पटना : अमूल ने देशभर में दूध के प्रति लीटर एक रूपया दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल अमूल दूध का रेट घटाकर आम लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है। रेट कम होने के बाद अब अमूल गोल्ड का एक लीटर दूध 66 के बजाए 65 रुपए में मिलेगी, वहीं अमूल टी स्पेशल दूध 62 की जगह 61 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा जबकि अमूल ताजा 54 रुपए प्रति लीटर की जगह 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
अमूल दूध की कीमतों में लगातार इजाफा के बाद देखादेखी दूसरी कंपनियों ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए थे, लेकिन अब अमूल दूध का रेट कम होने के बाद अन्य कंपनियों पर भी दूध का दाम कम करने का दबाव बढ़ेगा।