लोकसभा चुनावों के बीच बिहार में एके-47 की बरामदगी से हड़कंप मच गया है। समूचे बिहार, खासकर गंगा पार के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। जगह—जगह चेकिंग कर आने जाने वालों पर नजर रखने की कवायद हो रही है। एके-47 की बरामदगी मुजफ्फरपुर और वैशाली की सीमा वाले इलाके से की गई। बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस को संयुक्त छापेमारी में यह सफलता प्राप्त हुई।
एसटीएफ ने तीन को दबोचा
जानकारी के अनुसार एसटीएफ और पुलिस की टीम ने अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर तीन से ज्यादा अपराधियों को दबोचा। इनके पास से एसटीएफ को एके—47 के अलावा कई राउंड कारतूस भी बरामद हुए। इनका संबंध तीन लाख के ईनामी गैंगस्टर छोटू राणा गैंग से बताया जाता है। ये लोग अत्याधुनिक असलहे असम और नगालैंड से पार्ट-पार्ट में मंगवाकर हथियारों के पूर्जे जोड़कर उसे असेंबल कर प्रयोग में लाते थे। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इनका इस्तेमाल चुनाव में करने की तो मंशा नहीं थी।