किशनगंज : शिक्षा-परीक्षा के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का भी समर्थन मिला है। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने कहा कि हम लोग भी चाहते हैं कि 70वीं BPSC पिटी की परीक्षा रद्द हो। वहीँ, उन्होंने कहा कि आमरण अनशन के दौरान जो थप्पड़ चलाया गया है वो प्रशांत किशोर पर नहीं बल्कि, लोकतंत्र को थप्पड़ मारी गई है। सभी को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है, बावजूद पुलिस अनशन करने से रोकती है ये ठीक नहीं है।
थप्पड़ PK को नहीं लोकतंत्र को मारा गया
पत्रकारों से बातचित करते हुए किशनगंज में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है। अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है। यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है। इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा। हमलोग अभियर्थियों के साथ खड़े हैं, हमलोगों की भी चाहत है कि 70 बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा से आयोजित हो।
हमलोग भी चाहते हैं कि 70BPSC PT परीक्षा दोबारा हो
वहीँ, उन्होंने प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है। सरकार गंगा जल से धुली हुई है क्या? आगे उन्होंने कहा कि बीपीएससी चेयरमैन पर तो पहले से कई आरोप लगे हुए है। सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएग। उन्होंने कहा कि हमलोग बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के साथ खड़े हैं. हमलोग भी चाहते हैं कि 70 बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा से आयोजित हो।