संवाद कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी ने सभी योग्य लोगों को मतदान करने की अपील की
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कुर्था प्रखंड के पिंजरावों पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया एवं मतदान के बारे में फीडबैक लेते हुए तथा मतदान की महत्ता को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अरवल में लोकसभा चुनाव की तिथि एक जून 2024 है।
इससे भी अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा लोगों से अपील की गई कि एक जून को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएँ। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से हर पर्व त्यौहार में प्रवासी लोग अपने घर त्यौहार मनाने आते है उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र का एक महापर्व समझकर मतदान अवश्य करें और अपने अधिकारों का उपयोग अवश्य करें। मतदान आपके और देश के विकास में एक सार्थक भूमिका निभा सकता है, मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें।
वैसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, वे अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवायें ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है।
अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था के द्वारा भी लोगों से मतदान करने की अपील की गई।
परिवादियों की समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करने का जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 11 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, सामुदायिक भवन, दिव्यांगजन, निर्वाचन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम सवजपुरा निवासी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि आम रास्ते को बिरेन्द्र यादव व उनके परिवार के लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है तथा इस संदर्भ में बोलने पर गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी दी जाती है. रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन करने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। रामपुर बौरम थाना स्थित ग्राम देवी बिगहा निवासी निर्मला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे ससुर देवलखन सिंह व उनके अन्य परिवार द्वारा मारपीट कर बाल खिंचकर घर से बाहर निकाल दिया गया है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम अलावलपुर निवासी फेकन पासवान व अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव अलावलपुर महादलित टोला में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण प्रस्तावित भूमि पर कराया जा रहा था। असमाजिक तत्वों द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा है, निर्माण कार्य आरम्भ करवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। तदोपरांत जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आज द्वित्तीय अपील प्राधिकार से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की गई। द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में आज कुल 03 मामलों की सुनवाई हुई एवं इन मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।
पंचायत स्तरीय फसल कटनी व प्रयोग की की गई समीक्षा
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज कुर्था प्रखंड के पिंजरावाँ पंचायत के पिंजरावाँ गाँव में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय गेहूँ फसल कटनी व प्रयोग की समीक्षा की गई। इस दौरान उनके द्वारा किसान सत्येन्द्र कुमार के खेत के फसल का निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा कुछ फसलों की कटाई भी की गई।
इस क्रम में 10×5 मीटर क्षेत्रफल में कटनी की गई, जिसमें औसतन 13.160 किलोग्राम उपज पाया गया। इस अनुसार प्रति हेक्टेयर 26 क्विंटल एवं 03 किलोग्राम फसल उपज अनुमानित किया गया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
तेज पछुआ हवा से विद्युत आपूर्ति बाधित लोगों को हो रही परेशानी
करपी,अरवल : इन दिनों तेज चल रही पछुवा हवा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। पिछले दो चार दिनों से प्रतिदिन तेज हवा शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। शुक्रवार को 6 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि दिन में अत्यधिक तेज हवा बह रही है। जिसके कारण बिजली के तार आपस में टकराने के फल स्वरुप चिंगारी निकलने लगती है।
इससे किसानों के फसल में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी कुछ घटनाएं देखने को मिली है। जिसके फल स्वरुप यह निर्णय लिया गया है कि जब तक किसानों के खेत से रबी के फसल काटकर दौनी नहीं हो जाता है तब तक अगर तेज हवा दोपहर में चलती है तो विद्युत आपूर्ति को सुरक्षा की दृष्टिकोण से रोका जाएगा। इसी कारण विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को भी बाधित रही। उन्होंने बताया कि जैसे ही किसानों के रबी फसल कट जाएंगे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी।
तेरा गांव में आग लगने से गेहूं के फसल जलकर नष्ट
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के तेरा गांव निवासी किसान अमर सिंह के गेहूं के खेत मे शुक्रवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने के कारण हजारों रुपए मूल्य की गेहूं फसल जल कर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर खेत से अचानक आग ली लपेटे निकलने लगी। ग्रामीणों शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग की दी।सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने जुटकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन खेत में आग लगने के कारण ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
सूचना मिलते हि करपी प्रखंड कार्यालय से अग्निशमन विभाग की गाड़ी तेरा गांव पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस घटना में दो बीघा खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान अमर सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल कटनी की तैयारी मैं ने कर रखी थी। शनिवार को कटनी की शुरुआत करनी थी। इसी बीच यह घटना घट गई ।इस घटना में25000 का नुकसान उठाना पड़ा है। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने जिला प्रशासन क्षति का आकलन करते हुए किसान को अति शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
गरीबों को हमेशा अपना अधिकार के लिए कुर्बानी देना पड़ा है – महानंद सिंह
अरवल – गरीबों को हमेशा अधिकार हासिल करने के लिए कुर्बानी देना पड़ता है । इसका उदाहरण अरवल जनसंहार है। गरीबों को बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के आधार पर मिले अधिकार को हासिल करने में काफी कुर्बानियां देना पड़ा है। मगध के इलाके में गरीबों को अपनी बात कहने के लिए कुर्बानी देना पड़ा था।आज गरीबों को जो कुछ भी हासिल हुआ है यह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में प्रदत्त अधिकार और उसे अधिकार को हासिल करने के लिए सतत संघर्ष की देन है।
भाकपा माले गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ते रही है। गरीबों के संघर्षों को आगे बढ़ाने का काम करते रही है। भाकपा माले गरीबों के मान-सम्मान से लेकर उनके हक अधिकार की लड़ाई में कुर्बानी देने में भी पीछे नहीं रही है। आज गरीबों को अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। उपरोक्त बातें भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को तहस-नहस करने वाली भाजपा सरकार आज गरीबों की आवाज बंद कर रही है। विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है। सरकार पर सवाल उठाने का मतलब जेल भेजने के लिए सरकार हर तरीका अपना रही है। आज ऐसी स्थिति में देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना और संविधान , लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमें अरवल जनसंहार के शहीदों को याद करते हुए संकल्प लेने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कमेटी के सदस्य रविंदर यादव ने की। जबकि श्रद्धांजलि में भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, प्रखंड सचिव नंदकिशोर कुमार, सुएब आलम समेत कई नेता शामिल हुए।
राजद प्रखंड कमेटी की बैठक में बूथ मजबूती पर दिया गया निर्देश
अरवल -राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कमिटि के पदाधिकारियों का प्रखंड कार्यालय अरवल में बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता अरवल प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने किया। जिसमे अरवल राजद के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम, जिला राजद के प्रधान सचिव घनश्याम वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समीम अख्तर, प्रखंड सचिव विजय चौधरी एवम सभी पदाधिकारीगण के उपस्थिति में भाजपा के अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष रामछपित बिंद ने अपने साथियों के साथ राजद की सदसयता ग्रहण किया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा कर राजद के पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ को मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
लापरवाही और मानवीय भूल के कारण आग लगी कि हो रही है घटनाएं- मोहम्मद मकसूद
कलेर,अरवल – हिटवे एवं पछुआ हवा के बेग में शुक्रवार को पूरे दिन फायर ब्रिगेड मशीन की सायरन बजता रहा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावे ग्रामीण पथों पर दमकल कर्मी दौड़ते रहे। पहली घटना सुबह परासी गांव गांव की है। इस मामले में बताया जाता है कि परासी गांव स्थित लक्ष्मण भगत के घर पर आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीणों ने अपने संसाधन से आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गर्मी एवं हवा के बेग में आग पर काबू पाना लोगों के लिए नामुमकिन सिद्ध हो रहा था। तभी स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड मशीन की सूचना दिया उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के तुरंत बाद बाथे गांव स्थित बटन बीघा में आग लगने की घटना की सूचना प्राप्त हुई।
इसी अफरा तफरी के माहौल में दमकल कर्मियों ने मशीन में पानी का स्टोरेज कर घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड के दो मशीन के द्वारा आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन एक सवाल लोगों को जेहन में रह गया है जिसका प्रश्न अनुत्तरित है। ऐसा देखा जा रहा है कि प्रतिदिन अग लगी की घटनाएं घट रही है। आखिर इसके पीछे कौन सा कारण है जिसके चपेट में लोग सर्वस्व नाश कर रहे हैं। आमतौर पर देखा जा रहा है कि मानवीय भूल के चलते अग लगी की घटना घट रही है चाहे वह बिजली की शार्ट सर्किट हो या घर के दिया सलाई के अतिरिक्त लापरवाही इसका मूल कारण है। इस तरह की घटना को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मोहम्मद मकसूद का कहना है कि क्षेत्र में जितने भी घटनाएं घटी है सभी मानवीय भूल के कारण हुई है।
राजद मुसलमान का वोट लिया और इसके बदले उन्हें मिली गरीबी -प्रशांत किशोर
अरवल – लोकसभा चुनाव में राजद ने सिर्फ दो मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट। पीके का राजद पर हमला, बोले – मुसलमान बत्तीस साल से लालटेन को वोट दे रहा है, कोई लालू जी या तेजस्वी से क्यों नहीं पूछता कि उन्होंने मुसलमानों का वोट तो लिया पर इसके बदले उन्हें गरीबी के सिवा दिया क्या।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप समाज में सुधार नहीं लाएंगे, आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगो का भला कैसे होगा। मैं बिहार में 18 महीने से पैदल चल रहा हूं, 5 हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता हूं कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वो मुसलमान है। लेकिन 32 साल से मुसलमानों ने लालटेन का साथ नहीं छोड़ा है।
30-32 सालों में मुसलमानों ने आर जे डी से कभी नहीं पूछा कि आपके नेता सड़क और ग्रामीण कार्य मंत्री रहे फिर हमारे गांव में सड़क, नाली और गली क्यों नहीं बना है? आप स्वास्थ्य मंत्री थे फिर बच्चों के लिए अस्पताल और दबाई क्यों नहीं है? आप शिक्षा मंत्री थे फिर हमारे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं है? मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है।
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया गया जब्त
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेशानुसार अवैध खनन एव परिवहन के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के तहत खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त कारवाई में विगत रात अतौला बाजार के पास छापेमारी में एक ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया। उक्त वाहन को किन्जर थाना में जब्त कर, लगभग 35 हजार रुपए का दण्ड लगाया गया।