बिहार में अब बस दो माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इसी चुनावी गहमागहमी के बीच कल 7 अगस्त गुरुवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह पटना आ पधार रहे हैं। गृहमंत्री कल रात करीब 9 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वे रात में बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। राजधानी पटना में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शुक्रवार 8 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी रवाना हो जायेंगे जहां वे पुनौराधाम में बनने वाले माता सीता के भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश और देश के कई साधु—संत इस भूमि पूजन तथा शिलान्यास में भाग लेंगे।
8 अगस्त को शिलान्यास, नीतीश भी रहेंगे मौजूद
भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई मंत्री तथा साधु—संत भाग लेंगे। अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा को पुनौराधाम मंदिर का वास्तु डिजाइन तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। डिजाइन बनकर तैयार है। बिहार के पर्यटन मंत्री ने बताया कि सीता मंदिर की ऊंचाई अयोध्या मंदिर से 5 फीट कम रखी गई है। गृहमंत्री मुख्य मंदिर के गर्भ गृह का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी होगा।
पुनौराधाम में निकली रथयात्रा, लोगों दिये अक्षत
इधर पुनौराधाम में इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह भूमि पूजन कार्यक्रम सीतामढ़ी के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। गृह मंत्री के आगमन और मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के भव्य कार्यक्रम को लेकर विधायक मिथिलेश कुमार ने लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए रथ पर सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान आम—अवाम ने उन्हें अक्षत (चावल) प्रदान किए। रथों को रवाना करने के बाद विधायक की माता ने भी श्रद्धालुओं को अक्षत प्रदान कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। माता सीता के मंदिर के निर्माण को लेकर जिलेभर में भक्तों के बीच भारी उत्साह है।