कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर 85 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें बूथ तक पहुंचाने के लिए योजना बनाई सके। वहीं चुनाव संबंधी कई दिशा निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि ऐसे मतदाता बूथ तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए ऐसे मतदाताओं का भौतिक सत्यापन जरूरी है।
उन्होंने विगत 2019 लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 2020 विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। ऐसे में कैसे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाई जाए, इसलिए कार्य योजना तैयार करने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है,भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से सांतवें चरण में 1 जून को जहानाबाद लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है ऐसे में बीएलओ की जिम्मेदारी सबसे अधिक है। चुनाव में बीएलओ को किस प्रकार काम करना है। मतदान के पूर्व मतदाताओं को घर घर जाकर पर्ची का वितरण कैसे करना है आदि जानकारी दी गयी।
बीडीओ ने सभी बीएलओ को 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वोटर एवं 85 साल के उपर के वोटर को चिन्हित करने का निर्देश दिया,तथा 85 प्लस मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक वाले दिव्यांग मतदाताओं का सहमति पत्र प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया ताकि मतदान के दिन उनको प्राथमिकता दी जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मतदान केंद्र में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर अंचलाधिकारी ऋतिका कृष्णा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार,विनोद चौधरी सहित सभी बीएलओ मौजूद रहें।
अरवल से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट