वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी की छात्राओं ने चीटिंग से रोकने पर एक महिला प्रोफेसर की जमकर पिटाई कर दी। ये नए जमाने की वीरांगनाएं महाराजा कॉलेज सेंटर पर पीजी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे रही थी। इस दौरान उन्हें जब वीक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर शुचि स्नेहा ने नकल करने से रोका तो छात्राएं उनपर क्लासरूम में ही टूट पड़ीं। वीक्षक प्रोफेसर को उन्होंने जमीन पर गिरा दिया और फिर जमकर पिटाई कर दी।
मोबाइल से चीटिंग कर रही थी पीजी छात्राएं
इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने पुलिस को सूचना देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में दर्ज शिकायत में वीक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि जब उन्होंने मोबाइल से नकल कर रही छात्राओं को रोका तो वे उन पर टूट पड़ीं। यह वाकया बीते दिन पीजी सेमेस्टर थर्ड, सत्र 2022-24 की परीक्षा के दौरान महाराजा कॉलेज सेंटर पर पेश आया। परीक्षा के दौरान वीक्षक ने कुछ छात्राओं को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा था।
जमीन पर गिराकर कूटा, पुलिस से शिकायत
वीक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्राओं के हमले में आंख में गहरी चोट और पीठ, हाथ और गर्दन पर हल्के जख्म हुए हैं। मारपीट से पहले छात्राओं ने गाली-गलौज भी की। शिकायत में पीजी की छात्रा अंशी गुप्ता, रेशमी कुमारी और ब्यूटी कुमारी पर वीक्षक से मारपीट का आरोप लगाया गया है। फिलहाल नकल करने और मारपीट करने वाली छात्राओं का मोबाइल फोन वीक्षक ने पुलिस को सौंप दिया है। इसबीच विवि के कुलसचिव ने कहा कि तत्काल प्रभाव से इन छात्राओं को परीक्षा से वंचित कर दिया गया है और अगले तीन साल तक ये किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी।