आज सोशल साईट पर कुछ अनोखा देखने को मिला
आज सोशल साईट पर कुछ अनोखा देखने को मिला, जिसको देख कर एक बार तो आँखों को भरोशा भी नहीं हुआ की ये सच भी हो सकता है. पर आज के युग में कहते है न कुछ भी हो सकता हैं. इंस्टाग्राम पर अमेज़न का एक अनोखा विज्ञापन देखा गया है. इसमें एक भैंस दिखाई दे रही है, और इसके नीचे की ओर ‘Shop Now’ लिखा है. इस विज्ञापन को देखकर किसी का भी सिर घुम जाएगा.
सालों पहले विज्ञापन का जरिया टीवी या रेडियो हुआ करते थे. लेकिन इंटरनेट के आने से अब हर सोशल मीडिया, हर वेब पेज पर आपको ऐड दिखाई दे जाते हैं. कुछ विज्ञापन तो कई बार हमारे काम आ जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर सिर घुम जाता है. ऐसा ही कुछ आपके साथ भी कभी न कभी हुआ होगा. इस बीच इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करने के दौरान एक अमेज़न का विज्ञापन दिखाई देता है, जब पहली नज़र पड़ती है तो आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो सकता है?
read also:https://swatvasamachar.com/news/children-faint-class-education-department/
अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है
इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है. इस विज्ञापन के पेज पर Shop now के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है. जब इसपर क्लिक किया गया तो एक पेज खुलता है.
डिस्क्रिप्शन को देख असल कहानी समझ में आई
पेज खुलने पर आपकी नज़र कीमत पर जाती है तो यहां दाम 3,899 रुपये लिखा हुआ है. कीमत देखकर एक बार फिर से शॉक लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन जब आप इसके डिस्क्रिप्शन को देखते हैं तो इसकी असल कहानी समझ में आती है.
ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है. यानी कि मैट का है. पता चलता है कि ये 5 फीट का रबट मैट है जिसका दाम 3,899 रुपये रुपये बताया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया गया है कि ये कीमत 62% की छूट के बाद की है. इसके अलावा विज्ञापन पर इसकी रेटिंग भी 5 स्टार दिखाई गई है.