बाल विद्या मंदिर जहानाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
अरवल,जहानाबाद -जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाल विद्या मंदिर मंगल नगर बभना के प्रांगण में विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की गईl
कार्यक्रम का श्री गणेश दीप प्रज्वलित कर एवम् विद्या के अधिष्ठात्री बागेश्वरी देवी मां शारदे को नमन करते हुए मां सरस्वती की वंदना के प्रस्तुति के साथ की गई l तदनोपरांत विद्यालय के छात्राओं के द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में आए आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया ,वहीं विद्यालय निदेशक अक्षय कुमार के द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया l विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित कई गणमान्य लोगों को एवं जिन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है ऐसे पत्रकार बंधुओ को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह एवं डायरी के साथ सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में उपस्थित आगत अतिथियों के सम्मान में विद्यालय निदेशक अक्षय कुमार ने अध्यक्षीय स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए यह कहा कि यह विद्यालय जहानाबाद में विगत लगभग 34 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं संस्कृति का प्रसार अपने छात्र एवम् छात्राओं के बीच कर रही है हम सभी अभिभावक गण को दिल से हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं की आप सबों ने हमारे ऊपर भरोसा एवं विश्वास रखकर अपने बच्चों के भविष्य निर्माण का माध्यम हमें चुना हैl हम और हमारी टीम का हर संभव यह प्रयास होता है की हमारे विद्यालय में पढ़ने वाला प्रत्येक बच्चा विभिन्न प्रकार की ऊंचाइयों को छुए एवं हम सभी उसके उज्जवल भविष्य का कामना भी करते हैं l वही विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा ने विद्यार्थियों को यह बताया कि अनुशासन विद्यार्थियों का एक गहना होता है।
यदि कोई विद्यार्थी समय एवं अनुशासन का समुचित उपयोग करता है तो वह अवश्य ही अपने जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। तमाम अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के बच्चों की सराहना करते हुए कहां की बाल विद्या मंदिर के बच्चे हर वर्ष अपनी कला एवं संस्कृति के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन से समाज एवं सभी विद्यार्थियों को एक सही मार्ग देने का काम करते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें बिहार के संस्कृति पर आधारित गीत छठ , होली, , डांडिया नृत्य ,विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किड्स डांस लव यू जिंदगी,बूंद बूंद, कव्वाली,राम आएंगे प्रमुख गीत, जय हो, झिझिया नृत्य,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, झूमर एवं समाज को नए रास्ता दिखाने वाले कई नए सामाजिक नाटकों की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय प्राचार्या कंचन माला ने विद्यालय एवं विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्राप्त उपलब्धियां को गिनाते हुए यह कहा कि हमारे बच्चे किसी से कम नहीं हैं हमारे यहां के बच्चे देश के कई सर्वोच्च संस्थानों में सर्वोच्च पदों पर आसीन है।
आगत अतिथियों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान कैमूर प्रभारी सुरेश शर्मा पूर्व जिला पार्षद कृष्णा जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रवीण जी बाल विद्या निकेतन के निदेशक अनिल सर रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के निदेशक चंद्र भूषण उर्फ भोला बाबू संत कोलंबस के राकेश सर प्रज्ञा भारती के राकेश सर आर्यन पब्लिक स्कूल के मृत्युंजय बाबू डाक विभाग के वरीय अधीक्षक रासबिहारी बोस कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्राध्यापक एवं विख्यात उद्बोधक निर्भय सर ने किया वही विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सुचारू पूर्वक चलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
वीर नारी से नवाजी गई 105 वर्षीय अलकारी देवी ने गुमनामी में बिता दी जिंदगी
विश्व योद्धा स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह की पत्नी ने 22 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह गई।
अरवल,जहानाबाद : हुलासगंज प्रखंड के लोदीपुर गांव की वीर नारी के सम्मान से नवाजी गई स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह की पत्नी अलकारी देवी इस महिने के 22 तारिख को गया स्थित मिलिट्री अस्पताल में अन्तिम सांस ली। यह विडंबना ही कहा जा सकता है कि द्वितीय विश्व युद्ध में भारत की ओर से विभिन्न देशों में अपनी वीरता, पराक्रम और युद्ध कौशल का परिचय देते हुए कई वार मेडल प्राप्त करने वाले स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह की पत्नी के अंतिम संस्कार में प्रशासन और सरकारी महकमा से कोई उपस्थित नहीं था। स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह जिनके वीरता और पराक्रम के किस्से कहानियां आज भी हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रचलित है।
भारत को आजादी दिलाने की शर्त पर ब्रिटिश रॉयल सैनिक के रूप में द्वितीय विश्व युद्ध में वे लड़े और अद्भुत पराक्रम करते हुए कई देशों में अपनी सेवा एक सैनिक के रूप में दिया। वीर योद्धा इंद्रदेव सिंह गुमनामी में ही दुनिया से विदा हो गए। उनकी 105 वर्षीय धर्मपत्नी अलकारी देवी उनके मेडल और उनकी यादों को सहेज कर रखी हुई थी लेकीन अंततः वे भी गुमनामी में ही इस महीने के 22 तारिख को दुनियां को अलविदा कह गई। जैसा कि ज्ञात हो कि द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ने वाले इंद्रदेव सिंह को संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से विश्व योद्धा का प्रमाण पत्र और मेडल मिला लेकिन अपने ही देश में उनकी विधवा पत्नी का हाल तक जानने कोई राजनेता या प्रशासक सामने नहीं आए। उपेक्षा का दंश झेल रही स्वतंत्रता सेनानी की बेवा को अपने पति के अदम्य साहस और पराक्रम पर हमेशा गर्व रहा लेकिन नजरंदाजी कहें या शासन की भूल आज अपने ही जन्मस्थली में वीर योद्धा का एक आदमकद प्रतिमा तक कहीं नहीं लगा।
बताया जाता है कि विश्व योद्धा स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह के सेना छोड़ने से पहले उन्हें वर्ष 1944 में वर्मा अब म्यांमार में स्टार वार मेडल मिला। उन्होंने वियतनाम समेत लगभग आठ देशों में अपने युद्ध कौशल का पराक्रम दिखाया। 14 जनवरी 2004 को वे संसार से विदा हो गए। वर्ष 1995 में 8 मई को संयुक्त राष्ट्र संघ के 50 में स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर इन्हें वैश्विक स्वतन्त्रता सेनानी एवं विश्व शांति दूत का उपमा देकर सम्मानित किया गया था।
इंद्रदेव सिंह को विश्व योद्धा और उनकी पत्नी को वीर नारी का सम्मान मिला l लेकिन स्थानीय स्तर पर सरकार और प्रशासन के तरफ से कोई सम्मान नहीं मिला। इस संबंध में अपना दर्द बयां करते हुए इनके पुत्र डॉ द्वारिका शर्मा बताते हैं कि उन्हें इस बात का मलाल जरूर है कि उनके बाबूजी और वृद्ध मां को कोई नागरिक सम्मान नहीं मिला और न ही राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई हुई। लेकिन अपने माता पिता के अच्छे परवरिश मिलने और एक राष्ट्रवादी सैनिक के पुत्र के रूप में मुझे जो पहचान मिली उससे अपने माता पिता पर हमेशा गर्व रहा है। देखा जाए तो कभी वीरता और देशप्रेम को वीर रस के कवियों ने अपने कलमो से उनमें प्राण भरा था आज सब जगह बेबसी नजर आती है।
ब्रिटिश काल का कोचहसा रजवाहा अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू-पुण्य देव सिंह
करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के अंधराचक सामुदायिक भवन के प्रांगण में सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति सह किसान सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक किसान नेता पुण्यदेव सिंह ने कहा कि कोचहसा रजवाहा एवं माली रजवाहा को अंतिम सीमा तक सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। सबसे बुरी स्थिति कोचहासा रजवाहा की है।
यह रजवाहा ब्रिटिश काल में हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करती थी लेकिन उसके बाद यह रजवाहा अतिक्रमण का शिकार होते-होते इसका पानी मात्र देवकुंड तक ही किसी प्रकार पहुंच पाता है। इसके बाद पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण बड़ी संख्या में किसान का खेत पटवन से वंचित रह जाता है।
सरकार के द्वारा रजवाहा की अंतिम सीमा तक उड़ाही के लिए राशि भी निर्गत की गई ,लेकिन यह राशि संवेदको के पॉकेट भरने में ही खत्म हो गई। उड़ाही के नाम पर राशि की बंदरबांट हुई। जिसके कारण यह रजवाहा देवकुंड के बाद अब अपने अस्तित्व से संघर्ष करता नजर आ रहा है। बैठक में 21 सदस्यों की एक समिति बनाई गई। आगामी 28 फरवरी को इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया गया कि सोन नदी के पानी का जो हिस्सा बिहार का है वह बिहार को दिया जाए। हम्मीदनगर बांध से माली रजवाहा और कोचहसा रजवाहा को यथाशीघ्र जोड़ा जाए। बैठक के प्रारंभ में इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता धर्मदेव यादव तथा मंच संचालन राकेश रही ने किया। सभा में रामचंद्र यादव, मनोज शर्मा, सुरेश चंद्रवंशी, चंदेश्वर सिंह सहित दर्जनों किसानों ने अपनी बातें रखी।
जीविका भवन का जिलापदधिकारी ने किया उद्घाटन
अरवल,करपी – प्रखंड के अंतर्गत किंजर पंचायत के नगला गांव में जीविका भवन का उद्घाटन हुआ। इस जीविका भवन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अर्पण जीविका महिला संकुल संघ की जीविका दीदियों द्वारा जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह का स्वागत किया गया| इस अवसर पर मनरेगा के डीपीओ, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहें। जीविका भवन के खुल जाने से अब प्रखंड की जीविका दीदियों को बैठक करने एवं अन्य कार्यों को पूरा करने हेतु अपना भवन मिला है। इस अवसर पर सैकड़ों जीविका दीदियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
शिक्षा भवन निर्माण कार्य का जिलापदधिकारी ने किया शिलान्यास
अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल द्वारा शिक्षा भवन, अरवल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वर्त्तमान में शिक्षा विभाग का कार्यालय प्रखंड परिसर में संचालित है। शिक्षा भवन के बनते ही शिक्षा विभाग को नया जी प्लस तीन भवन मिलेगा। भवन निर्माण हेतु 04 करोड़ 65 लाख रूपये का बजटीय प्रावधान है। जो 15 माह में बनकर तैयार हो जायेगा।
शिक्षा भवन का निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जाना है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल श्रीमती बिन्दू कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं श्री नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा उपस्थित थे।
लो वोटर वाले क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा 25 फरवरी को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर लो वोटर वाले जिले के करपी प्रखण्ड अंतर्गत मतदान केन्द्र 70- प्राथमिक विद्यालय नगला (पुराना भवन), 71- प्राथमिक विद्यालय नगला (नया भवन), 67-उच्च विद्यालय किंजर पूर्वी भाग, 68-उच्च विद्यालय किंजर पश्चिमी भाग, 64-पंचायत भवन किंजर एवं 65 पंचायत भवन किंजर मध्य भाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करपी को भिटीआर बढ़ाने के लिए जनसभा आयोजित करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया तथा आमजनों से भी मतदान करने का अपील किया गया। निरीक्षण के क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष, किंजर भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया शिलान्यास
अरवल -जिले में महिलाओं की रोजगार सृजनता को बढ़ाने एवं उन्हें नई तकनीक से अवगत कराने हेतु जिले में एक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आवश्यकता थी। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा 22 फरवरी को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। साथ ही 520 आसन वाले अन्य पिछडा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, माली के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत
अरवल -पटना से रोहतास जाने के क्रम में जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर एन डी ए कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वागत से अभिभूत हुए जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एन डी ए बिहार के सभी चालीसों सीट पर विजय प्राप्त करेगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में एकजुट होकर कार्य करें और लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही लग जाएं उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द एक सप्ताह के अंदर बुथ कमिटी गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का काम करें। स्वागत करने वालों में जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी संजीव कुमार जदयू नेता टुटु शर्मा ब्रजभूषण कुशवाहा जे पी वर्मा मिथिलेश कुशवाहा नीतीश पटेल सहित अनेकों लोग शामिल थे।
गृह रक्षको के प्रमाण पत्र का किया गया सत्यापन
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, अरवल की अध्यक्षता में विज्ञापन सं0-02/2011 अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के पश्चात् शेष बचे हुए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता एवं पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल प्रतिवेदन पर निर्णय हेतु चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें शैक्षणिक प्रमाण-पत्र में भिन्नता से संबंधित 19 मामलों में से 03 को स्वीकृत किया गया, 12 को अस्वीकृत किया गया, 02 को भौतिक सत्यापन हेतु निर्णय लिया गया एवं 02 मामलों को जिला शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद से सत्यापन कराने हेतु निर्णय लिया गया। पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल प्रतिवेदन से संबंधित सभी 07 मामलों को स्वीकृत किया गया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनना तय लोजपा
अरवल – लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ज़िला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय भवन में की गई । इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद लोकसभा के चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अरवल ज़िला के दोनों विधानसभा के सभी बूथों पर एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम चलाकर बूथ अभिकर्ता बनाने का काम इस माह तक सभी प्रखंड अध्यक्ष पूरा कर लें ।
उन्होंने कहा कि जहानाबाद लोकसभा का उम्मीदवार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का ही होगा । बैठक के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तैयारी में सभी कार्यकर्ता जोर – शोर लग जाय , आने वाला दिन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है।
इस बैठक मौके पर ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिव्या भारती , ज़िला संगठन विस्तारक अजय शर्मा , लोजपा रामविलास नेता रामाज्ञा यादव , आई0 टी0 सेल जिलाध्यक्ष लालबदन कुमार , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , ज़िला उपाध्यक्ष नवीन कुमार , जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष शंकर शर्मा , दीपक पासवान , कुर्था प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान , वंशी प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान , करपी प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार , अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , सभी पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए