रामनवमी पर्व के दौरान पदाधिकारीयो को कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने के लिए दिया गया निर्देश
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी के मद्देनजर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रामनवमी के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में लगभग 62 स्थलों पर जुलूस निकलने की संभावना है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिना लाइसेंस के किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेंगे तथा आस पास की घटनाओं पर नजर बनाये रखेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके एवं जुलूस का वीडियोग्राफी करना भी सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि जुलूस के संयोजक आवेदन के साथ वॉलेंटियर की सूची उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सांस्कृक्तिक कार्यक्रम के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जायेगा एवं उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाडस्पीकर प्रतिबंधित रहेगा तथा लाउडस्पीकर प्रयोग हेतु भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रथ यात्रा ,जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र शस्त्र यथा- तलवार, भाला, गड़ासा, हॉकी स्टिक आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
जुलूस में मोटरसाईकिल प्रतिबंधित रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई आवश्यक निदेश दिये गये। असामाजिक एवं शरारती तत्वों तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर बनाये रखने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान करते हुए जुलूस का रूट मैप तैयार करें तथा संयोजकों को निर्देशित करें कि किसी भी परिस्थिति में अपने रूट से विचलन नहीं करेंगे। उन्होंने अफवाह फैलाए जाने में सोशल मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने निदेश दिया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाय तथा किसी भी आपतिजनक पोस्ट की सूचना त्वरितरूप से जिला नियंत्रण कक्ष या साईबर थाना को उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया कि अपने कर्त्तव्य निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, अरवल के दूरभाष नम्बर- 08235230817, 06337-229494/228994/228191/228008 पर दिया जा सकता है।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ अन्य उपस्थित रहे।
दौरा के दौरान जनसंवाद स्थापित कर समस्याओं के निराकरण करने के लिए पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा पंद्रह अप्रैल, को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत करपी प्रखंड के करपी एवं पुराण पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यश्क दिशा निदेश दिया गया।
अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया. उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि अरवल में लोकसभा चुनाव 01 जून 2024 को निर्धारित है, अतः 01 जून 2024 को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव एक महापर्व है, जो प्रत्येक पाँच वर्ष में आता है।
अतः इसे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाय एवं अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के किया जाए। मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को प्रपत्र 06, प्रपत्र 07, प्रपत्र 08 के भी बारे में भी बताया गया एवं वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, उन्हें अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवाने को कहा गया ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा कम है अतः महिला अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार आज करपी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा स्वीप गतिविधि की गई एवं लोगों को एक जून के दिन मतदान हेतु जागरूक किया गया।
पचहत्तर प्रतिशत मतदान कराने में सभी लोग करें सहयोग – जिला पदाधिकारी
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित बीएलओ की बैठक को संबोधित करपी हुई जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने अबकी बार 75 प्रतिशत पार का नारा दिया। बीएलओ के जोश को हाई करते हुए जिलाधिकारी ने कही कि इस जिले का मतदान प्रतिशत कम है ।सभी लोगों ने मेहनत की है लेकिन और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर 75 प्रतिशत ले जाना है इसके लिए सभी लोग मिशन में जुट जाए।
मिशन मोड में काम करते हुए पूरे बिहार में अरवल जिला को प्रथम स्थान पर लाना है। जो भी बीएलओ बहुत अच्छा कार्य करेंगे उनको भारत सरकार के निर्वाचन आयोग से मिलने वाले प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक एवं मतदान से जुड़े जितने भी पदाधिकारी हैं सभी को मिशन मोड में काम करना है। अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बीएलओ सभी स्थानीय ग्रामीण मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें 1 जून को किसी भी परिस्थिति में मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने के लिए समझाएं।
रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि 1 जून तक सिर्फ मतदान के बारे में ही शिक्षक सोचे और मतदान प्रतिशत को जिला के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पहुंचाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया ।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी, डीपीओ नीरज कुमार, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
अंबेडकर विचार मंच के द्वारा दुगोला चैता का आयोजन
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा उच्च विद्यालय के मैदान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर विचार मंच शहर तेलपा के द्वारा रविवार की रात चैता दुगोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार ने किया ।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बिहार का प्रमुख लोक संस्कृति चैता गायन है। चैत के महीना में प्राचीन काल से चैता गाने की परंपरा भारतवर्ष में है। अंबेडकर विचार मंच के द्वारा भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा।
इस आयोजन के लिए इन्होंने मंच के नेताओं को बधाई दिया। छपरा के चैता गायक किशुन छैला तथा सिवान के चैता गायक अवध लाल साहनी के बीच पूरी रात जोरदार मुकाबला हुआ। कलाकारों के द्वारा चैत के माध्यम से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर चैता प्रस्तुत की। इस मौके पर शहर तेलपा पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन कुमार के द्वारा गमछा एवं टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेश ठाकुर ने किया। इस मौके पर बेलखारा पंचायत के मुखिया सूरजमल वर्मा तथा राकेश राही समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।
अध्यात्म ऐसा रास्ता है जिसे मानव जीवन को सुखी बनाता है – पुरुषोत्तमाचार्य
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के कुदरासी गांव में भगवान सूर्यनायन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। प्रसिद्ध संत 1008 श्री पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण के संबंध में कही गई अमृतवाणी का लाभ बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने लिया। जन्मोत्सव को लेकर प्रवचन में काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव को शब्दों के माध्यम से महान संत ने इस रूप में प्रस्तुत किया कि श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए ।जय श्री कृष्ण के जयघोष से पूरा पंडाल गूंजता रहा ।भगवान श्री कृष्ण के अवतरण के साथ ही मनमोहक भगवान के बाल रूप की प्रस्तुति की गई ।श्रद्धालुओं के बीच चॉकलेट एवं माखन मिश्री का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र सारी दुखों का कष्ट भगाने वाला है। सभी लोगों को भगवान श्री कृष्ण के सानिध्य में जाना चाहिए जिससे उनका कष्ट भरा जीवन सुखमय हो जाएगा। आध्यात्म ऐसा रास्ता है जिससे मानव जीवन को सुखी बनाया जाता है। विभिन्न प्रकार की मोह माया में पडकर मनुष्य अपने जीवन को कस्टमय बना दिया है। जबकि मानव जीवन सभी जीवन में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान ने पहुंच जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा,समाज सेवी विक्रम सिंह ने स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनप्रतिनिधियों ने किया चैता गायन कार्यक्रम का उद्घाटन
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के राम किशुन बीघा गांव में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार की रात चैता गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष रंजन तथा लोजपा रामविलास पार्टी के नेता रामाज्ञा यादव ने संयुक्त रूप से किया। चैता गायन के पूर्व केक काटकर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि चैता गायन बिहार का प्रसिद्ध लोक संस्कृति है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर प्रत्येक वर्ष चैत के महीने में इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के बीच आपसी एकता एवं समरसता का माहौल कायम होता है। विशेष तौर पर किसान मजदूर लोग दिन के समय खेतों में कटनी करते हैं जबकि रात्रि के समय चैता गायन में शामिल होकर अपने मन एवं शरीर दोनों को स्वच्छ बना लेते हैं। कार्यक्रम का संचालन लोजपा राम विलास पार्टी के नेता रामदेवन पासवान ने किया। इस मौके पर कई गण्यमान्य लोगों ने अपनी बातें रखी।
डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना
करपी,अरवल : भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे करपी निवासी राजकिशोर प्रसाद गुप्ता के निधन के समाचार सुनकर भाजपा के बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। स्वर्गीय राजकिशोर प्रसाद गुप्ता जी के बड़े पुत्र बबलू कुमार गुप्ता एवं राजेश कुमार गुप्ता जी से मिलकर इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया की वे शुरू से भाजपा के आजीवन सिपाही रहे। वे उस समय से भाजपा के लिए कार्य जब ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा को कोई जानता नही था। वे प्रखंड,जिला से लेकर राज्य स्तर तक भाजपा के विभिन्न पदों पर निष्ठा पूर्वक कार्य किए। इनके निधन से भाजपा को काफी क्षति हुई है। क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन दिया करते थे। इस दुख संविदा में पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी , भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा, भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक पवन कुमार चंद्रवंशी सहित कई लोग शमिल थे।
रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
कलेर,अरवल – आगामी रामनवमी पर्व को लेकर मेहंदिया थाना परिसर में सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक का संचालन वीडियो मनोज कुमार, सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा एवं थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों से रामनवमी में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा की रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में डीजे को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन पालन करने के लिए लोगों से आग्रह किया। इस दौरान वीडियो मनोज कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जिसको लेकर सरकारी गाइडलाइन पालन करना नितांत आवश्यक है।बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में एकमात्र उसरी बाजार में जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस के लिए रुट निर्धारण हेतु स्थल जांच किया जाएगा। निश्चित रुट से ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है।
वहीं रामनवमी कमेटी से चिन्हित भूलेंटियर को थाना की ओर से परिचय पत्र देने की बात कही गई उन्होंने लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाए। कमेटी को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जाएगा।शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न हो यह हम सभी की जिम्मेवारी है। इसके अतिरिक्त हर किसी के भावनाओं का ध्यान रखना, निश्चित रूट पर शोभा यात्रा निकालने, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात है।