आरा शहर में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज दुर्गा मंदिर के नजदीक पटना मेट्रो के एक जूनियर इंजीनियर को सरेआम गोली मार दी। जूनियर इंजीनियर का नाम प्रकाश राय बताया जाता है और वे अपने पिता और भतीजे के साथ एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। बताया जाता है कि गोली लगने के बाद भी जूनियर इंजीनियर ने खुद बाइक चलाई और अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया। यह भी कहा जा रहा हक सोमवार की देर रात सरेराह फायरिंग के दौरान शादी समारोह से घर लौट रहे जूनियर इंजीनियर को गोली लगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर फायरिंग करने वाले तत्वों को चिह्नित करने में लगी है। घटना रात करीब पौने ग्यारह बजे के आसपास की है। घायल ने शुरूआती पूछताछ में किसी भी तरह के विवाद और दुश्मनी से इंकार किया है।
घायल 25 वर्षीय प्रकाश राय मूल रूप से भोजपुर के हसन बाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी अखिलेश राय के पुत्र हैं। वे वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहते हैं और पटना मेट्रो परियोजना में बतौर जेई के पद पर कार्यरत है। जख्मी जेई के पिता आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ के निजी अंगरक्षक बताए जा रहे हैं। परिजनों ने फिलहाल घायल जूनियर इंजीनियर को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना थानाध्यक्ष देवराज राय एवं अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मिल घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब प्रकाश राय अपने परिवार के साथ चंदवा गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। वे शिवगंज दुर्गा मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तभी दो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली प्रकाश राय के सीने में लगी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। डॉक्टरों के अनुसार गोली जेई के सीने में लगी और पीठ में फंस गई है। उनका ब्लड ग्रुप ए निगेटिव है, जिसका इंतजाम किया जा रहा है। प्रकाश राय हसन बाजार ओपी के सहेजनी गांव के रहने वाले हैं। वे पिछले 5 सालों से पटना मेट्रो में JE के पद पर काम कर रहे हैं।