पटना : बिहार के छोटे सरकार और मोकामा के चर्चित बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जेल से 15 दिनो के लिए पैरोल पर बहार आ रहे हैं। अनंत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने का हवाला देकर जेल अधीक्षक से 15 दिनो की पैरोल मांगी थी। जिसके बाद से उनके बाहर आने की खूब चर्चा हो रही थी। अनंत सिंह के समर्थक उनके बाहर आने की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब वो घडी समाप्त हो गई है क्यूंकि कोर्ट ने अनंत सिंह का पैरोल पर उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। वो कभी भी जेल से बाहर आ सकते हैं।
मालूम ही कि अनंत सिंह उर्फ़ छोटे सरकार पैतृत आवास लदमा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलाने के बाद उनको दोषी करार करते हुए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। सजा दो साल से अधिक होने के कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हो गई थी। जिसके बाद मोकामा उपचुनाव में उपचुनाव कराया गया था और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को RJD ने अपना उम्मीदवार बनाया था। नीलम देवी चुनाव जीतकर सदन पहुंची थी लेकिन, बिहार में एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्होंने अचानक पाला बदलते हुए सत्तापक्ष के साथ आकर बैठ गई थीं। जिसके बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि नीलम देवी के पाला बदलने से उनके पति अनंत सिंह को इसका लाभ मिल सकता है।