पार्टी का स्थापना दिवस ऐसे समय में मना रहे हैं जब पूरे देश में संविधान लोकतंत्र और आजादी बचाने की चल रही है लड़ाई- महानंद सिंह
अरवल – भाकपा(माले) का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव,नगर सचिव नंदकिशोर ठाकुर,भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य गणेश यादव, शाह शाद, टूना शर्मा , बीरबल प्रसाद, शुएब आलम नीतीश कुमार सहित कई नेता कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉम महानंद ने कहा कि आज हम ऐसे समय में पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं जब पूरे देश में संविधान,लोकतंत्र और आजादी बचाने की लड़ाई चल रही है। लोकसभा चुनावों के बीच मना रहे हैं. इस अवसर पर अपने सदस्यों, शुभचिन्तकों और भारत की संघर्षशील जनता के प्रति हम हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर हम भारत के सभी मतदाताओं से यह भी अपील करते हैं कि वे वोट देने के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग संवैधानिक बुनियाद और हमारे गणतंत्र के संसदीय व संघीय ढांचे पर बढ़ते फासीवादी हमले से बचाने के लिए करें।
22 अप्रैल दुनियां की पहली समाजवादी क्रांति और पहले समाजवादी राज्य के महान शिल्पी कामरेड लेनिन का भी जन्मदिन है. हम कामरेड लेनिन को अपनी क्रांतिकारी श्रद्धांजलि देते हैं और एक शोषणमुक्त, युद्धविहीन दुनियां जिसमें मानवता सच्चे मायनों में आजाद हो, को बनाने के महान कम्युनिस्ट मिशन के प्रति स्वयं को पुर्नसमर्पित करते हैं।
अपने जन्म से ही भाकपा(माले) ने जनता के एक सच्चे लोकतंत्र में भारत का रूपांतरण और एक समतामूलक सामाजिक विन्यास की स्थापना करने के लिए निरंतर संघर्ष किया है. मोदी सरकार का तीसरी बार फिर सत्ता में आना इस क्रांतिकारी उद्देश्य की राह में विनाशकारी बाधा साबित होगा। अम्बेडकर के ही शब्दों में कहें तो यह महान विपत्ति होगी।
हमें 2024 के चुनाव को फासीवादी ताकतों को निर्णायक चोट देने और तानाशाह मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के ऐतिहासिक जनान्दोलन में तब्दील कर देना होगा. पार्टी स्थापना दिवस पर हम पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार और उनके बाद बने महासचिवों कामरेड जौहर और कामरेड विनोद मिश्रा, जिन्होंने उन्नीस सौ सत्तर दशक की शुरूआत में मिले धक्के के बाद पार्टी को पुर्नगठित किया एवं नेतृत्व दिया, को पूर्ण सम्मान के साथ क्रांतिकारी श्रद्धांजलि देते हैं।
हम नागभूषण पटनायक, रामनरेश राम, अनिल बरुआ, महेन्द्र सिंह समेत सभी शहीदों एवं नेतृत्वकारी साथियों को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हैं जिन्होंने पार्टी, जनता और क्रांति के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया. हमारा उन साथियों को भी सलाम जो आज राज्य दमन के कारण भारत की विभिन्न जेलों में बंद हैं। हम अपने साथियों, सभी राजनैतिक बन्दियों एवं विपक्षी दलों के नेताओं की बिना शर्त तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।
इकतालीस मरीज के बीच एमएमडीपी किट का किया गया वितरण
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को हाथी पांव वाले मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया। संचारी रोग पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद के द्वारा 41हाथी पांव वाले मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ किट का प्रयोग किस प्रकार किया जाना है।
इसका प्रयोग कर इसे बताया भी गया। किट में गमला, मग, तौलिया ,साबुन, नारियल का तेल, स्क्रबर, बिटाडिन ऑइंटमेंट, क्लोमेट्राजोल का ऑइंटमेंट, सेवलान इत्यादि सामग्री दिए गए हैं। इन सामग्रियों का इस्तेमाल कर किस प्रकार हाथी पांव को साफ किया जाए इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि हाथी पांव एक बेहद ही खतरनाक बीमारी है। फाइलेरिया के कारण यह बीमारी होती है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसके लिए नाइट ब्लड सर्वे भी किया जाता है जिससे कि फाइलेरिया की पूरी तरह से रोकथाम किया जा सके।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाए जाते हैं। एक बार हाथी पांव हो जाने के बाद यह पूरी तरह ठीक नहीं हो पता है। इसीलिए इससे बचने का बेहतर उपाय यही है कि फाइलेरिया अभियान के तहत सरकार के द्वारा दी जाने वाले दवाइयों का सेवन किया जाए। इस मौके पर संचारी रोग कर्मचारी दीपक कुमार, लवकुश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम, जीएनएम समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
मलेरिया दिवस को सफल बनाने के लिए किया गया बैठक
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया दिवस को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक आयोजित की गई। संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर बैद्यनाथ प्रसाद ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 अप्रैल को मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही साथ टीबी के मरीजों की स्पूटम की जांच के संबंध में भी बैठक में विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मलेरिया दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों कि मलेरिया की जांच किया जाए तथा उनके बीच दवा का वितरण किया जाए।
इसके साथ ही साथ स्पुटम का संग्रह कर इसकी भी जांच की जाए। टीबी और मलेरिया का प्रसार रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कृतसंकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी के मरीजों की जांच निशुल्क की जाती है तथा इससे संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क चिकित्सा भी की जाती है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व बनता है कि क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति टीबी से संक्रमित मिले तो उसे स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उसकी स्पूटम की जांच करवाई जाए तथा चिकित्सक की देखरेख में उसे दवा दी जाए।
इसी प्रकार मलेरिया भी संक्रामक बीमारी है। मलेरिया का प्रकोप क्षेत्र में देखा जा रहा।मलेरिया की रोकथाम के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। इन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से इस संबंध में क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में स्पूटम की जांच के साथ-साथ टीबी की पूरी दवा उपलब्ध है ।मलेरिया जांच की किट भी उपलब्ध है। इस मौके पर एएनएम, जीएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
छापेमारी अभियान के तहत जावा महुआ किया गया विनिस्ट
अरवल – जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले क्षेत्र के अनेक चिन्हित स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इसके तहत सैकड़ो भठियों को ध्वस्त किया गया है इसी कड़ी में इंजीनियर थाना अंतर्गत हिलालपुर में उत्पाद विभाग द्वारा जून की सहायता से छापेमारी अभियान चलाई गई इसके तहत 4450 लीटर अर्ध निर्मित कच्चा शराब और जावा महुआ गुड़ के अलावे 5 लीटर निर्मित शराब स्थल पर विनिस्ट किया गया।
आगलगी की घटना से बचने के लिए बरते सावधानी
अरवल -आग लगी की बढ़ती घटना को देखते हुए बिहार सरकार बिहार रेलवे सेवा गृह आरक्षी विभाग के द्वारा लोगों को हिदायत बरतने के लिए आह्वान किया गया है जिसमें बताया गया है कि खलिहान को हमेशा गाँव की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगायें। थ्रेशर का उपायोग करते समय डीजल इंजन या ट्रैक्टर के साईलेंसर को लम्बे पाईप के द्वारा ऊँचाई पर रखें। थ्रेशर के उपयोग करते समय पास में कम से कम 200 लीटर पानी भरकर अवश्य रखें।
खलिहान के आस-पास छोटी बाल्टियों में रेत या बालू भरकर रखें।रोशनी के लिए सोलर लैम्प, टार्च, इमरजेन्सी लाईट इत्यादि बैटरी वाले यंत्र का ही प्रयोग करें। एक खलिहान से दूसरे खलिहान की दूरी 20 फीट से कम न रखी जाए। खलिहान वैसी जगह लगायी जाएँ जहाँ अग्निशमन वाहन आसानी से पहुँच सके। खलिहान वैसी जगह हो जहाँ जल स्त्रोत नजदीक हो जैसे नदी, तालाब, पईन, बोरिंग। खलिहान में कच्ची फसलों का बड़ा टाल न लगायी जाएँ।
खलिहान के आस-पास अलाव न जलायें, यदि बहुत आवश्यक हो तो पानी भरी बाल्टियाँ अवश्य पास में रखें। बिजली की नंगी तारों के नीचे खलिहान नहीं बनायी जाएँ। खलिहान में पूजा में उपयोग किए जाने वाली वस्तु तथा अगरबत्ती, धूप, दीपक इत्यादी पर नजर रखें, जबतक कि वह पूरी तरह बुझ न जाए। नमी वाले फसलों की थ्रेशिंग न करें। खलिहान के आस-पास किसी भी उत्सव के दौरान आतिशबाजी का प्रयोग न तो स्वयं करें नहीं दूसरे को करने दें। खलिहान सड़कों के किनारे या रेलवे लाईनों के निकट न बनाये। ताकि आग लगी की घटनाओं से बची जा सके।
पृथिवी संरक्षण से जीवन होगा संरक्षित
जहानबाद : पृथिवी दिवस पर सच्चिदानंद शिक्षा एवं सामाज कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित पृथ्वी संरक्षण में मानव जीवन की भूमिका विचार गोष्टी में भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि पृथिवी ग्रह को जीवित रहने के लिए हमारी सहायता की आवश्यकता है। पृथ्वी को प्रदूषण और वनों की कटाई से बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस को मनाते हैं। विश्व के 195 देश का विश्व पृथ्वी दिवस का 54 वां 22 अप्रैल पर आयोजन है। पृथ्वी दिवस की नींव 22 अप्रैल 1970 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा रखी गई थी।
पृथ्वी दिवस की सर्वप्रथम कल्पना अमेरिकी पॉलिटिशियन और पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन द्वारा की गई थी। पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था। पृथ्वी समुद्र और भूमि के रूप में कई प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करती है जिससे जैविक रूप से विविध पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने में मदद मिलती है।इंसान की जीवन का संवर्धन तभी हो सकता है जब पृथिवी संरक्षित रहेगा। इस अवसर पर स्वंर्णिम काला केंद्र की अध्यक्षा उषा किरण श्रीवास्तव ने पृथिवी दिवस पर विचार प्रकट की।
निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के मजीदपुर गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली में सेविका लक्ष्मी देवी ,महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी शामिल हुई।
गांव में रैली के माध्यम से लोगों से एक जून को मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया गया। रैली के माध्यम से नारा दिया गया कि पहले मतदान इसके बाद जलपान करें। स्वयं भी मतदान केंद्रों पर जाएं तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
प्रशिक्षण केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
अरवल – लोकसमा आम निर्वाचन-2024 के तैयारी के क्रम में मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 20अप्रैल से उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल में कराया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 40 से 50 कर्मी को अलग-अलग कुल 12 कमरे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी कमरे में साउंड सिस्टम, पंखा, लाईट इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है।
मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा ईवीएम का हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिला पदाधिकारी द्वारा हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम के साथ-साथ फेसिलिटेशन सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया। फेसिलिटेशन सेन्टर पर कुल 03 काउंटर बनाये गये है- प्रथम 214-अरवल विधान सभा के लिए, द्वितीय 215-कुर्या विधान सभा के लिए एवं तृतीय अन्य जिला के मतदान कर्मियों के लिए।
इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डमी पोलिंग बुथ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।