पटना : मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह पर आज यानि कि बुधवार को मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में जमकर फायरिंग हुई। सोनू-मोनू गैंग ने उनपर जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद से पूरा नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इसी दौरान नौरंगा जलालपुर गांव में आम लोगों से मिली कुछ शिकायतों के निराकरण को लेकर वे वहां पहुंचे थे। ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। 50-60 राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद से ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन हुआ है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट