चौकीदारी परेड का आयोजन
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना एवं मानिकपुर थाना में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए चौकीदारों को सख्त हिदायतों के साथ निर्देश दिया गया है। उन्हें आदर्श आचार संहिता पालन करना भी आवश्यक बताया गया।
कुर्था व मानिकपुर थाना परिसर में चौकीदारों की बैठक में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार व मानिकपुर थाना में पदस्थापित एसआई सुमन कुमारी ने यह निर्देश देते हुए कहा कि सभी चौकीदार मतदान के पूर्व अपने – अपने सर्किल में बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें । लोकतंत्र के महापर्व में जिम्मेदारी निभाने वाले चौकीदारों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। जिससे वह पूरी तरह अपनी तैयारी रख सकें । साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में चौकीदारों की भूमिका भी अहम रहेगी।
चौकीदारों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। साथ ही अपने – अपने क्षेत्रों में शराब बिक्री, शराबी तथा अवैध हथियारों के बारे में भी सारी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस को देते रहेंगे । वही थाना क्षेत्र के शराब माफ़िया,आदतन शराबी और असमाजिक तत्वों की सूची बनाकर देने का निर्देश चौकीदारों को दी गई है। चौकीदारों परेड के बैठक पर दोनों थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद रहे ।
बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन घायल एक की हालत गंभीर
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के गंगापुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर शाम बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के सचई गांव निवासी गोविंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र शिवकुमार एवं मुन्ना साव की 40 वर्षीय पत्नी सोनी देवी धमौल से सचई शादी समारोह में शिरकत करने आ रहे थे।
वही, वंशी प्रखंड के दनियाला गांव निवासी गोविंद यादव के 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे तभी दोनों के बाइक के आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें शिवकुमार ,सोनी देवी एवं मनीष कुमार घायल हो गए। आनन फ़ानन में ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों का कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया।
हालांकि, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया जिसमें सोनी देवी की सर में ज्यादा चोट लगने से हालत गंभीर बताई जाती है। वही कुर्था थाने की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर थाने लाया है। इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गंगापुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में कराया गया उसके बाद सभी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट