दनियाला गांव निवासी शिवकुमार मिस्त्री की मौत संदेहात्मक
करपी,अरवल: करपी शेरपुर पथ पर शतियाडा के निकट जमुहारा बधार स्थित सुखी पइन से दनियाला गांव निवासी शिवकुमार मिस्त्री नामक 38 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बडही मिस्त्री का कार्य करते थे । मृतक मंगलवार को 11 बजे बडही कार्य से संबंधित सामान खरीदने की बात कह कर घर से करपी आए थे ।देर रात्रि नहीं लौटने के बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की जाने लगी। बुधवार को सुबह नौ बजे पईन में युवक का शव देखा गया। इसकी जानकारी क्षेत्र में फैल गई।
सूचना मिलने के उपरांत स्वजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो शव की पहचान की। शव मिलने की सूचना जैसे ही दनियाला गांव मृतक के घर पहुंची स्वजनो का रो-रोकर पूरा हाल हो गया। युवक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था तथा करपी बाजार समेत अन्य बाजारों से लकड़ी खरीद कर लकड़ी का कारोबार करता था।
मृतक के दो नाबालिक बच्चे भी हैं। परिवार के समक्ष इन दोनों नाबालिक बच्चों की परवरिश की समस्या खड़ी हो गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उमेश राम घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा ।मृतक के शव पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मृतक के भाई देव कुमार मिस्त्री के बयान पर थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करवाया गया है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि लू लगने से युवक की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अनुआ पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने मृतक के परिजनों को जिलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है। इन्होंने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है ।इस घटना के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
झोपड़ी और किराना दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
करपी,अरवल: करपी इमामगंज पथ पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के निकट स्थित गुमटी में संचालित किराना दुकान में एवं इसके निकट झोपड़ी में आग लग गई। बुधवार को सुबह 10:30 बजे अचानक झोपड़ी से आग की लपटे निकलने लगी। आग ने गुमटी में संचालित किराना दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते-देखते झोपड़ी के साथ गुमटी भी जलने लगी। पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा इसकी सूचना करपी प्रखंड कार्यालय में स्थित अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाई तब तक गुमटी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। संयोग वश पेट्रोल पंप सुरक्षित रह गया। जिससे बड़ी घटना घटना से बच गई ।किराना दुकान मालिक खजूरी टोला लक्खी बाग निवासी जवाहर राम ने बताया कि दुकान की गुमटी बंद कर मैं कुर्था रिश्तेदार के यहां गया हुआ था।
इसी बीच आग लगने की सूचना मिलने के उपरांत मैं यहां पहुंचा।किराना दुकान से ही अपनी परवरिश चला रहा था। इस घटना में 70000 रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की है ।आग लगने की घटना से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बताते चले की पिछले 19 मार्च को इनके भांजा व इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की सदमा से अभी जूझ ही रहे थे की अचानक गुमटी में आग लग गई।
किसानों मजदूरों के लिए हर संभव मदद दिलाने का प्रयास रहेगा जारी – महानंद सिंह
अरवल : प्रखंड के ग्राम सरौती में आग लगने से कई किसानों के फसल जलकर राख हो गया घटाना की जानकारी मिलने पर अरवल विधायक कॉ महानंद सिंह पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं किसानों के दर्द को समझते हुए सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि किसानों को हर संभव मदद कराया जायेगा। इस अवसर पर भाकपा माले नेता राहुल कुमार युवा नेता नीतीश कुमार एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे
किसान नेता शुभकरण सिंह के अस्थि कलश को दिया गया श्रद्धांजलि
अरवल -सिंधु बॉर्डर पर शहीद किसान नेता शुभ करण सिंह के अस्थि कलश पर अरवल किसान मोर्चा के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर किसान नेताओं ने कहा कि देश के किसान कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठा रही है जिसके कारण लगातार किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है और यही कारण है कि संघर्ष के दौर में कई किसानों ने अपनी जान गंवा दी लेकिन संघर्ष जारी रहेगा किसान अपनी समस्या की निराकरण की दिशा में संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।
आने वाले समय में और संघर्ष तेज किया जाएगा और पेशाब नेता शुभकरण सिंह के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर किसान नेता सिद्धनाथ सिंह विजय सिंह भगवान सिंह मदन सिंह के अलावे दर्जनों किसान नेता एवं किसान मौजूद थे नेताओं द्वारा कहा गया कि शाहिद शुभ करण सिंह देश के किसानों के हक अधिकारों के लिए शाहिद हुए हैं इनके अरमानों को पुरा किया जाएगा इस अवसर पर सरकार से मांग किया गया कि एमएसपी कानून लागु करो, किसानों को 10000 पेंसन योजना लागु करो, किसानो को कर्ज माफ करो, इत्यादि मुद्दा शामिल है इसके लिए लगातार संघर्ष जारी करने का आह्वान किया गया
स्वास्थ्य उपयोगी फल है केला
जहानाबाद । राष्ट्रीय केला दिवस के अवसर पर साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि स्वस्थ भोजन का उपयोगी हिस्सा केला है! केले की उत्पत्ति दक्षिण पूर्व एशिया व भारत में हुई थी। अरब विजेताओं द्वारा 327 ई.पू.पश्चिम की ओर रास्ता बनाया, और केले यूरोप में पहुँच गए। केले मिशनरियों के साथ1870 ई. में कैरिबियन में पहुंच कर केले का उपयोग मूल रूप से सूक्ष्म फसलों के लिए किया जाता था । पश्चिम में केले की लोकप्रियता 1900 ई. में केले के टुकड़े व्यंजनों में जोड़ा और केले की ब्रेड जैसे बेकिंग व्यंजनों में उपयोग किया जाने लगा है।राष्ट्रीय केला दिवस की उत्पत्ति अमेरिकी विश्वविद्यालयों के छात्र केले फल को लंचबॉक्स मानक के रूप में मनाने के तरीके के रूप में राष्ट्रीय केला दिवस का उपयोग करते हैं। केले का मिश्रण खाते और साझा करते एवं केले के रूप में कपड़े पहनते हैं ।
सिकंदर महान अपनी सेनाएँ भारत पर आक्रमण करने के लिए भेजता है तब अरब विजेता यह पीला फल केला लाते हैं। कैरेबियन में केले की 1516 ई. में प्रारंभ पुर्तगाली भिक्षु मिशनरी, फ्रायर थॉमस डी बर्लंगा द्वारा लाए गए केले विश्व में फैलाया था । केले का 1834 ई. को कैरेबियन में उत्पादन प्रारम्भ और 1907 ई. में विलमिंगटन, ओहियो में अपने रेस्तरां में, अर्नेस्ट आर. हैज़र्ड ने यह नया आइसक्रीम ट्रीट, बनाना स्प्लिट बनाया , 1930 के दशक केले की ब्रेड का आविष्कार हुआ संयुक्त राज्य अमेरिका में बेकिंग सोडा बाजार में आने पर पहली केले ब्रेड रेसिपी लोकप्रिय हुई थी ।
राष्ट्रीय केला दिवस के अवसर पर अप्रैल के दूसरे सप्ताह का बुधवार 17 अप्रैल की डे ओ , द बनाना बोट सॉन्ग (1956) हैरी बेलाफोनेट द्वारा हैरी चैपिन द्वारा थर्टी थाउज़ेंड पाउंड्स ऑफ़ केले 1974 , यस, वी हैव नो केले (1923) लुईस प्राइमा द्वारा होलाबैक गर्ल (2004) ग्वेन स्टेफनी , रफ़ी द्वारा सेब और केला (1985)। , बो कार्टर द्वारा केला इन योर फ्रूट बास्केट (1991), सेब, आड़ू, केले और नाशपाती (1967) द मोनकीज़ द्वारा केला दिवस मनाया गया था । केला दिवस पर स्वनिर्णिम काला केंद्र की अध्यक्षा उषाकिरण श्रीवास्तव ने केला की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
रामनवमी कमेटी द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा, ग्रामीण इलाकों में भी गुंजायमान होता रहा जयकारे की गूंज
अरवल – रामनवमी का त्यौहार जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इसको लेकर शहर से लेकर गांव के दुकान महावीरी ध्वजा से पटा हुआ था. हर जगह भगवान श्री राम की जन्मोत्सव मनाने की तैयारी दिखी रामनवमी को लेकर अपने अपने घरों में और मंदिरों में बजरंगबली की पूजा की गई और ध्वज स्थापना किया गया।
इस पर्व को लेकर लोग सुबह से पूजा की तैयारी में दिखाई दिए. वही दूसरी ओर महुआबाग श्री राम नवमी पूजा कमिटी के तत्वाधान में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई. जो महुआ बाग से चलकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. इससे पहले पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार सचिव राहुल कुमार, संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद, राजा कुमार, ज्ञानी कश्यप, प्रदुमन कुमार एवं सभी सदस्यों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में रामलला, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, बजरंगबली एवं अन्य देवी देवताओं की अलग-अलग झांकी निकाली गई। शोभायात्रा के आगे आगे बाइक सवार हनुमान ध्वज लिए कार्यकर्ता जय श्रीराम के जयघोष करते हुए बढ़ रहे थे।
दर्जनों घोड़े पर सवार भक्त, ऊट उसके पीछे बैंड बाजा, नाचते थिरकते लोग और जयकारा लगाते हुए भक्त चल रहे थे. उसके पीछे मुख्य रथ पर भगवान श्री राम जानकी और हनुमान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का झांकी चल रहा था. जुलूस में शामिल लोग में एक खासियत दिख रहा था कि इसमें युवा बुजुर्ग सब लोग थे लेकिन सब संयमित थे. रामनवमी कमेटी के लोग भी बार बार किसी की भावना आहत नहीं हो. इसका अपील कर रहे थे। शोभा यात्रा में जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। शोभा यात्रा के मार्ग में जगह जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती कि गयी थी।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा कुमारी, अंचल अधिकारी विजया कुमारी, सदर थाना प्रभारी मो अली सबरी खुद महुआबाग से ही जुलूस के साथ ही पैदल चल रहे थे. यात्रा समाप्ति तक तीनों पदाधिकारी शोभा यात्रा के साथ चलते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्रोन से भी निगरानी सुरक्षा के मद्देनजर हो रही थी. शोभा यात्रा पर नजर रखने के लिए एक ओर जहां पुलिस की तैनाती की गई थी. वही सिविल ड्रेस में भी पुलिस आम आदमी के वेश भूषा में चल रही थी. जो शरारती तत्वों पर नजर रख रहे थे।
श्री रामनवमी शोभा यात्रा का विभिन्न पूजा कमेटी के द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया तो कहीं कहीं पर फूलों कि वर्षा भी किया गया. शोभा यात्रा के मार्ग में जगह जगह लोगो के द्वारा एवं पूजा कमेटी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पीने कि पानी तो कहीं शर्बत का व्यवस्था किया गया था। रामनवमी शोभा यात्रा में जिला के समाजिक राजनितिक कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, भाजपा नेता पियूष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, बिक्रम सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।
सम्राट अशोक के जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर निकाली गई मोटरसाइकिल जुलूस
कुर्था,अरवल। सम्राट अशोक के जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर मंगलवार को कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा कुर्था में शोभायात्रा के साथ मोटरसाईकिल जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा सह मोटरसाइकिल जुलूस का शुभारंभ सबसे पहले कुर्था प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शहीद जगदेव प्रसाद तथा छात्र लक्ष्मण चौधरी के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण एवं सम्राट अशोक के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में गाजे बाजे के साथ बाइक सवार युवकों ने झंडा के साथ सम्राट अशोक महान अमर रहे के नारे लगाते हुए कुर्था में भ्रमण किया। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने बाइक पर सवार होकर हाथ मे झंडे लेकर सम्राट अशोक को याद करते हुए उनका संदेश दिया। यह शोभायात्रा सह बाइक रैली कुर्था प्रखंड मुख्यालय परिसर से शुरू होकर कुर्था बाजार होते हुए रानाणगर से न्यू बाईपास होकर शकुराबाद मोड़ होते हुए एसएच 69 सड़क से गुजरते किंजर पहुंची उसके बाद अतौलह बाजार ,इमामगंज बाजार, करपी बाजार में कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस संबंध में जदयू प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा ने बताया कि सम्राट अशोक ने भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का काम किया था आज उनके जैसे महापुरुष की देश को एक बार फिर जरूरत है उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक की जन्म शताब्दी को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला तथा इससे नई पीढ़ी के लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी । इस मौके पर अभिषेक मौर्या, मुन्ना कुमार,जदयू प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा,पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा,पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार,राजनाथ महतो,नीरज कुशवाहा,राजेश कुमार,अमरजीत कुशवाहा,रॉबिंसन वर्मा,सुजीत कुशवाहा,मंटु कुशवाहा,निरंजन कुशवाहा, दीपक कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
विकास मित्र का ब्रेन हेमरेज से निधन
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के नदौरा पंचायत में विकास मित्र के रुप मे कार्यरत नदौरा गांव निवासी कृष्णा राम की रात्रि में ब्रेन हेमरेज के कारण मृत्यु हो गई।मिली जानकारी के अनुसार रात्रि को खाना खाने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी कुर्था ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दी जहां उनकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई।
मृत्यु की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया और उनके चाहने वाले शोक प्रकट करते हुए दुःख जताया। शोक ब्यक्त करने वालों में प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी,विकास मित्र पारस दास,पूर्व मुखिया रविशंकर प्रसाद,शिवशंकर शर्मा, धर्मेंद्र दास,अशोक रविदास, मुन्ना कुमार,क्रांति कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट