आरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें वहां एक भाजपा नेता के घर पर लगी उनकी कार में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और एक राजनीतिक दल का पोस्टर फेंककर फरार हो गए। मामला आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र की है। यहां जगदेव नगर में भाजपा के प्रदेश कर समिति के सदस्य चंद्रदेव शर्मा उर्फ सीडी शर्मा के घर पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया। उन्होंने वहां भाजपा नेता की कार में तोड़फोड़ की और ‘भीम जेपी लोहिया जन क्रांति आंदोलन’ का पर्चा फेंककर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना के बाद भाजपा नेता और उनके परिवार वाले डरे हुए हैं।
एक पार्टी का पोस्टर फेंक हुए फरार
बाद में भाजपा नेता ने नवादा थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उपद्रवी तत्वों ने भाजपा नेता की गाड़ी का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया है। फरार होने के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ी से कुछ दूरी पर एक अन्य राजनीतिक दल का पोस्टर भी गिरा दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो नकाबपोश दिख रहे हैं। भाजपा नेता सी.डी. शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बताया जाता है कि जगदेव नगर गली नंबर सात में बीजेपी नेता सीडी शर्मा का घर है। वहां उनकी गाड़ी पार्क थी। बीती रात उपद्रवियों ने उनके गेल में प्रवेश कर गाड़ी का तोड़ दिया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रभारी चंद्र देव शर्मा ने बताया कि अगले दिन सुबह करीब 7 बजे जब वे अपने घर से पटना जाने के लिए निकले, तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी का पिछला शीशा फूटा हुआ है और गाड़ी के आगे एक अन्य पार्टी का पोस्टर गिरा हुआ है। पोस्टर पर चार नेताओं के नाम भी अंकित थे। घटना के बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें देर रात करीब 1 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति पूरी तरह मुंह ढककर आए। उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़ा और पोस्टर रखकर वहां से भाग निकले।