मिलावटी मिठाइयों का हो रहा कारोबार
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छोटे बड़े बाजारों में लगन के दिनो मे केमिकल और अन्य हानिकारक पदार्थों से तैयार मिठाई धडल्ले से मिठाई दुकानों में बेचे जा रहे हैं।वहीं मिठाइयों के बनाने में सस्ते और डुप्लीकेट रिफाइन का प्रयोग किया जा रहा है।
स्थानीय दुकानदार मसौढ़ी, पालीगंज, दाउदनगर, जहनाबाद, काको सहित अन्य जगह के फैक्ट्रियों से केमिकल बेस्ड उजले रासगुले की सस्ती खरीदारी कर अपने दुकानों में उसके ऊपर क्रीम का लेप लगाकर महंगे दामों में बेच रहे है।दुकानदारों द्वारा फैक्ट्रियों से काफी सस्ते दामों में केमिकल वाले रसगुले खरीदे जाते हैं।प्रत्येक दिन सुबह ऑटो,छोटे मलवाहको से टीन और प्लास्टिक के बड़े बड़े डब्बे में भरकर पहुचाए जाते हैं।हालांकि दुकानदारों द्वारा उन रसगुल्लों पर लगाए जाने वाला क्रीम भी इन्ही फैक्ट्रियों से केमिकल से बनाया हुआ खरीदते हैं।
अब लगन में दूध की अधिक मांग होने से मिठाई दुकान वालों को आवश्यकता के अनुसार दूध उपलब्ध नहीं होता ऊपर से थोड़ा महंगा भी हो जाता है, जिससे बचत में कमी आ जाती है।अधिक कमाने की चाहत में ये मिठाई दुकानदार लोगों को पूरी तरह केमिकल में बने मिठाई बेच रहे हैं।इन दुकानों पर साल में कभी कभार तो कभी दो तीन साल पर फूड इंस्पेक्शन होता है,उसमे भी खानापूर्ति ही किया जाता है जिससे ये दुकानदार अपनी मर्जी से कई तरह के बीमारियों को देने वाला मिठाई बेचते हैं।
लोकतंत्र के महापर्व में शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए जिला पदाधिकारी ने अनुरोध पत्र किया जारी
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए अनुरोध पत्र जारी किया है जारी अनुरोध पत्र में बताया गया है कि 1 जून को अरवल जिले में चुनाव के लिए मतदान किया जाना है लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को सादर अभिनंदन भी किया गया है जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने बताया है कि पिछले कई माह से जिला प्रशासन इस चुनाव को सफलतापूर्वक करने के लिए दिन रात तैयारी कर रहा है।
शंकर पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा अथक प्रयास जारी है ताकि आप किसी भी भाई एवं प्रलोभन के बिना अपना कीमती मत दे सकें जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए दृढ़ संकल्पित है इन्होंने अरवल जिला के लोगों को अनुरोध करते हुए कहा है कि 1 जून 2024 को अपने संबंधित बुक में जाकर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच ईवीएम मशीन पर बटन दबाकर मतदान अवश्य करें आप अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी जिनका नाम मतदाता सूची में है मतदान अवश्य करें यही नहीं आपके परिवार कैसे सदस्य जो किसी कारण बस अरवल से बाहर हैं।
उन्हें वापस बुलाकर अवश्य वोट कराये जो मतदाता किसी को वोट देना नहीं चाहते हैं तो एवं की अंतिम बटन नोट अथवा इनमें से कोई नहीं दबाकर अपने वोट को अवश्य दर्ज करें उन्होंने जिले के मतदाताओं को कहा है कि आप तमाम जागरूक मतदाता एक मजबूत लोकतंत्र की शान एवं पहचान है आपका वोट आपका अधिकार है भारत के लोकतंत्र द्वारा आपका सम्मान है कृपया एक जून को अपने एवं अपने बच्चों के भविष्य के लिए जरूर वोट करें।
पिरही गांव की घटना पर प्रशाशन की है पैनी नजर- जिलापदधिकारी
अरवल -कल दिनांक 17 अप्रैल के पूर्वाह्न में अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत पिरही ग्राम में घटित अपराधिक घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जिसमे 6 वर्ष के मासूम बच्चे की जघन्य हत्या एवं ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों के साथ मार पीट की घटना की सूचना दी गई।
मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता के मद्देनजर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कुर्था, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कुर्था द्वारा स्थल निरीक्षण कर अग्रेतर कार्यवाही की गई। मामले की प्रथम दृष्टया छानबीन के उपरांत कुल 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल अरवल में मृत्यु हो गई। इस मामले में कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियुक्तों के घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा कारतूस सहित बरामद हुआ है, जिसके आलोक में कानूनन कार्यवाही की जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी स्थल पर जाकर विधि व्यवस्था संबंधी आवश्यक कार्यवाही की गई। कुल 30 व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्यवाही की गई है। एवं अग्रेतर कार्यवाही जारी है।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर कल देर रात्रि जिला पदाधिकारी द्वारा दलबल सहित एरिया डोमिनेंस किया गया। उक्त मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त की गई एवं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से सभी को अवगत कराया गया। स्पष्ट रूप से बताया गया की दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है। निगरानी रखी जा रही है। आम जनों से अफवाहों से बचने एवं सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में जिला प्रशासन को शीघ्र सूचित करने हेतु अपील की जाती है।
अचानक आग लगने से फसल और पशुचारा जलकर खाक
अरवल -शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के पीढो गांव के खलिहान में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई ।जिसमें आधा दर्जन किसानों का फसल एवं पशु चारा जलकर राख हो गया। खलिहान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते ही कई किसानों के खलिहान में आग फैल गई।
घटनास्थल पर पहुंचे बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि अगलगी कि घटना में कपिल साव, हेमंत ठाकुर, राजेश्वर सिंह ,देव कुमार रजवार, जनक दास तथा परमानंद सिंह को नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक नुकसान कपिल साव को पहुंचा है। उनके घर से गुरुवार को बेटी का तिलक भी जाना था ।आग लगने की घटना से परिवार में खुशी की जगह मातम का माहौल कायम हो गया है । इसके अतिरिक्त इनका राई, मशूर इत्यादि फसल जलकर राख हो गया ।जबकि अन्य सभी किसानों के खलिहान में रखा हुआ गेहूं का बोझा, चना का बोझा, मशूर, खेसारी ,पूरी तरह जल गया है।
स्थानीय लोगों के द्वारा डीजल पंप सेट एवं अन्य माध्यमों से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाई। घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी आलोक कुमार एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दिव्य ज्योति घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का मुआयना किया। अंचल अधिकारी ने बताया कि तीन क्विंटल अनाज का ढेर के साथ राई, पुआल का पुंज ,जानवर का चारा जलकर राख हो चुका है। आग से हुई क्षति का आकलन किया गया है। नियमानुसार अनुसार मुआवजा दी जाएगी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट