घर में बहन की शादी थी। चारों तरफ लोग भाग-दौड़ कर शादी का काम कर रहे थे। बच्चे—बूढ़े सभी उमंग और उत्साह से लबरेज थे। एक-एक कर शादी की सारी रस्में पूरी की जा रही थीं। शादी को लेकर घर के साथ—साथ पूरे गांव में भी खुशी का माहौल था। लेकिन यह खुशी का माहौल कुछ ही देर में मातम में बदल गया। शादी की पूजा के लिए दही लाने गए दुल्हन के दो भाई- और एक भतीजे की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत की खबर आते ही कोहराम मच गया। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। एक पल में शादी की खुशी मातम में बदल गई। यह दर्दनाक घटना हाजीपुर जिले के महनार रोड चांदपुरा शिव मंदिर के पास पेश आया।
शादी से पहले दर्दनाक सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार महनार रोड चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा शिव मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 युवकों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लालमोहन भगत के बेटे रंजन कुमार और अवधेश भगत के बेटे राजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल सोनू कुमार जो राजीव कुमार का भाई है, उसकी भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने की खबर है।
दही लाने बाइक से जा रहे थे तीनों
बताया जाता है कि सोनू कुमार की बहन की शादी सोमवार को होने वाली थी। मटकोर एवं भूईया बाबा की पूजा के लिए सोनू अपने साथ दो युवकों को लेकर बाइक से दही लाने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने रंजन कुमार और राजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सोनू का इलाज किया जा रहा है। इसके बाद घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई। परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के चाचा टुनटुन पासवान ने बताया कि घर में शादी को लेकर मटकोर पूजा हो रही थी। उसी पूजा के लिए दही लेने के लिए तीनों बाइक पर मार्केट गए थे। इसी दौरान भारी वाहन ने धक्का मार दिया और वे तीनों जमीन पर गिर गए। तीनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने जांच के बाद रंजन कुमार और राजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाद में इलाज के दौरान तीसरे युवक की भी मौत हो गई