जांच के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से एक लाख सड़सठ हजार रुपया किया गया बरामद
अरवल – महुआ बाग चेक पोस्ट से एक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक लाख सड़सठ हजार रुपया नगद बरामद किया गया है मालूम हो की लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये है, जिसके माध्यम से अवैध वस्तुओं के निर्गमन पर नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में 26अप्रैल को रात्रि लगभग 11:35 बजे महुआबाग चेक पोस्ट, अरवल से वाहन तलाशी के दौरान स्कॉर्पियों वाहन जिसका वाहन संख्या- BR03PA7879 एवं चालक का नाम राजकुमार, पिता कौशल सिंह, ग्राम- बीरनचक, थाना चौरी, जिला भोजपुर है, उनके पास से कुल नगद राशि एक लाख सड़सठ हजार रूपये जब्त किया गया है। इस आलोक में संबंधित व्यक्ति से जब्त की गई राशि के संबंध में जानकारी लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एकल खिड़की कोषांग का किया गया शुभारंभ
अरवल -लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एकल खिडकी कोषांग का संचालन आरम्भ किया गया है. जिसके नोडल पदाधिकारी सुधांशु शेखर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी है। इस कोषांग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान राजनीतिक दल, उम्मीदवारों एवं अन्य संबंधितों को निर्वाचन के दौरान आम सभाओं, रैलियों, जुलूसों, लाउडस्पीकर और चुनाव प्रचार के दौरान वाहन के प्रयोग के साथ ही गैर-वाणिज्य सुदुर हवाई अड्डों (हैलीपैड) आदि के उपयोग की स्वीकृति हेतु कार्रवाई की जायेगी। यह कोषांग 24×7 के तर्ज पर कार्य करेंगे। इस कोषांग का उद्देश्य एकल खिडकी के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित अनापति प्रमाणपत्र ससमय एवं सुविधाजनक तरीके से प्रदान किया जाना है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास झा की अदालत ने सुनाया फैसला, आरोपी को तीन साल की कठोर कारावास
जहानाबाद,अरवल – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास झा की अदालत ने देसी पिस्तौल एवं कारतूस रखने के आरोपी इस्लाम यादव के सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरा करने के उपरांत इस्लाम यादव को शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)ए के तहत 3 साल का कठोर कारावास एवं पांच हजार अर्थदंड भुगतान करने का फैसला सुनाया। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर तीन माह का साधारण कारावास भुगतना होगा।
उपरोक्त आशय की जानकारी एस डी पी ओ सुनील कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में घोसी थाना के अवर निरीक्षक मोहम्मद अयूब ने घोसी थाने में इस्लाम यादव को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि 7 सितंबर 2003 को रविवार सुबह 6:30 बजे शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान करने के उद्देश से कलसटर सेंटर पहुंचा तो गुप्त सूचना मिली कि कुबेर गांव में इस्लाम यादव के घर पर हरवे हथियार के साथ अपराधियों का जमाबड़ा लगा है।
इस सूचना पर हम लोग पुलिस बल के साथ इस्लाम यादव के घर पहुंचा एवं घर की घेराबंदी करके तलाशी लिया गया तो एक कमरे में ताखा फर रखा गया देसी पिस्तौल और ,315 बोर का कारतूस बरामद हुआ। इस संदर्भ में इस्लाम यादव के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। बताते चलें कि इस मामले में अभियोजन की ओर से न्यायालय में सात गवाह प्रस्तुत किया गया था।
बच्चों को टेबल मैनर्स शिष्टाचार से करेगा ओतप्रोत – साकेत रोशन
जहानाबाद,अरवल – स्थानीय गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को डाइनिंग टेबल मैनर्स के गुण सिखाए। इसको लेकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे थे। टेबल मैनर्स का पालन करते हुए विद्यालय को भी रेस्टोरेंट की तरह सजाया गया और सभी बच्चों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए।
टेबल मैनर्स के संबंध में विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि बच्चों को खाने-पीने के दौरान टेबल मैनर्स सिखाना बहुत जरूरी है। इससे बच्चों में शिष्टाचार का गुण आता है। चाहे आप बाहर खा रहे हों या घर पर खा रहे हों। चाहे आप पूरे परिवार के साथ आप किसी दोस्त के घर खाना खाने गए हैं। अपने बच्चे को अच्छे टेबल मैनर्स सिखाना बहुत जरूरी है। खाना कैसे खाया जाता है। यह भी जीवन का सबसे बड़ा शिष्टाचार है, जो आपके परिवार के शिष्टाचार के बारे में बताता है।
स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने कही कि टेबल मैनर्स की गुण बच्चों को उनके मूल्यों को दिखाती है ताकि वे दूसरों के सामने अपने मूल्यों को अच्छे से व्यक्त कर सकें। इसलिए आज स्कूल के सभी शिक्षकों ने बच्चों को ये शिष्टाचार सिखाया। इस अवसर पर स्कूल के पटना स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारी अंशुमान शर्मा, विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्रिंसिपल सोनाली शर्मा के अलावा शिक्षक हुमांशु राज, गोविंदा गुप्ता, शिक्षिका श्रुति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, आकृति कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान पूर्वक भगवान शिव की हुई प्राण प्रतिष्ठा
कलेर,अरवल- प्रखंड क्षेत्र के गोईंन गांव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शुक्रवार को वाराणसी से पधारे रामानुजाचार्य जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। मंदिर में भगवान शिव, मां पार्वती, श्री गणेश, श्री कार्तिकेय, नंदी व श्री हनुमान के विराजमान होते ही पूरा यज्ञ स्थल हर हर महादेव के जयकारा से गूंज उठा।वही श्री शिव परिवार के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 दिवसीय श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ 24 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ है।
इस दौरान अयोध्या से पधारे रामायानाचार्य वेदांती जी महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन संध्या 7 बजे से श्री भागवत कथा का अमृत रसपान श्रोता कर रहे हैं। कथा प्रवचन के तृतीय दिवस महाराज जी ने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि भक्त प्रहलाद को उनके पिता हिरण कश्यपु ने राम नाम छुड़वाने के लिए अनेकों कष्ट दिए परंतु उसने अपना उद्देश्य नहीं बदला। भक्त प्रहलाद दृढ़ रहा तो परमात्मा ने पल-पल रक्षा की। अंत में नरसिंह रूप धारण करके प्रभु प्रकट हुए। हिरण कश्यपु भयभीत होकर भागने लगा।नरसिंह प्रभु ने उसे पड़कर अपने घुटनों के पास हवा में लटका दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा इस कथा से हमें प्रेरणा मिलती है की जब आदि अनादि काल से बलशाली रावण, कंश, जालंधर जैसे राक्षसों ने सनातन धर्म को नहीं मिटा सके तो कलिकाल में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो सनातन धर्म पर प्रहार कर सके। हम सबको मिलकर सनातन विरोधियों को सबक सिखाना होगा। भागवत कथा का समापन 30 अप्रैल को भव्य भंडारा के साथ किया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने में विजेंद्र शर्मा, सिद्धेश्वर शर्मा, बागेश्वर शर्मा, अजय शर्मा, गिरीश कुमार चंदन, प्रिंस, सोनी आदि दर्जनों लोगों का सहयोग काफी सराहनीय है।
ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के टेकारी गांव में शनिवार को दोपहर अचानक बसवाडी के पेड़ में आग लग गई ।बसवाडी के निकट कई घर स्थित थे। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन विभाग को फोन किया गया।
आग पर काबू पाई गई। जहां आग लगी थी वहां आसपास काफी मकान थे ।लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाई गई।अग्निशमन विभाग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण किया ।कई मकान बने हुए थे। ग्रामीण अगर तत्पर पर नहीं होते तो एक बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।