निजी विद्यालय की समस्याओं को शीघ्र दूर करने का दिया गया आश्वासन
अरवल- प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में रविंद्र भवन पटना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया प्राइमरी शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा सीनियर एडीजी विकास वैभव पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद शामिल हुए इस अवसर पर मुख्य रूप से आरटीई के तहत बीपीएल बच्चों के नामांकन पर विशेष रूप से चर्चा किया गया जिसमें स्कूल संचालन के दौरान जो परेशानियां हो रही है तथा आरटीई के द्वारा जो राशि अभी तक नहीं उपलब्ध हुई है इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद के द्वारा रखी गई उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि निजी विद्यालयों के संचालक के के संबंध जो भी समस्याएं उत्पन्न होगी उसके निदान हेतु हर संभव प्रयास जारी रहेगा।
इन्होंने आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि का शीघ्र डीबीटी के माध्यम से जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिए इस अवसर पर अरवल जिले से संगठन के अध्यक्ष कुशवाहा चंदन डीपीएस के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ज्ञान गंगा के निदेशक सोनी कुमारी उपाध्यक्ष कुणाल कुमार मनोरंजन कुमार सुनील कुमार धीरेंद्र कुमार मनोज पाठक विष्णु कुमार विनय कुमार विजय कुमार हिमांशु कुमार भारती शामिल रहे।
कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के कुदरासी इंग्लिश में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन तथा बालगढ़ महादलित टोला में सामुदायिक भवन सह वर्क सेड का शीला न्यास स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया।
विधायक ने कहा कि उपेक्षित क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है ।उन्होंने कहा कि कुदरासी इंग्लिश में अपना प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ने लिखने में काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों ने मुझसे आग्रह किया था कि यहां भवन का निर्माण करवाया जाए। परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग से इस समस्या के संबंध में पत्राचार किया गया और इसके उपरांत यहां भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई। 28 लाख 84000 की लागत से यहां नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण करवाया जाएगा।
इसी स्थान के निकट विधायक निधि से 800000 की लागत से 600 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। बालगढ़ में महादलित टोला में किसी भी प्रकार के सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी ।परिवार के लोगों को काम करने एवं विवाह शादी के समय सामूहिक भवन नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही थी। महादलित विकास मिशन से यहां सामुदायिक भवन सह वर्कशेड की स्वीकृति दिलवाई गई। 29 लाख रुपए की लागत से यहां सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण करवाया जाएगा।
विधायक ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि तीन मार्च को गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली में बड़ी संख्या में इस क्षेत्र से लोग भाग लेने वहां पहुंचे तथा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। जन विश्वास रैली की सफलता भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में स्थित सरकार की विदाई का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, राजद नेता नागमणि यादव, रविंद्र कुमार ,परमेंद्र सिंह, समाज सेवी मनोज कुमार ,सुधीर कुमार वर्मा, पवन कुशवाहा ,पन्ना लाल यादव, धनंजय यादव समेत काफी संख्या में रजत नेता उपस्थित थे।
शहर तेलपा थाना का किया गया उद्घाटन आम लोगों से जिला पदाधिकारी ने किया सहयोग करने की अपील
करपी,अरवल – शहर तेलपा थाना के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने आम जनों से सहयोग की अपील की। इन्होंने कहा कि शहर तेलपा ओपी के बाद अब यह थाना बन गया है ।इससे काफी लोगों को फायदा होगा। आप सभी लोग बेहतर प्रशासन देने में पूरा सहयोग करें। जो भी सूचना हो उपलब्ध करवाएं ,प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगी। लोकसभा चुनाव में इस जिले का मत प्रतिशत कम रहता है।
इस मत प्रतिशत को बढ़ाने की आवश्यकता है। थाना उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा दिए गए स्वागत से अविभूत जिलाधिकारी ने यहां के लोगों की प्रशंसा की तथा उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र में शांति एवं अमन चैन स्थापना में लोगों का सहयोग निश्चित रूप से मिलेगा। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने कुछ दिनों पूर्व राधे बीघा गांव में मिनी गन फैक्ट्री पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है।
इस क्षेत्र के चौकीदार को निलंबित किया जाएगा साथ ही साथ इस मामले की गहराई से जांच चल रही है ।जो भी पुलिस पदाधिकारी या अन्य लोग की लापरवाही उजागर होगी उनके प्रति कार्रवाई निश्चित है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने कहा कि थाना बन जाने के बाद यहां के लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगा। पहले प्राथमिक दर्ज करने के लिए करपी थाना जाना पड़ता था अब सारा कुछ शहर तेलपा से ही होगा ।सरकार के द्वारा थाना को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। अतिरिक्त भवन बनेंगे तथा पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी की संख्या बढ़ाई जाएगी। 112 नंबर की गाड़ी शहर तेलपा थाना को अभिलंब उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन्होंने 2005 में अपने द्वारा किए गए कार्यों का संक्षेप में विवरण भी दिया। बताते चले कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक तब कुर्था में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे। इन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा ।मैं इस क्षेत्र से पूरी तरह परिचित हूं। जो भी नक्सली या पूर्व नक्सली चुनाव को प्रभावित करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ,अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश ,जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश, बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। उद्घाटन समारोह का संचालन समाज सेवी मोहम्मद सबा करीम ने किया। इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति ,जिलाधिकारी के ओएसडी राघवेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर शस्त्र लाइसेंस होगा रद्द
कलेर,अरवल-आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षा की दृष्टिकोण से डीएम वर्षा सिंह ने सभी लाइसेंसी हथियारों का संबंधित थाने में भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है जिसके तहत मेहंदिया कलेर एवं परासी थाना में अभी तक 104 लोगों ने अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराया है।
इस संबंध में बताया गया कि सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 4 बजे के बीच थाना में हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। विभागीय आदेशानुसार हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं करानेवाले लाइसेंस धारी के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि अभी तक 76 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है वहीं पांच हथियारों को थाना में जमा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हथियारों के मालिकों के साथ कारतूस के अतिरिक्त उनके लाइसेंस की विधिवत्त जांच की जा रही है। वहीं कलेर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि 18 हथियारों का भौतिक सत्यापन पूर्ण हो चुका है। इसी तरह परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन अभी तक किया जा चुका है। वैसे लोग जो अभी तक अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है उन्हें शीघ्र सत्यापन करने का दिशा निर्देश जारी किया गया है।
मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएं – धर्मेंद्र तिवारी
अरवल -भारतीय जनता पार्टी वंशी मण्डल के ग्राम धर्मपुर में मण्डल कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रिंकू कुमारी ने की। आयोजित लाभार्थी कार्यशाला में मुख्य अतिथि अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में लाभार्थी संपर्क अभियान के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर एवं बूथ स्तर पर घर घर जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। साथ ही लाभार्थियों के साथ फोटो एवं उनके अनुभव का वीडियो बनाकर नमो एप और सरल एप पर अपलोड करवाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपनी उम्मीदों का केंद्र लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए नया अभियान आज से शुरू करेगी। ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ के जरिए बीजेपी लाभार्थियों के घऱ जाएगी। इसमें पार्टी के नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे।
चुनाव से पहले ये लाभार्थियों पर फोकस एक ऐसा अभियान होगा जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों को ‘मोदी जी की गारंटी’ के बारे में बताया जाएगा। सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर संपर्क करेगी। इसके लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का स्टीकर चिपकाएंगे। लाभार्थी से संपर्क के दौरान 9638002024 पर मिस्ड कॉल करके पार्टी से जोड़ेंगे। केंद्र की योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थियों का बड़ा वर्ग भी है। कई परिवारों को एक से ज़्यादा योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
वहीं लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी वर्ग पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ा है। इसलिए इस अभियान में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर लाभार्थी के घर पर दस्तक देगी । इस अभियान का उद्देश्य योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं का व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना है। इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों से संपर्क कर उनका डाटा भी अपडेट किया जाएगा।
इसमें घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करना, पत्रक देना और गेट पर स्टीकर लगाना और लाभार्थी के मोबाइल से तय नंबर पर मिस्ड कॉल करना है। कार्यशाला के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को अभियान में अपना पूर्ण निष्ठा के साथ योगदान करना है। बूथ स्तर पर संपर्क करने वाले कार्यकर्ता को एक बूथ पर लगभग 20 से 30 लाभार्थियों से संपर्क करना है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा, विधानसभा विस्तारक रवि चन्द्रवंशी,मंडल प्रभारी लाला शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष शिवजन्म शर्मा, अमरनाथ दूबे, विष्णु शर्मा, विकास कुमार,पप्पू मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
आगामी लोकसभा में बढ़ चढ़कर मतदान करने की की गई अपील
करपी,अरवल: जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने सोमवार की शाम शहर तेलपा मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 247 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में इन्होंने आसपास स्थित लोगों से मुलाकात की एवं मतदान में होने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इन्होंने सभी लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की तथा करपी के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।
इन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां मतदान का प्रतिशत काफी कम है। इस मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि यदि किसी मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी हो या फिर किसी व्यक्ति के द्वारा डराया धमकाया जा रहा हो तो इसकी सूचना अभिलंब उपलब्ध करवाए। डराने धमकाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग भय मुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें तथा अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। निरीक्षण के मौके पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश,जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति, जिलाधिकारी के ओएसडी राघवेंद्र प्रताप सिंह, करपी वीडियो राजीव कुमार सिन्हा तथा स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
घर से बेटे के साथ फरार महिला कुर्था थाने पहुंची
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंदिल गांव से एक शादीशुदा महिला कुछ दिन पूर्व अपने दो वर्ष के बेटे को लेकर घर से फरार हो गई थी। इस मामले में महिला के पति अवधेश कुमार ने कुर्था थाने में लिखित शिकायत देकर कानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर महिला और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी थी।
जिसके बाद सोमवार को महिला बेटे के साथ थाना में आकर घर से भागने की आपबीती थानाध्यक्ष को बताया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला को अभी थाने में रखा गया गया है मंगलवार को उसे न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा उसके बाद माननीय न्यायालय के निर्देश पर अग्रेतर कारवाई की जाएगी।
मानिकपुर थाना का डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी विद्यासागर ने किया उद्घाटन
कुर्था,अरवल। मानिकपुर ओपी को मानिकपुर थाना के दर्जा मिलने के बाद सोमवार को पूजा अर्चना के बाद सोमवार से क्रियाशील हो गया। डीएम श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया,उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम वर्षा सिंह ने कहा सीमावर्ती क्षेत्र में बना यह थाना अपराधों को कम करने व आम जनता को सहूलियत पहुंचाने में मददगार साबित होगा। पहले से ज्यादा बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी वहीं अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाएगी सीमावर्ती क्षेत्र पर चेकिंग पोस्ट बनाई जाएगी ताकि चुनाव निष्पक्ष सम्पन्न हो सके इसमें आमलोगों की भी सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने उपस्थित जनमानस से कहा कि आमलोगों को कोई भी परेशानी हो सीधे हमसे संपर्क करें उन्होंने थानाध्यक्ष समेत पूरे स्टाफ से अपेक्षा जताई कि वह पूरी पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करें। वहीं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने कहा कि पूर्व से इस थाने का दर्जा दिलाने का प्रयास चल रहा था। बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा ओपी से थाने के रूप में स्वीकृति प्रदान कर दर्जा दिया गया। जिसका लाभ आम जनमानस को तो मिलेगा ही साथ ही संसाधन बढ़ने से पुलिसबल को भी काफी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कुर्था का क्षेत्र बड़ा है। इस ओपी को थाने का दर्जा मिलने से कुर्था थाना का भार भी कम होगा। मानिकपुर थाने को अब एक डायल 112 की गाड़ी मुहैया कराई जाएगी। अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने, विधि व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा हेतु मानिकपुर ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में यह ओपी अपने पैतृक थाना कुर्था के अंतर्गत कार्य कर रहे थे। जिसके कारण मानिकपुर ओपी की प्राथमिकी उनके पैतृक थाना कुर्था में दर्ज होती थी।
वहीं ओपी क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पैतृक थाना कुर्था से दूरी होने के कारण क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुंचने में काफी समय लग जाता था। जिसके कारण अपराधियों पर अंकुश रखने एवं अपराध नियंत्रण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अपराधियों एवं अपराध पर नियंत्रण, विधि व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओपी को स्थाई एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए थाना के रूप में अपग्रेड किया गया है। वहीं उन्होंने कुर्था में डीएसपी के रूप में पिछले कार्यकाल को याद करते हुए इस क्षेत्र का वर्णन किया तथा आमलोगों से जुड़ाव की यादें शेयर की।
इस मौके पर उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,एसडीओ ओमप्रकाश व इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह,बीडीओ डॉ जियाउल हक के अलावा अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।बता दें कि एक दशक के इंतजार के बाद मानिकपुर ओपी को थाना का दर्जा मिला है। इस थाने का थानाध्यक्ष का पदभार ओपी अध्यक्ष अनवर अली काे मिला है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट