपुरा गांव औरंगाबाद बॉर्डर पर स्थित है।जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर मतदाताओं को डोर टू डोर जाकर एक जून को मतदान करने की अपील की जा रही है।
इस दौरान पंचायत के स्वीप नोडल राहुल कुमार ,पंचायत रोजगार सचिव मनोज कुमार उपस्थित रहे।इधर माली पंचायत के माली एवं खटंगी पंचायत के देवा बिगहा में बीपीआरओ मनीष रंजन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। रोजगार सचिव ने मनोज कुमार ने बताया कि मैं ड्यूटी के दौरान तो मतदाताओं को जागरूक कर ही रहा हु। इसके अतरिक्त कही भी जा रहा हु तो मिलने वालो लोगो से अपना वोट जरूर देने के लिय आग्रह कर रहा हूं।
वहीं बलौरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 173 से 179 तक 7 मतदान केंद्रों का प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष रंजन ने आवश्यक सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान मुन्नागंज के ग्रामीणों से एक जून को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। बीडीओ ने डोर टू डोर कैंपन के दौरान 95 वर्षीय मतदाता राम निहोरा यादव से मिल उनका मन टटोला। बुजुर्ग मतदाता ने कहा की पहले मैं कागज पर ठेला लगा वोट देते थे। अब तो मेसिन का बटन दवा देते है। टी की आवाज होती है तो हम समझ जाते है की हमारा वोट पर गया। इसलिए जब तक हु तब तक वोट जरूर देते रहूंगा।
गांव में नल जल योजना सुचारु करने की मांग
करपी,अरवल : अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला सचिव राकेश राही ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पूरे जिले में हीट वेव चल रहा है। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घर से निकलना मुश्किल सा हो गया है। कई गांव में पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण चापाकल सुख गए हैं। नल जल भी कई गांव में नहीं चल रहे हैं जिससे लोगों के सामने पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन जल्द से जल्द सभी गांव में नल जल चालू करने की मांग की है साथ ही बंद पड़े चापाकल को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय ताकि आमजन को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकने की आवश्यकता ना पड़े।
पूरे जिले के अंदर विभिन्न बाजारों में चौक चौराहा पर पानी की व्यवस्था तत्काल रूप से जिला प्रशासन से के द्वारा किया जाना चाहिए, जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने में राहत मिल सके। मौसम विभाग के द्वारा लगातार चेतावनी के बावजूद भी शिक्षा विभाग के द्वारा अभी भी निजी स्कूलों में किसी तरह का समय में परिवर्तन नहीं किया गया है। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने को विवश है। निजी विद्यालयों के लिए प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाए ताकि छोटे-छोटे बच्चों को स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
करपी,अरवल : प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा एवं अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने पुरैनिया शेखा पंचायत मुख्यालय समेत परहां, मसदपुर बारा, लोदीपुर, इत्यादि गांवों में पंचायत स्तरीय टीम के साथ घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इन्होने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें 1 जून को मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने का अनुरोध किया।
मतदाताओं से अनुरोध करते हुए बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 1 जून को होने वाला है। सभी मतदाता 5 वर्ष में एक बार होने वाले इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग ले। मतदान के दिन पहले मतदान करें उसके बाद जलपान करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में योग्य प्रतिनिधि का चुनाव करना हम सभी का परम कर्तव्य है। क्योंकि यही योग्य प्रतिनिधि सरकार बनाते हैं। यही सरकार आम जनों की समस्याओं को दूर करती है। इसलिए मतदान नितांत आवश्यक है। इन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि मतदान केंद्र पर उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इसीलिए वोट डालने जरूर जाए।
मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर कुर्था बाजार में अधिकारियों ने निकाली कैंडिल मार्च
कुर्था,अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर कुर्था प्रखंड में अधिक से अधिक वोटिंग हो इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है कभी संध्या चौपाल, तो साइकिल रैली व प्रभातफेरी के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। कैंडल मार्च के माध्यम से शाम को कुर्था बाजार में घूम घूम कर वोट देने के लिए प्रेरित किया गया।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले 1 जून के मतदान को लेकर जागरूकता अभियान के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि सातवें चरण के इस मतदान में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें और अपने मत का प्रयोग करें। इस मौके पर बीडीओ डॉ जियाउल हक के अलावे अंचलाधिकारी ऋतिका कृष्णा,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, राजस्व कर्मी राजाधिराज विष्णु सहित कई कर्मी शामिल रहें।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट