नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी टोला चतरो के वार्ड संख्या- 8 में विधवा रीना देवी के घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई है।अगलगी की घटना में घर, गौशाला, 5 क्विंटल गेहूं एवं खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद आग की लहरें धीरे-धीरे बढ़ती गई।
आग की सूचना पर गांव के ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तत्पश्चात अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम धमनी के चतरो गांव पहुंचकर घर एवं गौशाला में लगी भीषण आग पर काबू पाया। पीड़ित रीना देवी की बेटी सिंकु कुमारी के द्वारा अग्निशमन विभाग रजौली को क्षति पूर्ति के लिए आवेदन दिया गया है।
इस संबंध में अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशाम पदाधिकारी राम अवध सिंह ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव के टोला चतरो में विधवा रीना देवी के घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से घर एवं गौशाला में आग लग गई थी। ग्रामीणों के द्वारा तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की एक बड़ी अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
अग्निशाम पदाधिकारी ने बताया कि अगलगी की घटना में क्षति पूर्ति के लिए आवदेन प्राप्त हुआ है। अग्निकांड में किसी व्यक्ति एवं जानवर का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम में प्रधान अग्निक राम अयोध्या प्रसाद सिन्हा, अमर कुमार, पप्पू कुमार राम, शमसेर अंसारी तथा गृह रक्षक चालक कपिल प्रसाद के साथ फायर ब्रिगेड की टीम की कई कर्मी मौजूद थे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट