भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह से हाल में एक फोन कॉल के जरिये 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उन्हें हत्या की धमकी भी दी गई थी। इस संबंध में एक्ट्रेस ने दानापुर थाने में एक मामला दर्ज कराया था। अब पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए रंगदारी मांगने वाले कुंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पटना पुलिस ने आरा शहर के नवादा थाना के कोपिरा गांव से दबोचा है। गिरफ्तार कुंदन सिंह रणवीर सेना के सर्वेसर्वा रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है और वह पहले भी जेल जा चुका है।
कॉल डिटेल के आधार पर आरा से पकड़ाया
जानकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान पटना पुलिस ने पाया कि जिस नंबर से फोन आया था, वह भोजपुर जिले के कतरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। कॉल डिटेल के आधार पर उसकी लोकेशन तय की गई फिर पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। पुलिस ने उसे शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने रंगदारी या हत्या की धमकी के मामले से पूरी तरह अनभिज्ञता जताई।
बरमेश्वर मुखिया का पोता है कुंदन सिंह
दानापुर एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुंदन कुमार सिंह ने ही अक्षरा सिंह को फोन किया था, यह तो पुष्टि हो गई है। लेकिन अभी तक रंगदारी मांगने का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस कुंदन से आगे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार सिंह का रणवीर सेना से भी कनेक्शन निकला है। वह कभी रणवीर सेना के चीफ रहे बरमेश्वर मुखिया का पोता है। उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। इस सबको देखते हुए पुलिस कोई चांस नहीं लेना चाह रही और उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी रंगदारी मामले में नहीं की है।
बीते दिन अक्षरा ने दर्ज कराई थी शिकायत
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दो दिन पहले दानापुर थाने में आवेदन देकर 11 नवंबर की देर रात उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल कर गाली गलौज करने और 50 लाख की रंगदारी डिमांड करते हुए जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि जिस नंबर से कॉल आया था, वह कुंदन सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। आगे जांच की गई तो अक्षरा से रंगदारी मांगे जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला।