पटना : नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमित शाह को लेकर खेद प्रकट करते हुए कहा कि पीएम के बाद सबसे पावरफुल नेता हैं, गृह मंत्री जी बावजूद उनके पास सही आंकड़े नहीं हैं, कुछ पढ़ लिखकर आते नहीं हैं, केवल लालू जी को कोसते हैं और जंगलराज कहते हैं। बिहार की जनता तैयार है, सबक सिखाएगी इसबार।
तेजश्वी यादव ने आज यानी कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचित की, इस दौरान वे बीजेपी और अमित शाह पर खूब बोले उन्होंने कहा कि आप सबको पता है कि चुनाव होने जा रहा है। कब होगा, नहीं होगा वो बीजेपी के हाथ में है। लेकिन बिहार की जनता इनलोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। अमित शाह बिहार आये भारत के गृह मंत्री हैं, पीएम के बाद सबसे पावरफुल नेता हैं। बाबजूद उनके पास सही आंकड़े नहीं हैं। केवल लालू जी को कोसते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि अमित शाह जंगलराज के बारे में कहते हैं। एनसीआरबी गृह मंत्रालय के अंतर्गत ही आता है। लेकिन फिर भी बिहार आकर जंगलराज की बात करते हैं। काम से काम सही आकड़ा तो लेकर बिहार आएं, ऐसे ही पढ़े-लिखे बिना आ जाते हैं। वहीँ, तेजश्वी यादव ने मीडिया के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि….
11 सालों में गुजरात को कितना मिला और बिहार को कितना मिला?
20 सालों में पलायन रोकने के लिए डबल इंजन की सरकार ने क्या किया?
बिहार को कितना केंद्रीय विद्यालय दिया?
बिहार के कितने लोगों को रोजगार दिया?
कितने चीनी मिल चालू किए गए?
20 सालों में बाढ़ नियंत्रण के लिए क्या किया?
कितने उद्योग-धंधे लाए?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, जानकी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 70-80 करोड़ हमने दिया अपने साइन से। लेकिन अमित शाह कह रहे हैं कि मंदिर बनबायेंगे बना हुआ मंदिर बनायेंगे। ये लोग झूठ बोलते हैं। जो 20 साल में कुछ नहीं किया वो आगे भी नहीं करेंगे, केवल ठगेंगे। वहीँ परिवारवाद को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार कैबिनेट में 50% से ज्यादा परिवारवाद वाले लोग हैं और हमलोग पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। अमित शाह को खुली चुनौती देते हुए तेजस्वी ने कहा कि “जहां बहस के लिए बुलाइएगा आएंगे, झूठ बोलना और बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करना छोड़िए।