पटना : बुधवार को पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, पुलिसिया कार्रवाई में अनंत सिंह के कई समर्थक दोषी पाए गए हैं। पुलिस ने नियम कानून की अनदेखी करते हुए अनंत सिंह की रिहाई की खुशी में जश्न मनाने का आरोप लगाते हुए 17 समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
मालूम हो कि पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पिछले 5 साल से आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थे। लेकिन, पुख्ता साबुत नहीं मिलने के कारण से बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया था। अनंत सिंह की रिहाई की खबर आते ही समर्थकों में खुशी का माहौल हो गया. बड़े-बड़े नेता सहित सैकड़ों समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। लेकिन, जश्न मनाना समर्थकों को भारी पड़ गया।
बता दें कि, 24 जून 2015 को अनंत सिंह के घर से एके-47 सहित कई हथियार, गोली और बुलेट प्रुफ जैकेट आदि बरामद हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह 15 दिनों के लिए जेल से बहार आये थे। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं शुरू हो गई थी। आनंद मोहन की रिहाई से भी अनंत सिंह की रिहाई को जोड़ाकर कहा जा रहा था कि अनंत सिंह को भी जेल से बाहर लाया जाएगा।
अब आजादी के दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त यानी बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दिया। और वो जेल से बहार आ गए। जेल से बहार आने के बाद जब मीडिया ने उनसे बाहर आने के बाद सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि वो पहले बड़हिया स्थित महारानी मंदिर जाएंगे। उसके बाद अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे।