अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा का बताया गया गुर
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के निदेशानुसार समाहरणालय परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रील किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा विभिन्न परिस्थितियों में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव से जुडे मॉक डील कर लोगों को इससे अवगत कराया गया एवं विभिन्न तरीके बताये गये। उनके द्वारा मॉक ड्रील के क्रम में बताया गया कि गैस सिलेण्डर की आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सर्वप्रथम किचेन में हमेशा सिलेण्डर सीधा खड़ा रखे। जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से बंद करें एवं उसके बाद चूल्हा बंद करें। रेगुलेटर का पाईप समय-समय पर साफ करते रहे एवं समय पर पाईप भी बदलें।
अगर किचेन में गैस की गंध आ रही हो तो इलेक्ट्रीक पैनल, स्वीच के साथ छेड़-छाड़ नहीं करें। किचेन में एक सुती कपड़ा हमेशा भिगोकर रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके। खाना बनाते समय एक बाल्टी पानी अवश्य रखें तथा चुल्हे पर उबलते हुए चाय, दूध आदि को छोड़कर किचेन से बाहर न जायें। गैस सिलेण्डर में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि कंबल या मोटे कपड़े से सिलेण्डर को ढक दें। अगर स्थिति ज्यादा बुरी हो तो जमीन पर लुढ़कते हुए वहाँ से निकलें एवं 101 या 112 नम्बर पर तुरंत सम्पर्क कर जानकारी दें। इस क्रम में उनके द्वारा आग न लगने के कुछ पूर्व उपाय भी बताये गये।
उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों को माचिस या आग फैलाने वाले अन्य सामानों के पास न जाने दें। बीड़ी, सिगरेट, हुक्का आदि का सेवन न करें। चूल्हा, ढिबरी, मोमबत्ती, कपूर इत्यादि जलाकर न छोड़ें। अनाज के ढेर, फूस या खपरैल की झोपड़ी के निकट अलाव न जलाएँ व डीजल इंजन नहीं चलाएँ। खलिहान आवासीय क्षेत्र से दूर बनाया जाए एवं ध्यान रखा जाए कि उपर से कोई बिजली का तार पार न कर रहा हो। खेतों में पराली न जलाई जाए। मौके पर जिला आपदा प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी अग्निशमन के साथ जिला स्तरीय कर्मी व अन्य उपस्थित रहे।
लो वी टीआर के मतदान केंद्र पर किया गया संध्या चौपाल का आयोजन
अरवल – जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कलेर प्रखण्ड के सकरी खुर्द पंचायत का दौरा किया गया। इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी खुर्द में लो-वीटीआर वाले बुथों 137 एवं 138 पर संध्या चौपाल आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
उनके द्वारा सभी लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया गया कि बुथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए बुथ पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरुष के लिए शौचालय की व्यवस्था, मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया एवं मतदान के बारे में फीडबैक लेते हुए तथा मतदान की महत्ता को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अरवल में लोकसभा चुनाव की तिथि 01 जून 2024 है, इससे भी अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा लोगों से अपील की गई कि 01 जून 2024 को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएँ। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से हर पर्व त्यौहार में प्रवासी लोग अपने घर त्यौहार मनाने आते है उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र का एक महापर्व समझकर मतदान अवश्य करें और अपने अधिकारों का उपयोग अवश्य करें।
मतदान आपके और देश के विकास में एक सार्थक भूमिका निभा सकता है, मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें। ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण ले कि 01 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई काम करेंगे।
इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को नोटा के बारे में भी बताया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि 01 जून 2024 को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान किया जा सकता है। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए 01 जून 2024 के लिए शुभकामनाएँ भी दी गई।
मतदाताओ को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर संवाद के साथ रात्रि चौपाल का किया जा रहा आयोजन
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में इन दिनों लोकसभा चुनाव की सरगर्मी काफी देखी जा रही है।सरकारी स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।इसके लिए बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता स्वयं ही सुबह से रात्रि तक विभिन्न वार्डों में अपने मातहतो के साथ शामिल हो रहे हैं।वही अंचलाधिकारी प्रेमानंद प्रसाद, बीपीआरओ मनीष रंजन, जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा, तकनीकी सहायक निर्भय कुमार, हेल्थ बीसीएम सहित कई अधिकारी अपनी टीम के साथ दिन में डोर टू डोर कैंपेन और रात्रि में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम कर रहे हैं। बीडीओ ने बताया की सभी प्रकार के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेवारी पंचायती राज पदाधिकारी मनीष रंजन को दी गई है।
बुधवार की रात्रि बीडीओ ने स्वयं मतदान केंद्र संख्या 164 बटन बिगहा में उपस्थित होकर आशा, आंगनबाड़ी, जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य विभाग के कर्मियों के सहयोग से ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता रात्रि चौपाल का आयोजन किया,जिसमे मतदान केंद्र से संबंधित काफी संख्या में महिला मतदाता उपस्थित हुए।कार्यक्रम में कैडिल मार्च,रंगोली एवं मतदाताओं के शपथ का कार्यक्रम किया गया।इधर गुरुवार को अहले सुबह बीपीआरओ ने खटंगी पंचायत के लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान के साथ ही साथ मतदान केंद्रों का सत्यापन किया।
जनसंघ काल के पूर्व विधायक वाणेश्वर प्रसाद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अरवल -जनसंघ काल के पूर्व विधायक वाणेश्वर प्रसाद सिंह की निधन पर भाजपा जिला कार्यालय अरवल में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। इस मौके पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जिसमें लोगों ने पूर्व विधायक वाणेश्वर प्रसाद सिंह जीवन चरित्र के बारे में बताया। पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुंदर शर्मा ने कहा कि जनसंघ काल के पूर्व विधायक वाणेश्वर प्रसाद सिंह शिक्षाविद के साथ साथ कुशल राजनेता रहे हैं । उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़ कर पहली बार 1971 में अरवल विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे लेकिन दूसरी बार 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और विजय हुए।
भाजपा से जुड़कर सक्रिय राजनीति में रहे।वाणेश्वर प्रसाद सिंह का राजनीतिक जीवन से आज के नेताओं को सीख लेनी चाहिए, क्योंकि विधायक रहते हुए उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। उनका जीवन लोगों की भलाई व मदद करने में गुजर गया। विधायक रहते कभी भी उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया। जिसे लोग उन्हें आज भी एक ईमानदार नेता के रूप में याद करते है। वही वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि राजनीति की कालिख कोठरी से बेदाग निकल जाना एक तपस्या से कम नहीं है।
गरीब जनता को कठिनाइयों से दूर करने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किए। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर काम किया और एक समाज सुधारक माने जाते थे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने अपना जीवन जनता की सेवा के लिए दिया और हमेशा अपने क्षेत्र के लिए काम करते रहे । इनके विचारों से हम सभी को राजनितिक जीवन और सामाजिक जीवन में प्रेरणा लेने की जरूरत है। इनके निधन से अरवल भाजपा को बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति है।
इस मौके पर लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आनन्द चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रामाशीष दास व कुशवाहा चंदन, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह,कुर्था सुधीर शर्मा,बंशी मंडल अध्यक्ष रिंकू कुमारी,तेलपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश भगत,अरवल ग्रामीण गुड्डू चन्द्रवंशी,अरवल नगर चंदन खत्री,कलेर गौरव कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, रामसुभग शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
नुक्कड़ नाटक और प्रभातफेरी के माध्यम से मतदाता को किया जाएगा जागरूक
अरवल – कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा जिला युवा अधिकारी की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से अरवल जिले में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में सभी स्वयंसेवक को एवं युवा क्लब निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंडों के विभिन्न गांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे सर्वप्रथम सुबह में कोचिंग संस्थानों से संपर्क स्थापित कर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए एवं लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाए वंशी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सचिन कुमार को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड में नुक्कड़ नाटक करें।
सभी स्वयंसेवक को एवं युवा क्लब के सदस्यों को घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य भी दिया गया एवं प्रत्येक दिन वीडियो मतदान जागरूकता संबंधी ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ बार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे नारा लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन करने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके एवं आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके।
जिले की पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चुबिस घंटे में वी सी इन वी के अनुसार गॉव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 24 अप्रैल को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर हत्या के प्रयास मेंएक, चोरी के कांड में एक और मद्यनिषेध के कांड में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थानों से किया गया गिरफ्तार
अरवल थाना से एक (चोरी के कांड में)
कुर्था थाना से एक (हत्या के प्रयास में)
कलेर थाना से तीन (मद्यनिषेध के कांड में)
किंजर थाना से दो मधनिषेध के कांड में)
बैठक में जिलापदधिकारी ने मॉडल बूथ बनाने के साथ दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन, के अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा 25अप्रैल को सभी कोषांगों के वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मॉडल बूध बनाने हेतु निदेश दिया गया। निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की प्रशिक्षण की समीक्षा की गई एवं निदेशित किया गया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाय, ताकि मतदान के दिन अनावश्यक कठिनाई का सामना नहीं करना पडे एवं निर्बाध रूप से मतदान संचालित रहे। संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में क्यूआरटी उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल को ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया जाना सुनिश्चित है तथा दिनांक दो मई को ई वी एम को डिस्पैच सेंटर में रखा जाना है।वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग को निदेशित किया गया कि ससमय वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये तथा बलों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचाने हेतु भी वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उप निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि 12डी और 12 प्रपत्र को ससमय वितरण करना सुनिश्चित करें।
वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी सी०ए०पी०एफ० कोषांग को निदेशित किया गया कि सीएपीएफ के आवासन हेतु समुचित व्यवस्था ससमय कराना सुनिश्चित करें।वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी, कार्मिक स्वास्थ्य कल्याण कोषांग को निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर ससमय मेडिकल कीट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय।वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी, ए एम एफ कोषांग को निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाये।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट