अररिय : बिहार में पकड़ौआ विवाह तो आम बात है। ऐसी खबरें आती रहती है और करवाई भी होती है, लेकिन खबर अररिय जिले से है, जहाँ शिक्षकों और ग्रामीणों के द्वारा BPSC द्वारा नियुक्त शिक्षक को जबरन उठवा कर शादी करवा देने की धमकी देने पर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिकनी गैरा के कुछ शिक्षक और शिक्षिका से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
दो पुरुष और दो महिला शिक्षिका को खिलाफ शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिकनी गैरा के शिक्षकों द्वारा उसी स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक आशीष गौरव को धमकी दी जा रही थी कि उनका पकड़कर जबरन शादी करवा दिया जाएगा। इसी को लेकर पीड़ित शिक्षक आशीष गौरव द्वारा दो पुरुष और दो महिला शिक्षिका को खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया था। लिखित आवेदन में पीड़ित शिक्षक ने कहा था कि उक्त लोग उनको पकड़ौआ विवाह करवाने की धमकी दे रहे है। इसको लेकर वो काफी परेशान हैं।
जवाब से नहीं हुए संतुष्ट तो होगी कार्रवाई
आवेदन मिलने के बाद अब अररिया डीपीओ ने इस मामले में स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक आशीष गौरव को धमकी दी जाने को लेकर दो पुरुष और दो महिला शिक्षिका को नोटिस भेजा कर 24 घंटे में सभी आरोपी शिक्षकों से जवाब मांगा है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कठोर कार्रवाई बात कही गई है। पीड़ित शिक्षक आशीष गौरव पकड़उआ बियाह के डर से सहमा हुआ है। हाल में उनका चयन बीपीएससी के जरिए हुआ था और वो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिकनी गैरा इंग्लिश के शिक्षक बनकर आये थे।