आरा में बेखौफ अपराधियों ने आज सोमवार की सुबह पुलिस के नाक के नीचे बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने आरा नगर थानाक्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के करीब जैसे ही शोरूम खुला, ग्राहक बनकर करीब 7 अपराधी अंदर घुस गए। अंदर पहुंचकर अपराधियों ने अपने हथियार निकाल लिए और वहां मौजूद तमाम लोगों को बंधक बना लिया। इस दौरान शोरूम के गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे पीटा और उसकी राइफल छीन ली। इसके बाद उन्होंने आराम से वहां लूटपाट की। इस घटना में तनिष्क शोरूम से करीब 25 करोड़ के लूट की खबर है। लूट के बाद अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। तनिष्क के स्टाफ का कहना है कि ज्वेलरी और कैश समेत कुल 25 करोड़ की लूट हुई है।
ग्राहक बन शोरूम में घुसे, कर्मियों की पिटाई
जानकारी के अनुसार तनिष्क शोरूम में आज सुबह लगभग 10—सवा 10 बजे सात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे और हथियार के बल पर सेल्समैन और गार्ड को काबू कर लिया। विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई भी की गई। गार्ड मनोज ठाकुर से उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया गया। करीब आधे घंटे तक शोरूम के दोनों मंजिलों पर अपराधी लूटपाट करते रहे, लेकिन बाहर किसी को भनक भी नहीं लगी। एक बदमाश ने अपना चेहरा मास्क से ढंक रखा था जबकि बाकी के चेहरे खुले थे। सूचना मिलने के बाद नगर थाना के पुलिस दलबल के साथ गोपाली चौक तनिष्क शो रूम में पहुंची। आरा शहर से बाहर जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शोरूम के कर्मियों और गार्ड से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाश छपरा की ओर भागे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर के एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस शोरूम और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। इस वारदात को लेकर हर कोई हैरानी जता रहा है क्योंकि यह शोरूम आरा शहर के बीचोंबीच स्थित अति व्यस्त गोपाली चौक पर स्थित है। यहां लूटपाट करना काफी टेढ़ी खीर माना जाता है। अपराधी ग्राहक के वेश में तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे और मौका देखते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधियों ने गार्ड का हथियार भी छीन लिया।