हीट वेव से बचने के लिए जिला पदाधिकारी ने किया एडवाइजरी जारी
अरवल – जिले में उष्ण लहर (हीट वेव) को देखते हुए जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि हीट वेव के दौरान क्या-क्या सावधानियों बरतनी चाहिए। उनके द्वारा बताया गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार राज्य में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के दौरान दक्षिणी भागो यथा जहानाबाद, अरवल, गया इत्यादि में अधिकांश स्थानों में लू (हीट वैव) होने की प्रबल संभावना है। यह मौसम गतिविधि 30 अप्रैल से पुनः सामान्य होने की संभावना है। अतः इस दौरान विशेष सावधानियों बरतकर हीट वेव (उच्ण नहर) के प्रकोप से बचा जा सकता है। हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं।
हिट वेव से ऐसे बचे
धूप में विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें। पर्याप्त पानी पीयें ताकि शरीर पूरी तरह से हाईड्रेट रहे। हल्के रंग के ढीले व झरझरा सूती कपडे पहनें। धूप में बाहर निकलते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें। बाहर का तापमान अधिक होने पर श्रमसाध्य गतिविधियों से बचें। दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें। यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें। शरीर को निर्जलित करने वाले पेय पदार्थों यथा चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय के सेवन करने से बचें।
उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचे और बासी भोजन न करें। बच्चों या पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़ें, यदि आप बेहोशी या बीमार महसूस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ। ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करे जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। पंखे, नम कपड़ों का प्रयोग करें और जरूरत पड़ने पर ठंडे पानी से स्नान करें। इस दौरान सनस्ट्रोक से प्रभावित व्यक्ति के उपचार के लिए भी सुझाव दिया गया एवं बताया गया कि वैसे व्यक्ति जो सनस्ट्रोक से प्रभावित है।
उन्हें ठंडे स्थान पर छाया के नीचे लिटा दें। उसे गीले कपडे से पोछे और शरीर को बार-बार धोयें। सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें। सबसे जरूरी बात शरीर के तापमान को कम करना है। व्यक्ति को ओआरएस पीने के लिए दें या नीबू का शरबत, तोरानी या जो भी शरीर को रिहाइड्रेट करने के लिए उपयोगी हो वो उस व्यक्ति को दें। व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएँ। रोगी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि हीट स्ट्रॉक घातक हो सकता है एवं इससे जान भी जा सकती है।
जिला के टॉप टेन अपराधी को अरवल पुलिस ने किया गिरफ्तार
अखल – पुलिस द्वारा कई वर्षों से फिरार चल रहे जिला के टॉप-टेन अपराधी ( पचीस हजार रू० के इनामी) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया की 25 अप्रैल को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरवल जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी करपी थाना काण्ड संख्या 320/23 के अभियुक्त विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटु शर्मा अपने ससुराल जहानाबाद जिला के कड़ौना बानान्तर्गत ग्राम पतरिया में एक शादी में आया है। प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार एक छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमें करपी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० उमेश राम एवं करपी थाना सशस्त्र बल के साथ जिला आसूचना इकाई, अरवल की टीम को शामिल किया गया।
उक्त टीम द्वारा कड़ौना थाना के साथ संयुक्त छापामारी कर विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटु शर्मा को जहानाबाद जिला के कड़ौना थानान्तर्गत ग्राम पतरिया से गिरफ्तार कर लिया तथा उसके निशानदेही पर करपी थाना कांड सं0-320/23 में शामिल अभियुक्त सुरेन्द्र पाण्डेय उर्फ सिपाही जी पे०-स्व० राजबल्लभ पाण्डेय सा०-पतरिया, थाना-कड़ौना, जिला-जहानाबाद एवं राकेश कुमार उर्फ मास्टर जी पे०-स्व० निर्भय कुमार सा०-अईयारा, थाना-करपी, जिला-अरवल को भी गिरफ्तार किया गया।साथ ही इस घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं 09 जिन्दा कारतूस के साथ कौशल सिंह पे०-अवधेश सिंह, सा०-अहियापुर, याना व जिला-अखल को अरवल थानाक्षेत्र के छोटकी अहियापुर से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-169/2024, 26 अप्रैल 24, थारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है
इन्हें किया गया गिरफ्तार
*विजेन्द्र कुमार छोटू शर्मा पे0-बामेश्वर शर्मा सा0-मेरा, थाना-खीरी मोड़, जिला-पटना। 2. सुरेंद्र पांडे उर्फ सिपाही जी पे0-स्व0 राजबल्लभ पांडे सा0-पतरिया, थाना-कडोना, जिला-जहानाबाद
3. राकेश कुमार उर्फ मास्टर जी पे०-स्व० निर्भय कुमार सा०-अईयारा, थाना-करपी, जिला-अरवल 4. कौशल सिंह पे० अवधेश सिंह, सा०-अहियापुर, थाना व जिला-अरवल
विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटू शर्मा का आपराधिक इतिहासः-
करपी थाना काण्ड सं0-320/23, दिनांक 02.09.2023, धारा-307/34 भा080वि0
2 खीरी मोड़ थाना कांड सं0-17/14, दिनांक-23.10.14, चरित्र-341/324/325/307/448/ 504/34 आ080 वि0
खीरी मोड़ थाना कांड सं0-99/18, दिनांक-13.11.18, धारा-302/120 (बी) आ०८० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट खीरी मोड़ थाना कांड सं0-85/19, दिनांक-17.10.19, धारा-120 (बी)/307/379/411
भा०८० वि० एवं 25 (1-थी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट पालीगंज थाना कांड सं0-230/20, दिनांक-10.07.2020, धारा-414/34 भा०८०वि० एवं
5. 25(1-वी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 03 विस्फोटक अधिनियम
बरामदगी–
1. एक देशी कटट्टा
2. 09 जिन्दा कारतुस
3. पाँच सौ रूपया का 143 नोट कुल-71500/-रूपया
4. एक लावा कम्पनी का की पैड मोबाईल
अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए जिला पदाधिकारी ने किया प्रेरित
अरवल -जिला पदाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत अरवल प्रखण्ड के रामपुर बैना पंचायत के बहादुरपुर गाँव का दौरा किया गया। इस दौरान मध्य विद्यालय बहादुरपुर के लो-वीटीआर वाले बूथ नम्बर 99 के आस-पास के प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं सभी को 01 जून 2024 को मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया। साथ ही प्रत्येक घरों के लोगों से संपर्क करते हुए यह भी जानकारी प्राप्त की गई कि कितने व्यक्ति बाहर रहकर कार्य कर रहें है।
उन्हें भी 01 जून 2024 को घर आकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका को समझते हुए मतदान करने के लिए अपील किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाये जाने वाले नियमों/कानूनों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर संसद में भेज सकते है जो आपके लिए सही नियम/कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है। यही कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है।
इसलिए अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मतदान का प्रयोग अवश्य करें। उनके द्वारा इस क्रम में सभी लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया गया कि बूथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए दूध पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरुष के लिए शौचालय की व्यवस्था मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सभी जरूरी सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वे 13 प्रकार के फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)।
भारतीय पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया एवं मतदान के बारे में फीडबैक लेते हुए तथा मतदान की महत्ता को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से हर पर्व त्यौहार में प्रवासी लोग अपने घर त्यौहार मनाने आते है। उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र का एक महापर्व समझकर मतदान अवश्य करें और अपने अधिकारों का उपयोग अवश्य करें। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें। जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 01 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई कार्य करेंगे।
पुरूष एवं महिला दोनों का समाज के उत्थान में भागीदारी अपेक्षित है, अतः आपसे अपील है कि सब मिलकर मतदान करें व इस महापर्व में अपनी भागीदारी शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहीं उपस्थित सभी लोगों को नोटा के बारे में भी बताया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि 01 जून 2024 को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान किया जा सकता है। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए 01 जून 2024 के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।
शव पहुंचते ही चित्कार से माहौल हुआ गमगीन
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बेलखारा ग्राम निवासी युवक सुनील चौधरी का शव अम्त्यप्रिक्षण के बाद शुक्रवार को गांव पहुंचते ही स्वजनो के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। सुनील चौधरी की मौत सड़क दुर्घटना में गुरुवार को देर शाम हो गई थी ।मृतक को महावीर गंज के निकट बाइक की आमने-सामने की टक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी । स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़े लड़के की उम्र 9 साल एवं छोटे लड़के की उम्र 7 वर्ष है।
पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था ।परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य के रूप में इसने अपने परिवार के जीवन यापन को चलाना शुरु किया। कबाड़ी का कारोबार कर युवक किसी प्रकार परिवार को चला रहा था।इसी बीच इस मनहूस घटना ने इस परिवार की खुशियां पूरी तरह छीन ली। शव को देखकर परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोते हुए नजर आए।
वही गांव के लोगों की आंखों में भी आंसू छलक रहे थे।छोटे बच्चों को पता नहीं चल रहा था कि क्या हो गया ।अत्यंत गमगीन माहौल में गांव के स्थित श्मशान घाट में बड़े पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।इस घटना से परिवार के समक्ष पूरी तरह भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दोनों बच्चों की जीवन की नैया एवं विधवा पत्नी तथा बुजुर्ग मां का जीवन कैसे पार लगेगा यह परिवार के समक्ष यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा हो गया है। शहर तेलपा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार के द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन अब तक नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वीप कोषांग की समीक्षात्मक बैठक में हस्ताक्षर कैम्पेन चलाने का निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कैंपेन कराने हेतु निदेशित किया गया,साथ ही प्रवासी मतदाताओं कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम में और तीव्रता से कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि प्रखंडवार प्लान बनाकर 75% से अधिक वी टीआर करना सुनिश्चित करें ।जिला पदाधिकारी द्वारा जन-जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रथ,माइकिंग एवं ऑडियो-वीडियो विजुअल्स भी चलाने हेतु निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा हर घर दस्तक, रात्रि चौपाल कराने हेतु भी निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिले के दृष्टिगोचर स्थलों पर बैनर, फ्लैक्स इत्यादि अधिष्ठापित कराकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराई जाए।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट