अरवल – जिला अन्तर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, जिनपुरा, अरवल (पुलिस लाईन के सामने) में संचालित है, जिसकी आवासन क्षमता (एक सौ) है। छात्रावास में रहने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को एक हजार रू प्रतिमाह की दर से छात्रावास अनुदान दिया जाएगा एवं प्रतिमाह 15 किलोग्राम खाद्यान (09 किलोग्राम चावल एवं 06 किलोग्राम गेहूँ की आपूर्ति की जाएगी तथा समस्त आवासीय सुविधा निःशुल्क दी जाएगी।
इस परिप्रेक्ष्य में अरवल जिला में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं में पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में अध्ययनरत् पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों से उक्त छात्रावास में वर्तमान में 43 रिक्त आवासन के विरूद्ध नामांकन हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
इच्छुक छात्र 27 अप्रैल तक आवेदन पत्र प्रत्येक कार्य दिवस में निबंधित डाक अथवा जिला कल्याण कार्यालय, अरवल में स्वयं जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन हेतु आवेदन पत्र जिला कल्याण कार्यालय, अरवल से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए छात्र, अभिभावक प्रत्येक कार्य दिवस को अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक जिला कल्याण कार्यालय, अरवल में सम्पर्क कर सकते है।
आवेदन पत्र (विहित प्रपत्र) के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न करना जरूरी है:-अभिप्रमाणित जाति प्रमाण-पत्र, अभिप्रमाणित अद्यतन आय प्रमाण-पत्र, अभिप्रमाणित निवास प्रमाण-पत्र, स्वअभिप्रमाणित दो फोटो, वर्तमान में अध्ययनरत संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र एवं फीस रसीद का स्वअभिप्रमाणित फोटो कॉपी, 10वीं/ 12वीं/विगत वर्ग की परीक्षा के अंक प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, आधार कार्ड की प्रति. बैंक पासबुक की छायाप्रति (खाता संख्या. आई०एफ०एस०सी० कोड सहित) एवं छात्रावास में रैगिंग नहीं करने का शपथ प्रमाण-पत्र।
अरवल से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट