पटना : राजद के साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बाहुवली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने तीखा हमला किया है। तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यदि तेजस्वी नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं तो वो खुद घोलटू भतीजा है जो सत्ता हासिल करने के लिए बार-बार घुलटकर चले जाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में टाइड मुख्यमंत्री और रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। तो आपके पिता जी लालू प्रसाद यादव उनको क्यूँ बुला रहे हैं।
दरअसल, एक कार्यक्रम में शामिल होने छपरा पहुंचे पूर्व सांसद बाहुवली नेता आनंद मोहन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं तो वो क्या घोलटू भतीजा है? जो घुलटकर उनके साथ आ जाते हैं और आने की चाहत रखते हैं। बोलने का अधिकार है तो इसका मतलब ये तो नहीं कि कोई भी कुछ बोल दे।
आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में टाइड मुख्यमंत्री और रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। तो फिर आप पिताजी लालू प्रसाद यादव उनको क्यों बुला रहे हैं। वो क्यों कहते हैं कि नीतीश के लिए दरवाजा खुला हुआ है। नीतीश जी तो आपके पास अर्जी देने नहीं गये हैं। महागठबंधन के शीर्ष नेता ही उनको बुला रहे हैं। लालू यादव के लहजे में ही आनंद मोहन ने कहा कि अकलोल-बकलोल बेटों को सत्ता और राजनीतिक शक्ति के बल पर थोप कर असली परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं लालू यादव।