अररिया में बीती देर रात को रेड डालने गए पुलिस के एक ASI की भीड़ द्वारा पीट—पीटकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। बीती रात फुलकाहा थाने में पदस्थापित ASI राजीव रंजन मल्ल पुलिस टीम के साथ लक्ष्मीपुर गांव में कुख्यात अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक शादी समारोह में अनमोल यादव आया हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तभी भीड़ के बीच पुलिस की गाड़ी फंस गई। इसी दौरान अपराधी अनमोल यादव के सहयोगियों और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया और अनमोल यादव को छुड़ा लिया। इस क्रम में ग्रामीणों और अपराधी के गुर्गों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की तथा झड़प हुई जिसमें एएसआई राजीव रंजन मल्ल बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपराधी के गुर्गों और ग्रामीणों ने किया हमला
छापेमारी के दौरान ASI की हत्या की खबर मिलते ही अररिया एसपी आज गुरुवार की सुबह—सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और एसएसआई के शव को लेकर आए पुलिसवालों से मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि बीती देर रात कई संगीन मामलों के फरार चल रहे आरोपी अनमोल यादव को लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में पुलिस ने पकड़ा। पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर थाना ला रही थी कि इसी क्रम में शादी की भीड़ में पुलिस की गाड़ी फंस गई। इसके बाद अनमोल के गुर्गों ने कुछ गांववालों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस के साथ धक्कामुक्की के दौरान ही टीम में मौजूद एएसआई राजीव रंजन मल्ल बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें फौरन रात को ही अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपराधी की मदद करने वालों के घर रेड
फिलहाल फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानो की पुलिस लक्ष्मीपुर गांव पहुंची हुई है तथा ग्रामीणों द्वारा छुड़ाए गए अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस अनमोल यादव को भगा ले जाने वाले और एएसआई पर हमला करने वाले ग्रामीणों को पकड़ने के लिए भी लगातार रेड डाल रही है। अनमोल यादव नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है। वह एनडीपीएस सहित आर्म्स एक्ट में आरोपी रहा है। गांजा तस्करी के दौरान वो पहले भी पुलिस पर हमला कर चुका है। भारत नेपाल के बीच गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही आर्म्स सप्लायर और लूट, राहजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी रहा है। बहरहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।