लालू यादव परिवार का अंदरूनी कलह अब पूरी तरह खुल कर सामने आ गया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार छोड़ने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद संजय यादव और रमीज नेमत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस विवाद में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव का नाम भी सामने आया है। रोहिणी ने कहा कि उनके साथ क्या हुआ ये तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी अच्छे बता सकते हैं। कहा जा रहा है कि रोहिणी के साथ दुर्व्यवहार न केवल तेजस्वी ने किया, बल्कि उनकी पत्नी राजश्री ने भी रोहिणी को जमकर भद्दी गालियां दी थी।
तेजस्वी की पत्नी से पूछिए क्या हुआ
रोहिणी ने अपने ताजा सोशल मीडिया संदेश में आरोप लगाया कि तेजस्वी और उनके करीबियों ने परिवार और पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रिश्तों को तोड़ा-फोड़ा है और इसका असर सीधे परिवार के दूसरे सदस्यों पर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी और उनकी पत्नी रेचल से पूछिए कि असल में समस्या कहां से शुरू हुई और परिवार के टूटने की वजह क्या है’। रोहिणी ने अपनी बात भावनात्मक अंदाज़ में सामने रखते हुए कहा कि पिता के जीवन को बचाने के लिए उन्होंने अपनी किडनी दान की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें गालियां, आरोप और अपमान झेलना पड़ा।
इधर परिवार के करीबी सूत्रों ने भी बताया कि शादी के बाद से ही तेजस्वी यादव परिवार से दूर होने लगे और बाहरी लोगों पर ज्यादा भरोसा करने लगे। रोहिणी ने इसे पूरे विवाद की जड़ करार दिया और इसके लिए राजश्री यादव को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया। रोहिणी को लगता है कि राजश्री की वजह से तेजस्वी यादव परिवार से दूर हो गए। लालू यादव के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, चुनाव नतीजे के बाद लालू यादव के घर में उदासी थी। 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पूरा परिवार इकट्ठा था। खुद लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री, रोहिणी आचार्य, रागिनी यादव और राजलक्ष्मी आदि उसी घर में मौजूद थे।
इस पारिवारिक बैठक के दौरान चुनाव में मिली करारी हार पर बात शुरू हुई और संजय यादव पर पहुंच गई। संजय यादव पर सवाल खड़ा करते हुए कहा गया कि जो लोग पार्टी को अपने हिसाब से चला रहे थे, सारे फ़ैसले ले रहे थे उन्हें हार की भी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। इसपर तेजस्वी यादव भड़क गए। रोहिणी ने तेजस्वी से कहा, ‘जब कोई संजय यादव पर सवाल उठाता है तो तुम इसे पर्सनली क्यों लेते हो?’ ये सुनकर तेजस्वी यादव आग बबूला हो गए। इसके बाद गरमागरम बहस हुई और रोहिणी लालू का घर छोड़ दिल्ली चली गईं। रोहिणी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी, उनकी पत्नी रेचल, संजय यादव और रमीज ने मिलकर उन्हें अपमानित किया और उनसे उनका मायका छुड़वाया। रोते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मां-बाप और बहनों को छोड़कर जाना पड़ा और लालू-राबड़ी की इस बेटी को ‘अनाथ’ बना दिया गया है। रोहिणी ने कहा, “आप हर सवाल का जवाब तेजस्वी, उनकी पत्नी रेचल और संजय, रमीज से पूछिए… उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है क्योंकि उन लोगों को कोई रिस्पॉन्सबिलिटी नहीं लेनी है।”