नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र के थाली-गोविन्दपुर पथ पर माधोपुर गांव के पास स्कार्पियो के गड्ढे में पलटने से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना में दो जख्मियों में से एक को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि चन्दन राजवंशी, जितेंद्र राजवंशी व राजो पासवान स्कार्पियो से किसी काम से फतेहपुर जा रहे थे। माधोपुर तीखी मोड़ के पास अनियंत्रित स्कार्पियो गड्ढे में पलटी मार दिया। घटना में चन्दन राजवंशी की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि जितेंद्र जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है।
गश्त में रही थाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जबकि जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बावत थाने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।